निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 30 मई 2025

4504... अब जाना चाहता हूँ...

शुक्रवारीय अंक में 
आप सभी का हार्दिक अभिनंदन।
--------
आओ साथ मेरे
बढ़ते तापमान से 
न घबराओ,
 दया,ममता,परोपकार
के अभाव से झुलसती,बंजर होती
 धरती पर
आओ न मिलकर
अपना स्नेह युक्त स्वेद बहाये,
ढेरों क्यारियां बनाये 
बारिश के पहले
बोये प्रेम के असंख्य बीज,
इनसे फूटने वाले प्रेम के 
पुष्प ही
ही आख़िरी आस है
ठूँठ,उदास,जलती धरती की
ज़हरीली होती हवाओं में
स्नेह सुगंध भर
नवजीवन प्रदान करने के लिए।
-----------
आज की रचनाएँ-

जब मैं हँसूंगा, तो कौन कहेगा,
अब बस भी करो,
मुझे दिखता कम है ,
पर इतना तो मैं जानती हूँ,
कि तुम हँस नहीं रहे 
हँसने का नाटक कर रहे हो.



मृत्यु    का    बादल    घनेरा   ?    ध्यान    धरो    और    जानो
हर    क्षण     के     दो    पहलू     इन्हें    पहचानों  
अंतर     में      ही      है     उत्तर     छिपे  ,
तुम्हारे    मा  !    विषाद      में      सजल    नेत्रों    में
सबकुछ      शुध्द     मोती     सा     स्पष्ट     है  
इसे     कहने      की     जरुरत    नहीं  ,   साथ   अनंतर   है ।




नौशेरवां को झोपड़ी वाली जमीन की जरूरत थी क्योंकि उसका महल चौरस नहीं बन पा रहा था। बादशाह ने बुजुर्ग महिला को बुलाया और कहा कि वह जमीन की कीमत ले ले और वह जमीन उसे दे दे। महिला ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया। कुछ दिन बाद बादशाह ने उसे फिर बुलाया और कहा कि वह जमीन उसे दे दे और उसकी जगह वह एक बहुत बढ़िया मकान बनाकर वह उसे दे देगा। 



सुख-दुःख
धैर्य और लालच सब 
साथ ले जाना चाहता हूँ। 

पतझड़ में 
झड़ते पत्तों की तरह 
उड़ जाना चाहता हूँ। 



 

--------
आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।
----------

6 टिप्‍पणियां:

  1. धैर्य और लालच सब
    साथ ले जाना चाहता हूँ।
    सुंदर अंक
    वंदन

    जवाब देंहटाएं
  2. धन्यवाद आज की प्रस्तुति में सम्मिलित करने के लिए । हमेशा की तरह एक सुंदर सार्थक अंक हर दिन ऐसी सुंदर रचनाओं की कड़ियों से हम सबको जोड़े रखने के लिए पाँच लिंकों का आनंद मंच का सस्नेह हार्दिक अभिनंदन व प्रणाम ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन प्रस्तुति सभी लिंक उम्दा एवं पठनीय ।

    आओ न मिलकर
    अपना स्नेह युक्त स्वेद बहाये,
    ढेरों क्यारियां बनाये
    बारिश के पहले
    बोये प्रेम के असंख्य बीज,
    सारगर्भित एवं सार्थक भूमिका

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही शानदार रचनाएं। चयनित रचनाकारों को हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...