निवेदन।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 22 मई 2021

3036... अकेला

   हाज़िर हूँ...! उपस्थिति दर्ज हो...

विनोद कुमार


काढ़ा

विनोद कुमार 

हमारे पूर्वज कहते थे कि पीपल, बरगद, गूलर, नीम बेल के वृक्ष नही काटना चाहिए, इससे वंश का नाश होता हैं। यह कथन आज ऑक्सीजन की कमी से जूझते लोगो को देखकर सिद्ध हो रहा है।

जिन लोगों ने अभी तक इस वासा (अडूसा, बाकस) का उपयोग किया उन्होंने पहले से काफी राहत महसूस किया।  चूंकि हम इसे मंगवा कर पीड़ित लोगों के घर तक निःशुल्क पहुंचा रहे हैं तो इसके लिए उन लोगों ने हमें फोन करके धन्यवाद दिया। पर असली धन्यवाद के पात्र तो यह औषधि है, जो लोगों की कफ, खांसी और फेफड़ों की समस्या को दूर कर रहा है। खुशी हो रही कि बिहार के बाहर वाले कई लोगों ने इसकी माँग की। कल तक उनलोगों का भी पार्सल भेज दिया जाएगा। जिन्हें निःशुल्क चाहिए 9334821929 पर संपर्क करें।

हर इंसान अकेला  ही तो होता है,
अपने सुख-दुख का एहसास,
सिर्फ उसे ही तो होता है।
सुनते है सब,सहता तो वो ही है।
अपने हक़ में खुदा से कहता तो वो ही है।
हर एक की पीड़ा,
हर एक ही जानता है।
अपने अंदर ही बसे है ईश्वर,
ये बात हर कोई नहीं मानता हैं।
आज कुछ कमजोर हूँ, पर लाचार नहीं।
बेशक मुझे जल्दी है सपनों की, पर किसी गुनाह का मैं तलबगार नहीं।
रफ़्ता रफ़्ता ही सही , कभी तो आएगा वो खुशी का मन्ज़र।
अपनी ख्वाहिशों को समेटे, बस चलता जा रहा हूँ।
मैं अकेला हूँ और अकेला चला जा रहा हूँ।।
जीना किसी ने सिखाया तो नहीं
फिर भी खुद से खुश कैसे रहते हो?
ना गए कल की फिक्र करते देखा
ना आने वाले का अफसोस है
बताओ आज में मशगूल कैसे रहते हो?
अकेले रहना सीख गए हो
रोज रोज मेरा साथ देने के नाम पर तुम , 
कुछ देर मुझसे मिलने भी चली आती हो ;
फिर तुम ही बताओ क्यों तुम बार-बार , 
मुझे ऐसी दोहरी दुविधा में डाल जाती हो ;
यूँ रोज कल आने का बोल कर तुम मुझे ; 
क्यों रोज यूँ अकेला छोड़ जाती हो !
ये समझने के लिए चाहे जितने लोग भी आपके साथ क्यों न चल लें,
कुछ सफ़र आपको अकेले ही तय करने होते हैं।
सच कहूं तो अकेलापन उतना ही खूबसूरत है,
जितना किसी के साथ होना।
उतना ही पाक जितना मंदिर में जल रहा अकेला दिया।
उतना ही सुकून देने वाला जितना माँ का आँचल।

>>>>>>><<<<<<<
शायद पुन: भेंट होगी...
>>>>>>><<<<<<<

12 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमन
    हमेशा की तरह
    सदाबहार प्रस्तुति..
    हर इंसान अकेला ही तो होता है,
    अपने सुख-दुख का एहसास,
    सिर्फ उसे ही तो होता है।
    सुनते है सब,सहता तो वो ही है।
    अपने हक़ में खुदा से कहता तो वो ही है।
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपके आज्ञानुसार आयुर्वेद की दवा भी है

      हटाएं
    2. आभार दीदी
      हम मात्र अनुरोध कर सकते हैं
      आज्ञा तो भूलकर भी नहीं दे सकते
      सादर नमन

      हटाएं
  2. बहुत सुंदर। हर इंसान अकेला ही तो होता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीया मैम, महत्वपूर्ण जानकारी के साथ बहुत ही सुंदर अकुर भावपूर्ण प्रस्तुति। आपकी इन विशेष प्रस्तुतियों से हर शब्द सजीव और चैतन्य लगने लग जाता है । हर शब्द के विविध फ्लू उभर कर सामने आने लग जाते हैं । अकेलापन वरदान भी हो सकता है और अभिशाप भी । भय, शोक या मित्रहीनता से होने वाली एकाकी अभिशाप है और भगवान बुद्ध जैसा एकांत वरदान । आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है , यदि धीरे-धीरे हम आयुर्वेद को अपना सकें तो बहुत ही अच्छा हो । मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है कि जब मैं बीमार पड़ी या कोई छोटी सी खुजली , नोचनी या घाव होने पर नानी की आयुर्वेदिक दवाइयाँ राम-बाण का काम करतीं हैं ।
    हृदय से आभार इस सुंदर प्रस्तुति के लिए व आप सबों को प्रणाम ।

    जवाब देंहटाएं
  4. अडूसा का प्रयोग खाँसी और श्वास रोगों में अनुभूत है। अब शहर में अडूसा आसानी से नहीं मिलता पर अडूसा सीरप मिल जाता है हम खाँसी में वही लेते हैं।
    मानवता के हित में दीदीजी का प्रयास वंदनीय है।
    आज के दौर में अकेलेपन पर आधारित अंक की सभी रचनाएँ मन को छू गईं।
    एक संदेश भेजा था किसी ने -
    "दूरियाँ तो पहले ही बढ़ गईं थीं जमाने में,
    कोरोना ने आकर इल्जाम अपने सर ले लिया"
    बहुत सा स्नेह विभा दी, सादर।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी लाभकारी स्वास्थ्य जानकारी के साथ सार्थक हलचल प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बढिया अंक है आदरणीय दीदी |आयुर्वेद पर आज बहुत ध्यान देने की जरूरत है | आज की सभी रचनाएँ निशब्द करने वाली थी | अकेला होना इंसान का स्वभाव नहीं मज़बूरी हो सकती है | कोरोना ने अकेले होने की पीड़ा देकर समाज और परिवार का महत्व बताया है | सराहनीय अंक के लिए आभार और शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...