निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 18 मार्च 2018

975.....हिन्दू नववर्ष का प्रथम दिवस

सादर अभिवादन..
आज वर्ष प्रतिपदा है


हिन्दू नववर्ष का प्रथम दिवस
आहा..नया साल आ गया

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 'वर्ष प्रतिपदा' कहलाती है। 
इस दिन से ही नया वर्ष प्रारंभ होता है। 
कहा जाता है कि इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि का निर्माण किया था। इसमें मुख्यतया ब्रह्माजी और उनके द्वारा निर्मित सृष्टि के प्रमुख देवी-देवताओं, यक्ष-राक्षस, गंधर्व, ऋषि-मुनियों, नदियों, पर्वतों, 
पशु-पक्षियों और कीट-पतंगों का ही नहीं, रोगों और उनके उपचारों तक का भी पूजन किया जाता है। इसी दिन से नया संवत्सर शुंरू होता है। अत इस तिथि को ‘नवसंवत्सर‘ भी कहते हैं। चैत्र ही एक ऐसा महीना है, जिसमें वृक्ष तथा लताएं पल्लवित व पुष्पित होती हैं। 
शुक्ल प्रतिपदा का दिन चंद्रमा की कला का प्रथम दिवस माना जाता है। जीवन का मुख्य आधार वनस्पतियों को सोमरस चंद्रमा ही प्रदान करता है। इसे औषधियों और वनस्पतियों का राजा कहा गया है। 
इसीलिए इस दिन को वर्षारंभ माना जाता है।

मातारानी को नमन करते हुए
आइए देखें पिछले वर्ष में लिखी रचनाएँ....

image not displayed
बूढ़े पीपल की 
नवपत्रों से ढकी 
इतराती शाखों पर
कूकती कोयल की तान
हृदय केे सोये दर्द को जगा गयी
हवाओं की हँसी से बिखरे 
बेरंग पलाश के मुरझाये फूल,

image not displayed
न ही हृदय में आह के स्वर,
न ही भाव में पलते प्रवाह के ज्वर,
निस्तेज पड़ी मुख की आभा,
बुझी सी है वो तेज प्रखर.....

image not displayed
दीप जैसे जले रोशनी के लिए
भाव जैसे मुखर जिंदगी के लिए

पी के स्वयं मैं अंधकार तुझे हमसफ़र
दे रही हूं दुआ उजाले के लिए

फिर मुद्दतों बाद जी चाहता है कि पढ़ें 
तुम्हारा वही आधा - अधूरा ख़त, 
कुछ  लजाए - सकुचाए से 
अल्फ़ाज़, कुछ  नाज़ -
अंदाज़ लिए भीगे 
हुए जज़्बात -
अलमस्त। 

My photo
कभी फ़िकर नहीं करती 
कि कैसी दिखती हूँ मैं
मुझे परवाह है तो इतनी 
कि तुम कैसे देखते हो मुझे
मैं 
रंग और नूर की 
बारात का हिस्सा तो नहीं हूँ 

आगे भी बढ़ूँगी...थमी नहीं हूँ अभी


पहला प्यार...मनोज नौटियाल
विद्यालय से लेकर घर तक ,और घर से विद्यालय आना 
तुम्हे देखने की चाहत का , वही ठौर था वही ठिकाना
मेरे बाल सखाओं की तुम, सबसे पहली भाभी जी थी 
सुलझ नहीं पाया है अब तक , रिश्तों का वो ताना बाना ।।


समझदार हो चला.....अनामिका घटक
कभी समंदर तो कभी दरिया बन के
कभी आग तो कभी शोला बन के

ज़रूरतमंदों ने खूब गले लगाया था मुझे
काम आया हूँ मैं जाने कैसे कैसे उनके
..................
आज काफी बतकही हो गई
इस प्रस्तुति को लेकर
हम लगाएँगे -
हम लगाएँगे  की
रट लगी....आखिर में
विजय श्री उन्हें ही मिली
वे थक-हारकर हमें इज़ाज़त दे दी

यशोदा
सादर..








5 टिप्‍पणियां:

  1. सुप्रभात दी:),
    बहुत सुंदर ज्ञानवर्द्धक भूमिका। नववर्ष का विस्तृत वर्णन अच्छा लगा। सभी रचनाएँ बहुत अच्छी लगी दी। बहुत सुंदर सराहनीय प्रस्तुति आज के संकलन की। मेरी रचना को स्थान देने के लिए अति आभार आपका दी।
    सादर।
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ सभी को।

    जवाब देंहटाएं
  2. सर्वप्रथम नववर्ष तथा नवरात्र पर्व की बहुत बहुत बधाइयाँ
    बहुत ही सुंदर प्रस्तुति। सभी रचनाएँ दिल को छूती हुई ।
    मेरी रचना को शामिल करने के लिए तहेदिल से शुक्रिया दी

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुंदर प्रस्तुति
    नववर्ष तथा नवरात्र पर्व की बहुत बहुत बधाइयाँ

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी प्रस्तुति
    नवसंवत्‍सर की सबको हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन प्रस्तुतिकरण उम्दा लिंक संकलन
    नववर्ष एवं नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं.....

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...