सादर अभिवादन।
अंततः भारत ने 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सात मई 2025(रात्रि) के आरंभिक घंटे में ही पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हवाई हमला करके सिंदूरी रंग बिखेर दिया।
भारतीय सेना के शौर्य को सलाम! श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता। यह संपूर्ण भारत की ओर से आतंकवाद को सक्षम और सख़्त जवाब है।
जय हिंद!
गुरुवारीय अंक में पढ़िए पाँच पसंदीदा रचनाएँ-
दोहे "घर में घुसकर ध्वस्त"
(डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
दहशत के अड्डे किये, घर में घुसकर ध्वस्त।
आतंकी आकाओं के, हुए हौसले पस्त।3।
--
भारत देना जानता, खुद माकूल जवाब।
निर्दोषों के खून का, करता साफ हिसाब।4।
*****
मुँह की
खाना नहीं छोड़ता तू आदत,
हरबार, करता है
खुद की फ़जीहत,
हम शास्त्र
के साथ शस्त्रवेता हैं जान,
रक्त का
जबाब रक्त जानते हैं मान।
*****
अटूट भरोसा है भारतीय सेना पर
शौर्य और वीरता के चर्चे सुने
देखी उनकी दरियादिली
बन सहायक अन्य देशों के
शांति सेना में बहादुरी के परचम लहराते
निश्चिंत है हर भारतीय
युद्ध सीमा पर लड़ा जाएगा
*****
पाकिस्तान
ने अब भी समझदारी नहीं दिखाई, तो तबाह
हो जाएगा
ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों के बारे में केंद्र सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, निम्नलिखित स्थानों पर हमला किया गया:
सियालकोट में सरजाल कैंप-मार्च 2025 में चार जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले आतंकवादियों ने इसी कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। सियालकोट-पठानकोट वायुसेना बेस कैंप पर हमले की योजना इसी आतंकवादी शिविर में बनाई गई थी और उसे अंजाम दिया गया था।
*****
फिर मिलेंगे।
रवीन्द्र सिंह यादव
बेहतरीन अंक
जवाब देंहटाएंआभार
सादर
देर से आने के लिए खेद है, भारतीय सेना के शर्य को सलाम, आभार !
जवाब देंहटाएं