निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

3897 ..मै क्यों अपना कुत्ता ठीक करूं वो अपना कुत्ता ठीक करे

 सादर अभिवादन

भाई कुलदीप जी कोई
मीटिंग मे शिमला गए है
आज छुट-पुट रचनाएं देखिए

कोई बहाना चलो खोंजे, मधुमास की
वापसी में है, बहुत देर अभी, इक
अहसास जो भर जाए रिक्त
ह्रदय में हरित स्पर्श,
फिर है मुझे
तेरी
आँखों में कोई तलाश,






जिन्दगी जीने के लिए
हम सफर ऐसा हो
जब कोई समस्या आए
उसमें उसे  हल करने की क्षमता हो |
वह सक्षम हो इतना कि
सीधी राह खोज पाए




घर की दीवारों से टकराते विचार
वे पहचानने से इंकार करती हैं
आँगन भी बुझा-बुझा-सा रहता है!
मैंने कब उससे
अपनी कमाई का हिसाब माँगा है?




इतना सोचते विचारते हम उसके पास तक आ गये थें । तो हमने कहा रिस्क ले लेते है 
अबआंटी की ऊमर मे आ कर आंटीगीरी तो की ही जा सकती है ।

तो उसे बताने के लिए उसके पास तक गयें कि धीरे से बोल दूंगी ताकि कोई और ना सुने । 
अपने कान से इयरफोन भी निकाल दिया ताकि बातचीत कान बंद होने के कारण तेज से ना हो 
और वो धन्यवाद कहे तो मै मुस्कराहट के साथ जवाब भी दे दूं । 
उसे ना लगे कि नौकरानी है तो मैने भाव ना दिया ।

उसके पास गयी और धीरे से कहा अपना कुर्ता ठीक कर लो । 
उसने मेरी तरफ देखा नाक सिकोड़े , भौवे ऊपर कर बुरा सा मुँह बनाते बोली  " 
मै क्यों अपना कुत्ता ठीक करूं वो अपना कुत्ता ठीक करे । 
उनका कुत्ता ज्यादा भौक रहा था । वो टहल रहे थें आगे क्यों नही गये

आज बस
कल फिर
सादर

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर सराहनीय संकलन आदरणीय दीदी।
    मंच पर स्थान देने हेतु हार्दिक आभार।
    सादर

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...