सादर अभिवादन...
कल का अंक देखा..
पसंद आया...सोचता हूँ नतीजा
अच्छा ही मिलेगा..गर ये सफल हो गया..
और यह सफल तभी होगा
जब हमारे पाठक इसमें सहभागी बनेंगे..
भाई कुलदीप 15 मई तक अवकाश पर हैं
पिताश्री को भूल तो नहीं सकते
और भूलने का प्रयास भी व्यर्थ है..
मन को हलका करने के लिए लिखना - पढ़ना ज़रूरी है...
देखे आज की पसंदीदा रचनाएँ....
आज पहली बार..
मंज़िल तो वही है वहीं है
पहुँचने की राह बदलनी बाकी है
देखना है यहाँ सांसें कितनी बचीं
कुछ और दूर चलना बाकी है ।
जो कुछ टूटा फूटा बिखरा हुआ सा था
वो सभी तो मेरा अपना था, किसे
स्वीकार करें और किसे त्याग
करें, कहाँ मिलता है इस
दुनिया में मन वांछित
सुख। हमने भी
रफ़ू करके
जीना
सीख लिया
मुझसे ये मुखौटा न पहना गया
असली नकली चेहरे न पहचाना गया
दुःख के दिन जब भी मेरे सामने आये
तनहा छोड़ के चले गए उनसे रुका न गया
प्रेम करना
ईमानदार हो जाना है
यथार्थ से स्वप्न तक ..समष्टि तक
फैल जाना है
त्रिकाल तक
विलीन कर लेना है
ठूँठ होना
आसान नहीं होता
सतत् दोहन से
गुजरना होता है पेड़ को
ठूँठ होने के लिए
सत्ता..........रवीन्द्र सिंह यादव
जनतंत्र में
कोई राजा नहीं
कोई मसीहा नहीं
कोई महाराजा नहीं
बताने आ रहा हूँ मैं,
सुख -चैन से सो रही सत्ता
जगाने आ रहा हूँ मैं।
मौन संवाद....कमला सिंह 'ज़ीनत'
उम्मीद का घोडा़
जब घायल होता है
सवार के मन में
खोट उतर आता है
घोडा़ लाख घायल हो
दौड़ जारी रखना ही चाहिये उसे
बिकाऊ....ओंकार केडिया
कभी कोई ख़रीददार आएगा,
उसकी ऐसी क़ीमत लगाएगा,
जैसी उसने सोची न होगी,
जो डाल देगी उसे दुविधा में,
तोड़ देगी उसका संकल्प.
समझे कि नहीं...डॉ. सुशील जोशी
उसको इतना उतावला देख
कर मैं धीरे से मुस्कुराया
उसकी तरफ जाकर
उसके कान में फुसफुसाया
पचास साल लगे हैं
इन बालों को
सफेद करवाने में
तुझे क्या मजा
आ रहा है
इनको एक हफ्ते में
काले करवाने में
मेरी की गई मेहनत
पर पानी फिरवाने में
दें इज़ाज़त दिग्विजय को
सादर
शुभ प्रभात
जवाब देंहटाएंवाह..बेहतरीन
आभार
सादर
Super Poems
जवाब देंहटाएंPlease Vsit My Blog...
http://rahulhindiblog.blogspot.in/?m=1
Thank you
ढ़ेरों आशीष के संग आभार
जवाब देंहटाएंसार्थक !संकलन ,आभार।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्र्स्तुति। आभार दिग्विजय जी 'उलूक' के सफेद बालों पर नजरे इनायत के लिये ।
जवाब देंहटाएंरचनाकारों एवं पाठकों को सृजन के विविध रंग -रूपों का रसास्वादन कराती यह प्रस्तुति पठनीय और प्रसंशनीय है। बधाई।
जवाब देंहटाएंबढ़िया लिंक्स. मेरी रचना शामिल करने के लिए शुक्रिया
जवाब देंहटाएं