निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 8 अप्रैल 2018

996...हजारवें विशेषांक की ओर......

सादर अभिवादन
किसी ही नन्हें अंकुरण से वृक्ष बनने के सफर में 
उस पौधे की देखभाल करने वाले माली और संरक्षक का 
महत्वपूर्ण योगदान होता है।"
पाँच लिंकों के आनंद पहले अंक से हज़ारवें अंक 
तक के सफ़र में अनेक पड़ाव से होकर गुज़रा है।

मानवीय गुण है जब हम खुश होते है या दुखी होते है 
तो पुरानी यादों को अवश्य टटोला करते है। 
आज का हमारा यह अंक हमारे मित्र चर्चाकारों को समर्पित है। 
यहाँ तक के सफर के धूप-छाँव में उनके महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

पाँच लिंकों का परिवार इन सभी का सादर अभिनन्दन करते हुये 
हार्दिक आभार प्रकट करता है।
पेश है हमारे कुछ पूर्व चर्चाकारों के सम्मान में 
उनके द्वारा रचित कृतियाँ व अन्य रचनाओं का मिला जुला संगम
...............................
"सरल संदेशों में लिपटा हूँ, 
मैं अनजाना राही,
चंद शब्द में,बात मैं कहता ,
कालजयी कलम का सिपाही"
ये कथन है हमारे ध्रुवसिंह जी का
आप उच्च महत्वाकांक्षी

ईर्ष्या व प्रतिस्पर्धा से दूर.....


जीवित स्वप्न !
चाँद के भी पार होंगे 
घर कई !
देखता हूँ रात में 
मंज़र कई 

चाँदी के दरवाज़े 
बुलायेंगे मुझे 
ओ मुसाफ़िर ! देख ले 
हलचल नई 


मैं हूँ अधर्मी !
तैरती हैं झील में 
वे ख़्वाब जो धूमिल हुए। 
कुछ हुए थे रक्तरंजित 
सड़कों पर बिखरे पड़े। 


गलियों में मेरे। 
बात कुछ और है 
उनकी गली की !
**********************
विरम सिंह सुरावा..विद्यार्थी हैं अभी..
My Photo
कहते हैं शिक्षा प्राप्त करने की 
कोई उम्र नहीं होती मृत्यु पर्यन्त प्राप्त कर सकते है
पैसा कमाने की धुन सवार है इन पर
अन्तरजाल पर कैसे कमाया जाए तलाशते रहते हैं
तकनीक दर्पण के माध्यम से आप सिखाते भी रहते है
देखिए एक बानगी

whatsapp टिप्स और ट्रिक हिंदी मे
last sometime से मै बहुत busy था । इसलिए Blog पर कोई New Post नही लिख पाया ।  Friends आज whatsapp के लगभग 400 million  से भी अधिक active users है । संदेश , video send ,mp3 file भेजने के लिए whatsapp Best messanger, Friends आज हम whatsapp की ऐसी tricks के बारे मे  जानेगे जो every whatsapp user को पता होनी चाहिए ।


फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं
Friends आप Google पर कुछ भी Search करते है तो Google उससे Related सभी page दिखाता है । आप सोच रहे होगे यह सब Google पर कौन लिखता है ।  दोस्तो Google पर सर्च करने पर जो Results आते है वो Blog या Website होते है । और अधिकतम Blog होते है ।

**********************
शब्दों की मुस्कुराहट
ये नाम है एक ब्लॉग का
जिसमें लिखते हैं हमारे 

परमप्रिय संजय जी भास्कर
आप कहते हैं....
जिन्दगी के कुछ रंगों को 

समेटकर 
शब्दों से मुस्कुराहट 
बाँटने की कोशिश :) 
अपने विचारों में 
खोया रहने वाला 
एक संवेदनशील इन्सान

अभी पिछले महीने इनके विवाह की

सालगिरह थी..विलम्बित शुभ कामनाएँ
आज के ही दिन हम हुए थे एक कुछ खट्टी मीठी यादें 
ढेर सारा प्यार लगता है 
कल की ही बात है स्वर्ग में तय होते हैं रिश्ते 

सुना है ऐसा सब कहते हैं,


........ बदलाव :)
घर से दफ्तर के लिए
निकलते समय रोज छूट
जाता है मेरा लांच बॉक्स और साथ ही
रह जाती है मेरी घड़ी
ये रोज होता हो मेरे साथ और
मुझे लौटना पड़ता है उस गली के
मोड़ से


अब अवलोकन करते हैं 
हमारे अतिथि चर्चाकारों की कुछ रचनाएँ
हमारे ब्लॉग के छःसौवीं प्रस्तुति के अतिथि
आदरणीय डॉ. सुशील जी जोशी

........................

जय हो जय हो जय हो

सब की जय हो 
एक हजारवीं 
पोस्ट है 
जय जय हो 
दोस्तों की 
जय हो
दुश्मनों की 
जय हो


काम की बात 
करने में ही 
होती हैं बस 
कठिनाईयाँ 
कुछ लोग
बहुत अच्छा
लिखते हैं
पढ़ते ही
बज उठती
है चारों तरफ
शहनाईयाँ

पण्डित रूपचन्द्र जी शास्त्री जी ने 
हमें गौरन्वावित किया था
650 वीं प्रस्तुति देकर


पहरेदारी करते-करते सुबह हुई
सुख आये थे संग में रहने.
डाँट-डपट कर भगा दिया,
जाने अनजाने में हमने,
घर में ताला लगा लिया,

IMG_2471 - pranjal
"देखो मैंने चित्र बनाया"
ब्लैकबोर्ड पर श्वेत चॉक से, 
देखो मैंने चित्र बनाया।  
अपने कोमल अनुभावों से, 
मैंने इसको खूब सजाया।। 

हमारे ब्लॉग के 700 वीं प्रस्तुति के अतिथि चर्चाकार थे
आदरणीय राकेश कुमार जी श्रीवास्तव
उनके ब्लाग में भी गए थे हम



खुशी का मन्त्र 
खुशियाँ फैली यहाँ चारो ओर,
मन क्यों भागता है दुःख की ओर,
जीने का मज़ा तभी आएगा
जब मन देखेगा खुशी की ओर। 


जीवन का सफ़र....
जीवन का सफ़र है ये प्यारे,
यहाँ पल-पल बदले नज़ारें.
कभी राह में, दुःख के काँटे मिले,
कभी राह आसां हो, सुख के सहारे.
.....................

आज के अंक में अपने अतीत का
अनुभव से हम स्वयं अवगत हुए
हम सम्मानित करते है अपने
पूर्व व अतिथि चर्चाकारों का
कल का अंक नियमित होगा
सादर
दिग्विजय

























16 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात
    वजनदार प्रस्तुतिकरण
    साधुवाद
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. पांच लिंको के आनंद के सुनहले सफर के रुपहले किरदारों की यादों की हलचल बड़ी मीठी लगी। बधाई! चरैवेति!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे वाह...बहुत बढ़िया रहा आज का अंक।
    मुझे मान देने के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. अप्रतिम सच मे 1000 वें अंक से पहले की बानगी सभी आधार स्तंभ रचनाकारों को पूर्ण सम्मान देती पुरानी श्वेत यादों का अभूतपूर्व संगम ।
    लाजवाब प्रस्तुति।
    नमन
    सभी स्थापित रचनाकारों को ।

    जवाब देंहटाएं
  5. 1000वें अंक की प्रतीक्षा में उलूक के 1000वें के लिये आभार और 1000 शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  6. शानदार प्रस्तुतिकरण लाजवाब यादों के साथ...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बेहतरीन प्रस्तुति रचनाकारों को सम्मान देती.....शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. यादों की हलचल बहुत बढिया..
    सुंदर प्रस्तुति
    आभार।

    जवाब देंहटाएं
  9. आदरणीय दिग्विजय जी --- आज के लिंकों की बेहतरीन प्रस्तुति मन को छु गयी और अतीत के बारे में बहुत कुछ बता गयी | बहुत अच्छा लगा सबके बारे में जानकार | प्रिय संजय भास्कर जी को उनकी शादी की सालगिरह के शुभावसर पर ढेरों शुभ कामनाएं | उनकी रचनाएँ यदा कदा पढती रहती हूँ | वे एक अच्छे रचनाकार के साथ बेहतरीन पाठक भी हैं | सभी रचनाएँ पढ़ी |सभी रचनाकारों को शुभकामनाये और आपको सुंदर लिंक संयोजन के लिए हार्दिक बधाई | हजारवें अंक का बेसब्री से इन्तजार है |

    जवाब देंहटाएं
  10. दिग्विजय जी, आभार, यशोदा बहन का मैं शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने मुझे "पांच लिंकों का आनंद" के सफर में हमसफ़र बनने का मौका दिया और मुझे सदैव "पांच लिंकों का आनंद" के टीम से प्यार एवं सहयोग मिला। 1000 वें अंक के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...