निवेदन।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 31 मार्च 2025

4444 ,, जो समय के पहले देख लें, और समय के पहले देखने का अर्थ है





यहां जो भी है सब खो जाता है। यहां जो भी है खोने को ही है यहां मित्रता खो जाती है, प्रेम खो जाता है; धन पद, प्रतिष्ठा खो जाती है। यहां कोई भी चीज जीवन को भर नहीं पाती; भरने का भ्रम देती है, आश्वासन देती है, आशा देती है। लेकिन सब आशाएं मिट्टी में मिल जाती हैं, और सब आश्वासन झूठे सिद्ध होते हैं। और जिन्हें हम सत्य मानकर जीते हैं वे आज नहीं कल सपने सिद्ध हो जाते हैं। जिसे समय रहते यह दिखाई पड़ जाए उसके जीवन में क्रांति घटित हो जाती है। मगर बहुत कम हैं सौभाग्यशाली जिन्हें समय रहते यह दिखाई पड़ जाए। यह दिखाई सभी को पड़ती है, लेकिन उस समय पड़ता है जब समय हाथ में नहीं रह जाता। उस समय दिखाई पड़ता है जब कुछ किया नहीं जा सकता। आखिरी घड़ी में दिखाई पड़ता है। श्वास टूटती होती है तब दिखाई पड़ता है। जब सब छूट ही जाता है हाथ से तब दिखाई पड़ता है। लेकिन तब सुधार का कोई उपाय नहीं रह जाता। जो समय के पहले देख लें, और समय के पहले देखने का अर्थ है, जो मौत के पहले देख लें। मौत ही समय है।






सब कुछ वैसे ही चलता है
जैसे चलता था
जब तुम थे
रात भी वैसे ही सर मूँदे आती है
दिन वैसे ही आँखें मलता जागता है
तारे सारी रात जमाईयाँ लेते हैं
सब कुछ वैसे ही चलता है,
जैसे चलता था जब तुम थे






हर दिन होता है एक नया दिन
नये सिरे से होती है यात्रा आरंभ
क्षितिज पर उदय होता नया सूर्य
दिग-दिगंत किरणों की बंदनवार  

पंखुड़ियों की ओट ले खिले फूल
पंछी चहके, कल-कल बहा जल
पकी फसल, पवन छेड़े मृदु मृदंग
भ्रमर चकित सुन सृष्टि का अनुनाद





उसने आकर हम दोनों का अभिवादन किया और मेरे दोस्त से बात करने लगी। मैं तो उस पर मोहित हो गया था। उसे देखता ही रह गया । कितनी खूबसूरत लड़की थी वह।  और उसके जाते ही अपने दोस्त से मैंने कहा कि तेरे मामा की बेटी तो बहुत सुंदर है उससे मेरी शादी की बात चला दे यार।  दोस्त ने मुझे खा जाने वाली नजरों से देखा और बोला साले आज तेरी शादी को छः दिन ही हुए हैं और तू मेरी ममेरी बहन को ऐसे देख रहा है! शर्म नहीं आती तुझे। वह आगे पता नहीं क्या-क्या कहता रहा। मुझे तब याद आया कि मेरी तो शादी हो गई है। बहुत शर्मिंदगी हुई।





हैं अँधेरी कोठरी में नूर की खिड़की "ख़याल"
आँख  अपनी बंद करके देख तो  दिल की तरफ़
सतपाल ख़याल

अब बस
कल फिर कोई तो मिलेगा
वंंदन

3 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन जानकारी परक अंक
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. जय माता दी 🙏
    सबको ईद की हार्दिक शुभकामनाएं।
    सुंदर रचनाओं का संकलन।
    मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...