निवेदन।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

3318 / छिड़ता युद्ध ........ बिखरता त्रासद

 नमस्कार !  कितनी जल्दी आ जाता है न ये १५ दिन बाद सोमवार  , हैं न ?  अभी तो प्रेम दिवस की खुमारी उतरी भी न थी कि मुझे लगाने पड़ रहे हैं आपको लिंकों का आनन्द देने के लिए लिंक . वैसे आज कल आनन्द है ही कहाँ ? हर जगह युद्ध  का  धुआँ है ....बारूद की गंध है तो परमाणु बम का शोर है ..... जहाँ गिराए जा रहे हैं वहाँ  तो है ही लेकिन सोशल मिडिया पर भी इन सबका प्रयोग हो ही रहा है .....  यूक्रेन पर रूस ने आक्रमण  कर दिया वहाँ युद्ध छिड़ा है और हम भारतीय इसमे भी मोदी जी का हाथ बताने से बाज़ नहीं  आते  .... भूल जाते हैं कि इस तरह की बातों से मोदी जी का कुछ बिगड़े या न बिगड़े उनके  संस्कार  ज़रूर पता चल जाते हैं .....इस समय हम भारतीय युद्ध के एक्सपर्ट बने हुए हैं ....  .  खैर .... युद्ध से कभी किसी का भला नहीं हुआ और आज  यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग भी  हथियारों  से नहीं आपस  की बात चीत से ही सुलझ सकती है ..... 

बात ही करनी होगी  

यूक्रेन को एक बार फिर चने के झाड़ पर चढ़ाने के लिये पश्चिमी देश आगे आने लगे हैंकोई यूक्रेन को तेल दे रहा हैकोई पैसे दे रहा है तो कोई हथियार । युद्ध और बढ़ेविनाश और हो... इसके लिये लोग लामबंद होने लगे हैं । कोई नहीं चाहता कि युद्ध यथाशीघ्र समाप्त हो ..

बातों के ज़रिये कुछ हो सके तो बेहतर ..... वरना राजनयिक को तो कोई फर्क पड़ता नहीं  , फर्क जिनको पड़ता है उनके लिए कोई सोचता नहीं ..... जाने माने लेखक अशोक  जमनानी  जी  की रचना ले कर आई हूँ ..... ब्लॉग पर नहीं फेसबुक से लिंक लिया है ..... उन्होंने शीर्षक नहीं दिया है लेकिन मैंने प्रयास किया है .....

बटुए में .... 

वे लोग 

जो युद्ध के मैदान में हैं 

उनके बटुए में 

नहीं है किसी नेता  की तस्वीर ....

सच है जो लड़ रहें हैं युद्ध वो तो केवल अपने देश के राजनयिकों का आदेश पालन कर रहे हैं और कब मौत को गले लगा लेंगे ये मालूम नहीं .... बस  लड़ते लड़ते भी घर परिवार का प्रेम ही आँखों में बसा रहता है .... एक हमारी मीडिया  है जो चिल्ला चिल्ला कर युद्ध के   दृश्य  ऐसे दिखाती है कि युद्ध नहीं हुआ तो उनकी रोज़ी रोटी पर बन आएगी ..... और यही सब देखते हुए एक व्यथित  हृदय  से निकली  पंक्तियाँ  मन  को झकझोर देती हैं ..... 

युद्ध .....

युद्ध की बेचैन करती
तस्वीरों को साझा करते
न्यूज चैनल,
समाचारों को पढ़ते हुए
उत्तेजना से भरे हुए
 सूत्रधार
 शांति-अशांति की 
 भविष्यवाणी,

इन युद्धों से सच ही सभ्यता कब मर जाती है पता ही नहीं चलता ....... अपने वर्चस्व को बनाये रखने की होड़ ही युद्ध को जन्म देती है और हर युद्ध कभी न कभी समाप्त भी होता है .... कहने को ज़रूर सब कहते हैं कि युद्ध नहीं होने चाहियें  ..... लेकिन कभी इस पर विचार किया है क्या ? 

                      युद्ध क्या है ? 

युद्ध क्या है 
मानवता की छाती पर 
एक कुष्ठ है 
युद्ध वही करता है
जो अपने आप से ही रुष्ट है
युद्ध और कुछ नहीं
अपने गुरूर को दिखाने का
एक घटिया तरीका है 
युद्ध इनसान ने 
किसी शैतान से सीखा है।

जी बिलकुल सही कहा  आपने .....कि युद्ध एक अराजक अय्याशी है .....और ये अय्याशी करने वाले विश्व के लिए नहीं केवल स्वयं के लिए सोचते हैं .... परमाणु बम का इस्तेमाल ऐसे कर  रहे हैं जैसे बच्चे दिवाली में पटाखे चलाते हैं ..... तभी न सतीश जी ने लिखा है ....

बंदरों के हाथ में , परमाणु बम है

 -सतीश सक्सेना

इन दिनों रूस ने उक्रैन पर सैनिक आक्रमण कर दिया है और शायद किसी भी समय उक्रैन आत्मसमर्पण करने को मजबूर होगा वह अपने से सैकड़ों गुना शक्तिशाली रूस के आगे कुछ दिन भी टिक पायेगा इसमें शक है !

मगर इसी परिप्रेक्ष्य में रूस और नाटो की तरफ से जो वक्तव्य दिए जा रहे हैं वे विश्व के समझदार हिस्से के लिए चिंतित करने के लिए काफी है !

युद्ध  की विभीषिका को सब महसूस कर रहे हैं .... क्यों कि इसकी आँच केवल यूक्रेन तक रहने वाली नहीं है ..... जल्द से जल्द युद्ध को ख़त्म होना  चाहिए ....  ऐसा ही कुछ  जगदीश व्योम जी अपनी नयी विधा हाइकु के साथ नवगीत में  लिख रहे हैं .....

 छिड़ता  युद्ध   बिखरता  त्रासद 

छिड़ता युद्ध 

बिखरता त्रासद 

 इंसां रोता है .

आप सटीक  आह्वान कर रहे हैं कि इस पागल आंधी को रोकना होगा और विचार करना होगा कि युद्ध कभी सुपरिणाम नहीं देते .......

एक सामयिक गीत-क्या यही सुदिन

धरा-गगन

चाँद-सूर्य

सब हुए मलिन ।

नायक से

नरभक्षी 

हो गए पुतिन ।

इस युद्ध से  विचलित मन कुछ ऐसा भी सोचता है कि ऐसे युद्ध के समय   पढ़नी  चाहियें प्रेम कवितायेँ ......

बारूद और प्रेम


जब हवाओं में
हो बारूद की गमक
उस समय सबसे जरूरी होती हैं
कि लिखी या पढ़ी जाएं
प्रेम कविताएँ।

अब जब पढ़ने  की बात है तो सबसे पूजनीय होते हैं हमारे पाठक ...........  बिना पाठक के तो लेखक का ही अस्तित्त्व नहीं ....... और आज कल लोग पाठक कम लेखक ज्यादा बने रहना चाहते हैं ..... जाते जाते इसी पर एक करारा सा व्यंग्य पढ़ लीजिये .... मैं तो एक शब्द पर  गच्चा  खा चुकी हूँ लेकिन हाँ आप लोग  बच जायेंगे .... वैसे ये बात तो आप सब ही मानेंगे न  कि मैं पाठक बहुत ही बढ़िया हूँ ..... इसे कहते हैं अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना ..... खैर आप तो पढ़िए .....

का पर करूँ लेखन कि पाठक मोरा आन्हर !...........


मजबूरन कुकुरमुत्ते-से उग आए लेखक ही एक-दूसरे को मन-ही-मन कोसते हुए त्वरणीय पाठक का स्वांग रच रहे हैं(अपने लेखन पर कुछ ज्यादा ही गुरूर करते हुए)। पर मजाल है कि बतौर पाठक वें किसी की आलोचना कर दें। वैसे भी आलोचना तो अब लेखन-पाठन के उसूलों के खिलाफ ही हो गया है। अब वे पूरे होशो-हवास में दोधारी तलवार पर चलते हुए, बस तारीफों के गाइडलाइंस का पालन भर कर रहें हैं।

अब दीजिये मुझे इजाज़त  ......... मिलेंगे फिर कुछ ब्रेक  के बाद .... शायद तब तक लोग प्रेम कवितायेँ पढने लगें और  युद्ध  ख़त्म हो जाए ...... कुछ आनंदित विषय ले कर आपके सम्मुख आ  सकूँ इसी आशा में .............
..........

संगीता स्वरुप 






32 टिप्‍पणियां:

  1. जब हवाओं में
    हो बारूद की गमक
    उस समय सबसे जरूरी होती हैं
    कि लिखी या पढ़ी जाएं
    प्रेम कविताएँ।
    ऐसा भी होता है प्रेम..
    अप्रतिम अंक
    आभार..
    सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  2. हार्दिक आभार आपका।सादर प्रणाम।बहुत ही सामयिक विषय को आपने उठाया।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छी चिंतनशील सामयिक हलचल प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत उम्दा व सरहनीय प्रस्तुति!
    आपका तहेदिल से धन्यवाद आदरणीय मैम🙏

    जवाब देंहटाएं
  5. युद्ध की विकरालता से निकली आवाज और यह लिंकों की हलचल. कमाल है कमाल.

    जवाब देंहटाएं
  6. युद्ध जनित मानसिक यंत्रणा से हास्य-व्यंग्य तक की यात्रा को पटाक्षेप करता हुआ जादुई शब्द... शायद सब प्रेम कविताऐँ पढ़ने लगेंगे... आशा का अद्भुत संचरण कर गया। भविष्योन्मुख जीवन को आनन्द का भरोसा देना भी आज की सर्वप्रथम आवश्यकता हो गई है जिसे देने के लिए हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अमृता जी ,
      जब युद्ध की विभीषिका से मन उद्वेलित हो तब इस तरह के विचार जिससे प्रेम हो सौहार्द हो , मन को शांति पहुंचाते हैं। बस सब आशान्वित रहें यही प्रयास है । आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे भी आशान्वित किया है ।
      हार्दिक आभार ।

      हटाएं
  7. बहुत ही सराहनीय संकलन दीदी ।
    हर तरफ युद्ध की ही खबरें हैं, युद्ध की विभीषिका और हैरान परेशान दुनियां । बहुत ही सार्थक विषय और सार्थक लिंक चयन के लिए आपका बहुत आभार और अभिनंदन ।
    आपकी कर्मठता भी सराहनीय है कितनी संजीदगी और परिश्रम से इन रचनाओं का चयन किया है । जगदीश व्योम जी के नवगीत हाइकु बहुत सराहनीय रचना है । बहुत आभार और शुभकामनाएं आपको दीदी👏💐

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय जिज्ञासा ,
      आज की प्रस्तुति तुमने पसंद की , ये मेरे लिए बहुत संतोष की बात है । किसी भी घटना से हम सब ही बिना प्रभावित हुए नहीं रह सकते । और ये तो वैश्विक घटना है । कुछ रचनाएँ बहुत अच्छी होती हैं लेकिन ब्लॉग पर नहीं आतीं । इसीलिए फेसबुक के लिंक ही ले लिए ।
      उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के लिए आभार ।

      हटाएं
  8. प्रिय दी,
    युद्ध की भयावहता को तो उन परिस्थितियों को भोगने वालों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है।
    चाहे कोई कुछ भी लिख ले, बोल ले,विश्लेषण कर लें
    विश्लेषक बन जाए किंतु उनकी पीड़ा का काल्पनिक
    चित्रांकन करना जैसा ही है।
    सभी रचनाएँ बहुत अच्छी लगी..क़लमकारों की
    संवेदनशील अभिव्यक्ति एहसास दिलाती है कि दिलों में
    मानवता के लिए कोमल भावनाएँ अभी बाकी हैं।

    युद्ध,
    युद्ध क्या है?
    बंदरों के हाथ में परमाणु बम है
    जब भी छिड़ता है युद्ध बिखरता त्रासद
    अब बात करनी ही होगी
    बारूद और प्रेम
    कोई सामंजस्य है?
    बटुए में रखा करो
    एक समसामयिक गीत लिख
    का पर करूँ लेखन कि पाठक मोरा आन्हर
    ---/---
    ब्रेक ज्यादा लंबा मत लीजिएगा,सकारात्मकता और आशाओं से भरे आपके द्वारा संयोजित अगले विशेषांक
    की प्रतीक्षा में...।

    सप्रेम
    प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय श्वेता ,
      सही कहा कि लेखक कितना ही संवेदनशील हो कर लिख ले लेकिन जो इस त्रासदी को झेल रहे हैं उनकी पीड़ा को शब्द देना मुश्किल है ।
      रचनाओं को पढ़ रचनाकारों की संवेदनाएँ तो मन तक पहुंच रही हैं ।।
      सारे लिंक्स पर तुम पहुँचीं , प्रस्तुति सफल हुई ।
      बहुत प्यार और शुक्रिया ।

      हटाएं
  9. बहुत सुंदर सराहनीय प्रस्तुति
    महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  10. हर तरफ युद्ध ही युद्ध ...युद्ध की खबरों में मशगूल आपके संजोए युद्ध तो छूट ही गये आज देखा तो जाना कि पूरे ब्लॉग जगत के युद्ध पर विचार एवं सभी तरह के युद्ध अपने चिर-परिचित अंदाज में समेटकर हलचल मचाई है आपने...।देर से ही सही पर आनंद तो मिल ही गया हमें भी।

    जवाब देंहटाएं
  11. उत्कृष्ट लिंको से सजी लाजवाब प्रस्तुति
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुधा जी ,
      सराहना हेतु आभार । आपने प्रस्तुति का आनंद लिया मुझे खुशी हुई । आपकी प्रतिकृत का इंतज़ार था । पुनः शुक्रिया ।

      हटाएं
  12. आप समसामयिक विषयों पर बड़ी मेहनत करके प्रत्येक अंक तैयार करती हैं…मन आहत है सन्नाटे में डूबा है …टी वी के आगे न्यूज देखती हूँ तो रोना आता है और न देखूँ तो जी अकुलाता है …क्या कहूँ, आपने सारे ही लिंक इतने ख़ूबसूरत छाँटे हैं कि सभी पक्षों को उजागर कर दिया…। सभी लिंक पर जाकर सबको इत्मिनान से पढ़ा, सभी ने एकदम सटीक व सार्थक लिखा है … तो कोरोना के थपेड़ों से उबरा भी नहीं विश्व कि खुद ही और बड़ी आपदा बो दी । फिलहाल तो प्रार्थना में हाथ जुड़े हैं -`हे महादेव ये विनाश रोको…!’🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. उषा जी ,
      मुझे बहुत तसल्ली मिलती है जब पाठक दिए हुए लिंक तक जा कर पढ़ता है । सच में जो थोड़ी बहुत मेहनत करते हैं वो सफल हो जाती है । जो भी लिंक यहाँ अपने पाठकों के लिए लाती हूँ उसे पढ़ कर ही लाती हूँ । इसलिए रचनाएँ छाँटने में थोड़ा वक्त लगता है ।
      सराहना के लिए हार्दिक आभार ।

      हटाएं
  13. बहुत बहुत आभार। अनेक उत्तम रचनाएँ पढ़ने को मिलीं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय दीदी,हिन्दी टाइपिंग टूल के खराब होने के कारण त्वरित प्रतिक्रिया ना दे सकी जिसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ।युद्ध पर मार्मिक रचनाओं के साथ ये एक सशक्त प्रस्तुति हैयुद्ध शब्द चारों ओर गुंजित हो रहा। मानव हठ की पूर्ति लिए नये बहाने और कारण तलाश कर युद्ध नयी भूमिका गढी जाती है।वातानुकूलित कक्षों में बैठे कुटिल राजनयिक सत्ता सुख भोगते हैं और निर्दोष सैनिक मातृभूमि के नाम बलिदान हो जाते हैं तो आम जनता अमानवीयता जनित व्यर्थ की पीड़ा सहती है। काश युद्ध कभी ना हों।युद्ध के मर्मांतक समाचारों से कही बेहतर हैं प्रेम कविताएँ सुनना ।पर अराजकता भरे माहौल में ये भी करने को किसका जी चाह्ता है।बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं इस सार्थक प्रस्तुति के लिए👌👌❤🌹🌹 🙏🙏

      हटाएं
  14. Mummys Gold Casino - Mapyro
    The place 대구광역 출장마사지 to stay is Mummys Gold. The place to stay is Mummys Gold. The 남원 출장안마 place to 하남 출장샵 stay is 대구광역 출장샵 Mummys Gold. The place to stay is Mummys Gold. The place to stay 상주 출장샵 is Mummys Gold.

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...