निवेदन।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

1541...त्रासदी

सभी को यथायोग्य
प्रणामाशीष
ब्लोगर के हैसियत से कुछ नहीं बदला है ,नहीं बदला है चर्चाकार के मायने से , कुछ नहीं बदला है मेरे निजी जिन्दगी में। लेकिन एक बिहारी होने के नाते सबकुछ बदल गया है।  अत: आज बस एक लिंक से समझेंगे

पत्थर के ही हो न तुम
उसी तरह निर्विकार भाव से
सबको अपनाते रहोगे
मेरे बुझने के बाद भी ...
क्यूंकि तुम्हें पता है
तुम पूजे जाते रहोगे
भक्त नए रूपों में आते रहेंगे
पूजा और दीये की थाली ले कर.........
श्रद्धा और विश्वास की घंटियां
रुनझुन बजती रहेगी
तुम्हारे गुणगान करती रहेंगी

देख रही हूँ पूरा देश किसी बड़े डैने के नीचे विनाश की प्रतीक्षा में है... 
स्वाभाविक प्रकृति से कोई शिकायत नहीं। लेकिन अपनों को मेरी आज जरूरत ज्यादा है
फिर मिलेंगे
><

इससे पहले आज का विषय
इक्यानवेवाँ विषय

पर्दा / पर्दे / परदा / चिलमन /
उदाहरण..

पूरा 
कर लें मनभेद 
इस से
अच्छा माहौल
आगे
होना भी नहीं है
झूठ सारे
लिपटे हुऐ हैं
परतों में

पर्दे में
नहाने की

जरूरत
भी नहीं है
बन्द
रखनी हैं
बस आँखें

रचनाकार....डॉ. सुशील जी जोशी

10 टिप्‍पणियां:

  1. बड़े-बड़े दुर्गा पंडाल में मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं। बिजली उपकरणों के सजावट पर लाखों खर्च हुए हैं। भारी चहल-पहल बाजारों में है , लेकिन हमारी रामलीला विलुप्त होने को है। इसका उल्लेख हम प्रबुद्धजन मौखिक और लिखित करते हुए अपनी इस धरोहर को बचाने विधवा विलाप करते हैं , परंतु धरातल पर हमारा होमवर्क शून्य है। प्रबुद्ध वर्ग अथार्त पत्रकार ,राजनेता साहित्यकार और भी मुहल्ले के सम्मानित जन एक प्रतिनिधिमंडल के रुप में किसी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के पास यह समझाने कभी नहीं जाते कि बच्चों इस बार तुमने जो चंदा उतारा है उसका एक हिस्सा अपने क्षेत्र की रामलीला को संवारने में भी लगा । संभव है इन बुजुर्गों का सुझाव ये कमेटी वाले मान भी ले और फिर से बोल दो राजा रामचंद्र की जय ... का वह उद्घोष सुनने को मिले। लेकिन, ऐसा नहीं हम लोग जो भी सृजन कार्य करते हैं ,
    वह कागजों पर करते हैं, इसलिए वह सफल नहीं होता। वह अखबारों के पन्ने में अगले दिन पांव तले कुचला जाता है अथवा किसी पुस्तक में छिपा पड़ा होता है।
    माटी के पुतले की विशालकाय मूर्तियाँ खड़ी हैं और जिस माटी में जान थी । वह राम, लक्ष्मण , सीता और हनुमान बनती थी।
    उसे निर्जीव करने में हम जुट गये हैं।

    सभी को प्रणाम। अनवरत बारिश के बावजूद भी दुर्गा पंडालों की रौनक देख अचानक रामलीला और दशहरे की याद आ गई।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यह भी एक त्रासदी ही है कि हमारे वे धरोहर जिनसे बचपन में ही नैतिक मूल्य मजबूत होते थें, मर रहे हैं।
      इसलिये इस बाढ़ और बारिश में जहाँ लाखों आशियाने उजड़े हैं,हम तीन दिन के लिये विशाल पंडाल सजाये बैठे हैं।

      हटाएं
    2. अब सब कुछ आपका वोट है। पंडाल और मूर्तियाँ भी।

      हटाएं
    3. आजाद भारत में यही वोट ही तो बेड़ा गर्क किए हैं

      हटाएं
  2. सुप्रभात दी जी 🙏)
    पीड़ा में पगे आपके भाव तन नहीं मन मर रहा है |
    नि:शब्द आपकी प्रस्तुति पर दी
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. बाढ़
    और
    तूफान
    कुदरती प्रक्रिया है
    इन्सान के वश में नहीं
    पर जिस तरह तूफान का मुकाबला करने को पूर्णरूपेण तैय्यरिया होती है
    बाढ़ की क्यों नही होती
    हर वर्ष बिहार में बाढ़ आती है..
    निपटा भी जाता है
    इस साल तो अति हो गई
    दोष किसका..हनि तो जन-जन की हुई
    बचाव कार्य में नागरिको का सहयोग स्तुत्य है
    आगे ईश्वरेच्छा...
    सद्भावनाओँ के साथ..

    जवाब देंहटाएं
  4. जी दी,
    हम बस इतना ही कहेंगे आप और आपकी टीम और जो भी अनाम लोग इस समय संकट की विषम परिस्थितियों से स्थानीय लोगों का सहयोग कर रहे हैं उसके लिए कोई शब्द नहीं कि हमको क्या कहना चाहिए त्थ ऐसा महसूस हो रहा वही इंसानियत और मानवता की सही परिभाषा है।
    सादर प्रणाम दी।

    जवाब देंहटाएं
  5. कुछ शब्दों में मन की व्यथा परहितार्थ को बहुत सार्थक ढ़ंग से उकेरा है आपने।
    आज के लिंक पर (नुतन जी) बहुत ही शानदार रचनाएं पढ़ने को मिली काफी हटकर हैं हृदय तक उतरती ‌।
    परहितार्थ आप व आपकी संस्थाएं जो काम कर रही है उस के लिए हृदय तल से साधुवाद।
    प्रस्तुति बहुत शानदार हैं।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...