निवेदन।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 31 अगस्त 2020

1872.... हम-क़दम का नया एक सौ तैंतीसवाँ अंक ...उन्मुक्त

स्नेहिल अभिवादन
माह अगस्त का अंतिम विशेषांक
विषय श्रृंखला में आज का शब्द है- 
उन्मुक्त (उड़ान) जिसका अर्थ है स्वतंत्र
उदाहरणार्थ दी गई रचना
आदरणीय मनीष मूंदड़ा 
"मेरा मन अब सीमित संसार में नहीं रह सकता
उसे उडने के लिए एक विस्तृत व्योम चाहिये
एक खुला आसमान
जहाँ का फैलाव असीमित हो
बिलकुल अनंत

आज का शुभारम्भ प्रतिष्ठत रचनाओं से
आदरणीय शिवमंगल सिंह सुमन
पिंजरबद्ध न गा पाएंगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएंगे।

हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएंगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबोरी
कनक-कटोरी की मैदा से,

आदरणीय मीना चोपड़ा
कलम ने उठकर
चुपके से कोरे काग़ज़ से कुछ कहा

और मैं स्याही बनकर बह चली
मधुर स्वछ्न्द गीत गुनगुनाती,
उड़ते पत्तों की नसों में लहलहाती!

न शब्दों का बंधन हो ,न छंदो की बंदिशे
सिर्फ और सिर्फ,’दिल ए जज्बात’ लिखा जाये

चलो फिर कोई कविता ,उन्मुक्त लिखी जाये
अहसासो को उकेर दे, पन्नों पे कुछ ऐसे
ना लय की फ़िक्र हो ,न अलंकार की शर्तें

कुछ रचनाएं ब्लॉग जगत से

आदरणीय पुरुषोत्तम सिन्हा
जागृत सा इक ख्याल और सौ-सौ सवाल.....

हवाओं में उन्मुक्त,
किसी विचरते हुए प॔छी की तरह,
परन्तु, रेखांकित इक परिधि के भीतर,
धूरी के इर्द-गिर्द,
जागृत सा भटकता इक ख्याल!


ठहरा सा ये लम्हा, ये उन्मुक्त से पल,
ठहरा सा है, वो बीता सा कल,
ठहरे से हैं, वो ही बेसब्रियों के पल,
गुजरता नहीं, सुस्त सा ये लम्हा,
जाऊँ किधर, कैद ये कर गया यहाँ....


आसक्त होकर फिर निहारता हूँ मैं 
वो खुला आकाश!
जहाँ....
मुक्त पंख लिए नभ में उड़ते वे उन्मुक्त पंछी,
मानो क्षण भर में पाना चाहते हो वो पूरा आकाश...

रचनाएँ ई-पत्रिका अनहदकृति से

आदरणीय हेमंत राज बलेटिया
नारी ...

वह, उन्मुक्त है;
उसे जीने दो!
युग-युग जलती,
सब कुछ सहती,
काराओं की कैदी,
आशामय तकती आँखे,

आदरणीय सुमन जैन लूथरा
गुरुदक्षिणा .. 
तुम्हें देख उड़ते,
आकाश मे उन्मुक्त,
मैंने भी चाहा सीखना तुमसे,
और,
एकलव्य की तरह,
बैठा ली तुम्हारी प्रतिमा,
अपने मन-आँगन में,
खुद ही सीखती,
तुमसे,
गुर,

आदरणीय मंजु महिमा 
सिरहाने के ख़्वाब.. 
हुड़दंगी ये जादूगर
पल में इधर, पल में उधर,
चपल खरगोश, चतुर बन्दर
और कभी एक योगी सुन्दर!!

फिर उसके रंगों की दुनिया
जिसमें कोई न सीमा-बंधन
रचना का उद्यमी क्रीड़ा-क्षेत्र
उछालें भरता उन्मुक्त मन!!

आदरणीय मधु गुप्ता
कुसूरवार कौन ..... 
बूंदों की पायल बाँधी
रुनझुन थिरके पग, रुनझुन थिरके पग
मोरनियाँ अलमस्त हुईं
हाथों की अंगुलियाँ गोल नचाती
मेघों पर स्नेह लुटाती
भीगे -भीगे पल थे दुर्लभ, लगीं मनाने पर्व उत्सव
पड़ी बदन पर हल्की थपकी, भूल गई सर्वस्व
भूल गई धरा को, उड़ने चली उन्मुक्त गगन पर




नियमित रचनाएँ

आदरणीय साधना वैद
उन्मुक्त है तू अब
खुला हुआ है
विस्तृत आसमान
तेरे सामने
भर ले अपने पंखों में जोश


आदरणीय साधना वैद
तुम उसे उसके हिस्से का
आसमान दे दो !
और उन्मुक्त होकर नाप लेने दो उसे
अपने आसमान का समूचा विस्तार  
उस पर विश्वास तो करो
जहाज के पंछी की तरह
वह स्वयं लौट कर अपने
उसी आशियाने में
ज़रूर वापिस आ जायेगी ! 


आदरणीय आशा सक्सेना
देख कर उन्मुक्त उड़ान भरती चिड़िया की
हुआ अनोखा  एहसास उसे   
पंख फैला कर उड़ने की कला  खुले आसमान में
जागी उन्मुक्त जीवन जीने की चाह अंतस में |
हुआ मोह भंग तोड़ दिए सारे बंधन आसपास के
हाथों के स्वर्ण कंगन उसे लगे अब  हथकड़ियों से
पैरों की पायलें लगने लगी लोहे की  बेड़ियां
यूं तो थी वह रानी स्वयं ही अपने धर की
पर रैन बसेरा लगा अब स्वर्ण पिंजरे सा |

आदरणीय कुसुम कोठारी मैं उन्मुक्त गगन का राही

उज्ज्वल रश्मि मेरी
चंचल हिरणी सी कुलांचे भरती
वन विचरण करती
बन पाखी, द्रुम दल विहंसती
जा सूनी मूंडेरें चढती
झांक आती सबके झरोखे
फूलों से क्रीडा करती,


आदरणीया अनीता सैनी जी
गुजरे छह महीने

इनकी ख़ामोशी में तलाशना शब्द तुम 
मोती की चमक नहीं सीपी की वेदना समझना तुम। 
छह महीने देखते ही देखते एक साल बनेगा 
पड़ता-उठता फिर दौड़ता आएगा यह वर्ष 
इसकी फ़रियाद सुनना तुम।

आदरणीया सुजाता प्रिया जी
उन्मुक्त भाव


हम उन्मुक्त तभी रहेंगे,

जब भाव हमारे हों उन्मुक्त।
सभी जनों का क्लेश हरें हम,
भेद-भाव से होकर मुक्त।
वैर-द्वेष और कलुष रहिए
ऐसा महल सजाइए।
हम सब मिलकर.......


आदरणीय सुबोध सिन्हा जी
एक रात उन्मुक्त कभी

लगाती आ रही चक्कर अनवरत धरती 
युगों-युगों से जो दूरस्थ उस सूरज की,
हो पायी है कब इन चक्करों से उन्मुक्त ? 
बावरी धरती के चक्कर से भी तो इधर 
हुआ नहीं आज तक चाँद बेचारा उन्मुक्त।
धरे धैर्य धुरी पर अपनी सूरज भी उधर 
लगाता जा रहा चक्कर अनवरत हर वक्त।
चाहता है होना कौन भला ऐसे में उन्मुक्त ! ...
-*-*-*-*-*-*-

अपरिहार्य कारणों से एक माह के लिए 

यह विशेषांक मुल्तवी कर रहे हैं
कल आएँगे भाई रवींद्र जी
सादर





12 टिप्‍पणियां:

  1. "स्नेहिल अभिवादन / माह अगस्त का अंतिम विशेषांक" से सुबह-सुबह आग़ाज की ख़ुशी से लेकर "अपरिहार्य कारणों से एक माह के लिए यह विशेषांक मुल्तवी कर रहे हैं " वाली अंजाम की मायूसी के बीच उन्मुक्त विषय की इंद्रधनुषी उन्मुक्त प्रस्तुति के मध्य साँस लेती मेरी भी एक रचना/विचारधारा के लिए आपका आभार ... और सुबह-सुबह का नमन भी ...
    (वैसे आपका ये "मुल्तवी" शब्द मायूस के साथ-साथ मुग़ल काल से लेकर वर्तमान न्यायालयों की अहसास करा गया ...)

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद खूबसूरत प्रस्तुति।सभी रचनाएँ उन्मुक्त भाव से लिखी गई एवं सराहनीय। सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  3. सस्नेहाशीष असीम शुभकामनाओं के संग छोटी बहना..

    अद्धभुत प्रस्तुतीकरण

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह!खूबसूरत प्रस्तुति ।सभी रचनाकारों को हार्दिक अभिनंदन ।

    जवाब देंहटाएं
  5. आज का संकलन उत्कृष्ट रचनाओं के सूत्रों को समेटे हुए ! मेरी दोनों रचनाओं को आपने आज के संकलन में स्थान दिया ! आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रिय सखी यशोदा जी ! सप्रेम वन्दे !

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहद सुंदर रचना प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुंदर सराहनीय प्रस्तुति आदरणीय दी। हमें अच्छा लगता अगर आप हमक़दम सुचारु रुप से रखते।महीने भर बाद इंतज़ार रहेगा। मेरी रचना को स्थान देने हेतु तहे दिल से आभार।
    सादर प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर प्रस्तूति। सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर प्रस्तुति।
    सभी रचनाकारों को बधाई।
    सुंदर विषय पर सार्थक सृजन।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...