जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है; हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है...
हाज़िर हूँ...! पुनः उपस्थिति दर्ज हो...भाईदूज
बुढ़िया ने कहा- बेटी, पीछे मूड के देख! तू सारी लक्ष्मी ले जाएगी तो तेरे भाई भाभी क्या खाएँगे|
तब बहिन ने पीछे मूड के देखा और कहा- जो माँ ने अपने हाथों से दिया वह मेरे साथ चल, बाद बाकी का भाई भाभी के पास रह|
भैया दूज
हर्षोल्लास हो जाती हैं बहना,
झट से आसन पर बिठाती है बहना,
घी और अक्षत का भाव पर तिलक लगाती,
हाथों पर रखती भाई के श्रीफल, पुंगीफल बंदन,
हाथों में कलेवा बांधती और उतारती आरती
इसके अलावा कायस्थ समाज में इसी दिन अपने आराध्य देव चित्रगुप्त की पूजा की जाती है। कायस्थ लोग स्वर्ग में धर्मराज का लेखा-जोखा रखने वाले चित्रगुप्त का पूजन सामूहिक रूप से तस्वीरों अथवा मूर्तियों के माध्यम से करते हैं। वे इस दिन कारोबारी बहीखातों की पूजा भी करते हैं।
ज़रा सोचिए जो आदमी दूसरे की बहन, बेटी या बीवी का बलात्कार करेगा क्या वह भी इस तरह के स्नान के बाद नरक जाने से बच पाएगा। जो अपनी बहन के अलावा दूसरे की बहन , बेटी पर बुरी नज़र रखते हैं क्या वह भी नरक जाने से बच पाएंगे।
गीता अ.16 के श्लोक 23 में शास्त्र विरुद्ध भक्ति के लिए मना किया गया है।
सभी प्रचलित तीज त्यौहार मनमाना आचरण और लोकवेद पर आधारित हैं।
इस सृष्टि के रचनहार पूर्ण परमात्मा कबीर साहिब जी हैं, इन्हीं की भक्ति करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होगी तथा पूर्ण परमात्मा ही साधक के पाप कर्म समाप्त कर सकते हैं।
और इसके लिए पूर्ण सतगुरु से नाम दीक्षा लेकर सत भक्ति साधना करनी होगी। पूर्ण सतगुरु के बिना कोई भी हमारे मार्ग के पाप कर्म समाप्त करने में सक्षम नहीं है।
सताना की कहानी
सैनिकों ने भाई को पकड़ा और ले कर चलने लगे। जब गांव के चौक पर भाई को बलि से पहले स्नान करने के लिए कपडे उतारे गए, वैसे ही देखा की भाई के पूरे शरीर पर ना जाने कितने घाव थे । यह देखते ही सैनिकों ने भाई को गालियां देते हुए छोड़ दिया । इस प्रकार भाई अपने घर आये
>>>>>><<<<<<
पुनः भेंट होगी...
>>>>>><<<<<<
सादर नमन
जवाब देंहटाएंभैय्यादूज के साथ साथ
चित्रगुप्त जयन्ती की भी शुभकामनाएँ
सदाबहार अंक
सादर
बहन भाई के प्रेम स्नेह से सराबोर सुंदर सार्थक अंक ।
जवाब देंहटाएंसभी को भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई 💐💐
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं