निवेदन।


फ़ॉलोअर

गुरुवार, 8 मई 2025

4482...भारतीय सेना के शौर्य को सलाम!

सादर अभिवादन।

अंततः भारत ने 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सात मई 2025(रात्रि) के आरंभिक घंटे में ही पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हवाई हमला करके सिंदूरी रंग बिखेर दिया।

भारतीय सेना के शौर्य को सलाम! श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता। यह संपूर्ण भारत की ओर से आतंकवाद को सक्षम और सख़्त जवाब है। 

जय हिंद!    

गुरुवारीय अंक में पढ़िए पाँच पसंदीदा रचनाएँ-

दोहे "घर में घुसकर ध्वस्त" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

दहशत के अड्डे किये, घर में घुसकर ध्वस्त।

आतंकी आकाओं के, हुए हौसले पस्त।3।

--

भारत देना जानता, खुद माकूल जवाब।

निर्दोषों के खून का, करता साफ हिसाब।4।

*****

ऑपरेशन सिंदूर

मुँह की खाना नहीं छोड़ता तू आदत,

हरबार, करता है खुद की फ़जीहत,

हम शास्त्र के साथ शस्त्रवेता हैं जान,

रक्त का जबाब रक्त जानते हैं मान।

*****

युद्ध

अटूट भरोसा है भारतीय सेना पर

शौर्य और वीरता के चर्चे सुने

देखी उनकी दरियादिली

बन सहायक अन्य देशों के

शांति सेना में बहादुरी के परचम लहराते

निश्चिंत है हर भारतीय

युद्ध सीमा पर लड़ा जाएगा

*****

इसके पहले कि ऊँट तम्बू हथियाए

पर ऊँट कहां रुकने वाला था! उसकी मांग बढ़ती गई और धीरे-धीरे उसने अपने अगले पैर, फिर धड़ और फिर पूरा शरीर ही तम्बू के अंदर कर लिया! उसके अंदर आ जाने से तम्बू पूरा भर गया और उस आदमी के लिए ही जगह नहीं बची! ऐसा देख ऊँट ने उस आदमी यानी अपने मालिक से कहा कि इसमें हम दोनों के लिए जगह नहीं बची है, इसलिए तुम्हें बाहर निकल जाना चाहिए!

*****

पाकिस्तान ने अब भी समझदारी नहीं दिखाई, तो तबाह हो जाएगा

ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों के बारे में केंद्र सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, निम्नलिखित स्थानों पर हमला किया गया:

सियालकोट में सरजाल कैंप-मार्च 2025 में चार जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले आतंकवादियों ने इसी कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। सियालकोट-पठानकोट वायुसेना बेस कैंप पर हमले की योजना इसी आतंकवादी शिविर में बनाई गई थी और उसे अंजाम दिया गया था।

*****

फिर मिलेंगे।

रवीन्द्र सिंह यादव

 

2 टिप्‍पणियां:

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...