आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
अधमाः धनमिच्छन्ति धनं मानं च मध्यमाः!उत्तमाः मानमिच्छन्ति मानो हि महताम् धनम् !!
हिन्दी अर्थ : निम्न कोटि के लोगो को सिर्फ धन की इच्छा रहती है, ऐसे लोगो को सम्मान से मतलब नहीं होता. एक मध्यम कोटि का व्यक्ति धन और सम्मान दोनों की इच्छा करता है वही एक उच्च कोटि के व्यक्ति के सम्मान ही मायने रखता है. सम्मान धन से अधिक मूल्यवान है।
असली प्रश्न यह नहीं कि मृत्यु के बाद
जीवन का अस्तित्व है कि नहीं,
असली प्रश्न तो यह कि
क्या मृत्यु के पहले तुम
जीवित हो?
गुलमोहर की टहनियों में
कोई चिड़िया ।
गाती है आत्मा का चरम संगीत
प्रेम तोड़ता नहीं , जोड़ता है परम से .
मनाती है आनन्द का उत्सव ,
अपने आप में डूबी हुई
एक उम्रदराज स्त्री ,
जब होती है किसी के प्रेम में ,
गाती गुनगुनाती हुई
उम्र की तमाम समस्याओं को
झाड़कर डाल देती है डस्टबिन में ।
खेत में जाकर उसे निहारना,
उसकी मिटटी को सूँघना,
मेड पर बैठकर, दूब को नोचना
और कभी-कभी
मुंह में रखकर चबाना;
और महसूस करना उसका स्वाद,
यह भी मेरे लिए जरूरी काम है !
मिलते हैं अगले अंक में।
सुंदरतम अंक
जवाब देंहटाएंआभार
सादर
सुंदर
जवाब देंहटाएंअनुपम प्रस्तुति !
जवाब देंहटाएंशानदार अंक!
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर संकलन।
जवाब देंहटाएंबहुत शुक्रिया आपका।
सादर