निवेदन।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

885....सखी श्वेता और यशोदा की मिली जुली प्रस्तुति

बदलाव प्रकृति का नियम है। बिना बदलाव के जागृति संभव नहीं। समय ही तय करता है बदलाव सकारात्मक है कि नकारात्मक। साहित्य जगत में भी बदलाव की सुगबुगाहट महसूस की जा सकती है। देश की समसामयिक समस्याओं पर अपनी पैनी नज़र रखने वाले हमारे बुद्धिजीवी रचनाकार गंभीर सृजनशीलता में जुटे है।सृजनशीलता कभी भी व्यर्थ नहीं हो सकती,फर्क पड़ता है हमारे दृष्टिकोण से।

सादर अभिवादन

चलिए आज हम पढ़ते है आज के नये पुराने जाने पहचाने 
सम्मानीय रचनाकारों की अमूल्य कृतियों को-

आदरणीय आनंद जी की रचना

हमारे गम़ ,हमीं को बेच देगा
यही बाज़ार काअसली हुनर है

कबीरों की न अब कोई सुनेगा
सियासत का बड़ा गहरा असर है

आदरणीया संगीता दीदी की भावपूर्ण रचना
अंधेरी रात के 
गहन सन्नाटे को 
चीरती हुई 
किसी नवजात बच्ची की 
आवाज़ टकराती है 
कानो से 
जिसे उसकी माँ 
छोड़ गयी थी 
फुटपाथ पर 
वहाँ मुझे दिखती है कविता ॰

 आदरणीय शाहनवाज जी की रचना

नफरतें और बढ़ जाएंगी दिल में
ऐसी बातों में आकर क्या करोगे

जो दिल नाआशना हो ही चुके हों
फ़क़त रिश्ता बना के क्या करोगे

आदरणीय कैलाश शर्मा जी की लेखनी से
आज लगा कितना अपना सा 
सितारों की भीड़ में तनहा चाँद 
सदियों से झेलता दर्द 
प्रति दिन घटते बढ़ने का,जब भी बढ़ता  वैभव
देती चाँदनी भी साथ

आदरणीया निवेदिता दी की प्यारी रचना

मेरी लाडो ..... मेरा सपना मेरा प्यारा सा सच



स्वागत है स्वागत प्यारी लाडो का 
स्वागत दुलारी अदिति का 
सपनों की कली सी तुम 
सज जाओ मेरे दुलारे आँचल में
तुम से ही रौशन ये घर
आ जाओ न इस सजीले उपवन में



आदरणीय ज्योति जी की लेखनी से
सुनो
अपनी अपनी स्मृतियों को
बांह में भरकर सोते हैं
शायद
बोया हुआ प्रेम का बीज
सुबह अंकुरित मिले -----

 आदरणीय नंदलाल जी की  लेखनी से

मैंने करोड़ों आकाश गंगाओं को 
नंगी आंखों से निहारा
उनकी आंखों में झांक के देखा
लेकिन नहीं मिली वो हया
जो तुम्हारी आँखों में है
जिनकी क्षणिक बौछार भिगो देती है मुझे

आदरणीय राकेश जी की रचना
भूख
रोज साँझ के चूल्हे पर

धधकती है थोड़ी आग..

जलती है रूह और

खदबदाती है थोड़ी भूख...
यह भूख पेट और पीठ के समकोण में 
उध्वार्धर पिचक गोल रोटी का रूप धर लेती है..


आदरणीया वंदना जी की

नहीं व्यक्त कर पायी
अपने मन के वो भाव
जब तुम्हारे साथ
खाने खाने की प्रतीक्षा में 
दिन दिन भर भूखी बैठी रही

और अब यशोदा की कलम से
हमने कहा था सखी श्वेता से
आज आने के लिए और कहा यूँ....
कि पत्ते झड़ते रहते हैं
शाखाएँ भी कभी
टूट जाती है
पर वृक्ष...
खड़ा रहता है
निर्विकार..निरन्तर
उस पर 
नई शाखाएँ 
आ जाती है
नवपल्लव भी
दिखाई पड़ने लगती है
कुछ जिद्दी लताएँ
साथ ही नही छोड़ती 
वृक्ष का..
रहती है चिपकी
सूखती है और फिर
अंकुरित हो जाती है
सखी श्वेता और यशोदा की मिली जुली प्रस्तुति
सादर


18 टिप्‍पणियां:

  1. सुप्रभात।

    विविध बिषयी रचनाओं का सूझबूझ से परिपूर्ण संकलन लिए आज का सोमवारीय अंक।

    परिवर्तन की चर्चा में नवीनता के विचार को स्थापित करती हुई ज़ेर-ए-बहस मुद्दे पर रौशनी डालती भूमिका। संकेत और संदेश का मुलम्मा असरदार चमक छोड़ रहा है।

    सभी चयनित रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनाऐं।
    आभार सादर।

    जवाब देंहटाएं
  2. उषा स्वस्ति..
    वाह!
    विविधतापूर्ण रंगों से सजी आज की सुंदर प्रस्तुति बहुत अच्छी है।
    सभी सााथी रचनाकारों को हार्दिक बधाई मेरी।
    आभार।

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन बहनापा....
    दूरदर्शिता को सलाम....
    उत्तम चयन...
    एक बंधी हुई प्रस्तुति
    सादर....

    जवाब देंहटाएं
  4. चाहे जिद्दी लताओं का लोलुप लास हो या रसिक तरु का मौन रास, श्रृंगार तो सृजन का ही होता है। सुंदर संकलनकी बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  5. आज का सोमवारीय अंक अति लुभावना बन पड़ा है !
    सुप्रभात

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुतिकरण उम्दा लिंक संकलन...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही शानदार रचनाओं से सजी अर्थपूर्ण प्रस्तुति
    सब रंग एक साथ मिलाकर खूबसूरत गुलदस्ता बना दिया रचनाओंका
    बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. ये भी बदलाव ही है....
    जो इस चर्चा में मैंने महसूस किया है.....
    आप दोनों की मिली-झुली प्रस्तुति में आनंद आ गया....
    आभार....

    जवाब देंहटाएं
  9. दीदी द्वय को
    सादर नमन
    प्रफुल्लित हो गया
    हमारा मन
    कभी हमारी ओर भी
    निहारे आपके नयन
    आदर सहित

    जवाब देंहटाएं
  10. सुंदर लिंक संयोजन के लिए साधुवाद
    सभी रचनाकारों को बधाई
    मुझे सम्मलित करने का आभार
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहतरीन संकलन ! बढ़िया प्रस्तुति। सभी चयनित रचनाकारों को सादर बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत अच्छा प्रयास है, मेरी ग़ज़ल को जगह देने के लिए शुक्रिया... ब्लॉग देखकर अच्छा लगा, फॉलो कर लिया है, उम्मीद है आता रहूँगा!

    जवाब देंहटाएं
  13. लाजवाब रचना प्रस्तुत करने के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  14. देर आये दुरुस्त आये . यशोदा तुम्हारे विशेष अनुग्रह के लिए आभार . श्वेता और तुमको शुक्रिया . आज के लिंक्स में मेरी रचना को शामिल किया पुन: आभार

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...