निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

1152....चला कबूतर का जोड़ा, कबूतर पकड़ना, कबूतर उड़ाना सिखाने,

सादर अभिवादन,
भाई कुलदीप आज शहर में नहीं हैं
तीज-त्योहार का समय है.....
वे भी अपनी बहनों को लिवाने गए हैं...
आज पढ़िए हमारी...या ये कहिए...मिली-जुली पसंद....

नव प्रवेश
निवेदिता दिनकर जी की कलम से प्रसवित....

यह जो 
तुम 
मुझे 
छंद बंद 
में बाँधते हो ... 
या रस, 
अलंकार में डूबोते हो 

डॉ. कौशलेन्द्रम की कलम से....
चिंतनशून्य हुए जब-जब तुम
तर्कशून्य हुए तब-तब तुम   
रीति उपेक्षित
सागर मंथन की  
नहीं वासुकी नहीं मंदराचल
चहुँ ओर व्याप्त तुमुल कोलाहल

हो रहा क्रंदन ही क्रंदन ।




ज़फ़र की कलम से

ज़िन्दगी आग हैं पानी डालते रहिये 
हर मोड़ पर दिल का सिक्का उछालते रहिये, 

दिखने लगी हैं नमी,हसींन आँखों में 
अल्लाह उसका  काजल सँभालते रहिये, 

पुरुषोत्तम सिन्हा जी की कलम से...

थमती ही नहीं, बूँदों से लदी ये घन,
बरसकर टटोलती है, रोज ही ये मेरा मन,
पूछती है कुछ भी, रोककर मुझे...

थमती ही नहीं, रिमझिम बारिश की बूँदें.....



नूपूर जी कहती है....

कुछ भी तो नहीं था,
तन के नाम पर। 
पर मन भर 
असीम आकाश था। 
जिसमें जीवट नाम का 
प्रखर सूर्य चमकता था। 

प्रीति सुराना जी की कलम से निकली पीड़ा..
हाँ! 
ओढ़े रखती हूँ 
दुख का दुशाला 
और बना रखा है 
पीड़ा का परकोटा 
अपने आसपास,... 



उलूक सर के पन्ने से....

सारे के सारे 
सोये कबूतरों को 
कबूतर पकड़ने वाले 
जाबाँज बाज बनायेगा 

लिखते लिखाते 
पढ़ते पढ़ाते 
किसी एक दिन 

‘उलूक’ भी 
संगत में 
कबूतरों की 
कबूतरबाजी 
थोड़ा बहुत तो 
सीख ही ले जायेगा 

एक अंतिम जवाबदारी
हम-क़दम 
सभी के लिए एक खुला मंच
आपका हम-क़दम का छत्तीसवाँ क़दम 
इस सप्ताह का विषय है
क्षितिज


उदाहरण..
आओ 
चलो हम भी
क्षितिज के उस पार चले

जहाँ 
सारे बन्धन तोड
धरती और गगन मिले

जहाँ 
पर हो
खुशी से भरे बादल

और 
न हो कोई
दुनियादारी की हलचल

बेफिक्र 
जिन्दगी जहाँ
खेले बचपन सी सुहानी

जहाँ 
पर नही हो
खोखली बाते जुबानी

खुले 
आकाश मे
पतन्ग की भान्ति

उडे 
और लाएँ 
एक नई क्रान्ति

जो मेहनत
को बनाएँ

सफलता की सीढी
आशा सच

उपरोक्त विषय पर आप को एक रचना रचनी है
अंतिम तिथिः शनिवार 15 सितम्बर 2018  
प्रकाशन तिथि 17 सितम्बर 2018  को प्रकाशित की जाएगी । 

रचनाएँ  पाँच लिंकों का आनन्द ब्लॉग के 

सम्पर्क प्रारूप द्वारा प्रेषित करें

काम खतम
इज़ाजत दें
दिग्विजय













17 टिप्‍पणियां:

  1. सुप्रभात
    दिग्विजय जी बहुत बहुत आभार इतनी अच्छी अछि रचनाओ को इकट्ठा कर हम लोगो तक पहुचने के लिए।जफ़र को भी स्थान देने के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर संकलन के मध्य अपनी रचना को पाकर प्रसन्नता हुई । सभी रचनाकारों को बधाई ।सुप्रभात।

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन रचनाओं का संकलन बहुत सुंदर प्रस्तुति सभी रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. झटपट से उम्दा संकलन बना लेने का महारत हासिल है आपलोगों को

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया हलचल प्रस्तुति। आभार दिग्विजय जी 'उलूक' के कबूतर के जोड़े को स्थान देने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  6. दिग्विजयजी,हार्दिक धन्यवाद.सभी रचनाकारों को बधाई !
    मेरे नाम की वर्तनी ठीक कर दीजिएगा ....नूपुर ....
    ज़फ़र साहब ने सिक्का उछालने की बात खूब कही !

    नतीजा चित हो या पट ..
    सिक्का उछालते रहना चाहिए !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी सही कहा अपना
      हार जीत जो भी हो मैं बिना लड़े क्यों गिरु
      आभार

      हटाएं
  7. वाह विविधता लिऐ मनभावन अंक।
    सुंदर प्रस्तुति सुंदर रचनाऐं सभी रचनाकारों कणो बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  8. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. आदरणीय दिग्विजय जी -- बहुत अच्छी प्रस्तुति के लिए सादर आभार | डॉ कौश्लेंद्र्म और जफर जी को पढना अपने आप में बहुत ही अलग अनुभव रहा | सबपर लिखना संभव ना हो पाया पर सभी लिंक सराहनीय लगे | सभी रचनाकारों को सस्नेह बधाई और शुभकामनायें | सादर --

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रेनू जी बहुत बहुत आभार अपने रचना को सराहा
      धन्यवाद

      हटाएं
  10. बहुत अच्छी प्रस्तुति 👌👌👌

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहतरीन प्रस्तुति श्रेष्ठ रचनाओं का सुंदर संकलन सादर आभार आपका 🙏

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...