निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 18 मई 2021

3032 ....विकराल है यह मौन और विकराल इसके बोल होंगे,

नाजुक वक्त है
ना रखना किसी से बैर
हो सके तो हाथ जोड़कर
ईश्वर से मांगना
हर किसी की खैर..

सादर अभिवादन..
विश्राम पर है कोरोना
अपने किसी साथी की राह देख रहा है शायद
एक तो आ गया है
ब्लैक फंगस...

आज की रचनाएं...

अब वह मैराथन दौडना तो दूर, अपने साथियों के बराबर भी नहीं दौड पाता। उसने नेशनल लेवल तो क्या कोई राज्य स्तरीय अथवा जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी नहीं जीती है। हालांकि दावे तो ओलम्पिक और मैराथन जीतने के हुआ करते थे ! बेवक्त, बेवजह का स्टारडम, ख्याति, परिवार की उसे दूसरों से अलग व विशेष बनाने की सनक, अति अपेक्षा और लालच के चलते, मैराथन दौडने वाला बुधिया, स्कूल स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भी सामान्य  बच्चों से पिछडता चला गया.....!!


राहबर आये हजारों इस जहाँ में
आदमी फिर भी भटकता है यहाँ पर !

बेवजह सी बात पर भौहें चढ़ाता  
राह तकता है भला बन शांति की फिर


व्यवस्था की ख़ामियों
राजनीतिक लिप्साओं
तमाम संवेदनहीनताओं
को कोसता, छटपटाता
उस हृदयाघाती अनुभव से गुज़र कर
जो रह जाता है बचा
वह
वह नहीं रहता
जो पहले हुआ करता था।



इस काल में कपट है तो
उस काल में दंड होंगे,
काल के इस नृत्य के
परिणाम भी प्रचंड होंगे।

विकराल है यह मौन और
विकराल इसके बोल होंगे,
झूठे तथ्यों की बारात में
जब सत्य के सब ढोल होंगे।


हो प्रेम की, ये ही भाषा,
हृदय में जगाती, ये एक आशा,
यूँ ना धड़कता, ये हृदय!
बजाए, वो कोई,
इक साज है!

जानते हो न ,
या फिर से बतलाऊँ ,
मेरे घर का रास्ता ...!!

देखो वो सड़क तुम्हें भटकने नहीं देगी
आस पास की हरियाली में
चहकते हुए पंछी ,
जीवन का गीत गाते हुए मिलेंगे !!
वही गीत जो तुम गाया करते हो !!


 

11 टिप्‍पणियां:

  1. सादर धन्यवाद, मेरी कृति को स्थान दिया!!

    जवाब देंहटाएं
  2. सार्थक भूमिका और पठनीय रचनाओं के लिंक्स, आभार यशोदा जी !

    जवाब देंहटाएं
  3. सम्मिलित कर मान देने हेतु, हार्दिक आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. शानदार अंक और सभी लिंक बहुत अच्छे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरी रचना को "पांच लिंकों का आनन्द" में शामिल करने के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार यशोदा अग्रवाल जी 🙏

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह! सुंदर प्रस्तुति आदरणीया दीदी जी। सभी चयनित रचनाएँ बेहद उम्दा 👌
    सभी को हार्दिक बधाई। मेरी पंक्तियों को स्थान देने हेतु आपका हार्दिक आभार आदरणीया दीदी जी। आपको और मंच पर उपस्थित सभी आदरणीयजनों को सादर प्रणाम 🙏
    सभी स्वस्थ रहें आनंदित रहें इसी प्रर्थना के साथ शुभ रात्रि 🙏

    जवाब देंहटाएं
  7. सारे लिंक एक से बढ़कर एक हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. रोचक तथा पठनीय अंक,आपको हार्दिक शुभकामनाएं एवम नमन आदरणीय यशोदा दीदी ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...