निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 12 मई 2024

4124 ...माँ ने तो खुद मुझे लिखा है

सादर अभिवादन
मातृ दिवस ...
मातृ दिवस माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. एक मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है। एक मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, एक मां बिना ये दुनिया अधूरी है। यह मदर्स डे है और
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कई देशों में 8 मार्च को मनाया जाता हैं।
दोनों में अंतर है

आइए देखे कुछ रचनाएं ...



कैसे कहूँ,किस सरिता में बहूँ
ममता तेरी,भावों में बाँध नहीं पाती हूँ
कैसे बताऊँ माँ तुम क्या हो?
चाहकर भी,शब्दों में साध नहीं पाती हूँ




सब कह रहे हैं
आज मातृ दिवस है
तुझे याद करने का दिन

पर याद तो तब किया जाता है न माँ
जब किसी को भूला जाए
तो क्या जो आज का दिन मनाते हैं
भूल चुके हैं माँ को .



माँ  खुशियों की
वो मास्टर की है
जो हर ताले को
खोल देती है
माँ तो बस जादू है





ये
थाली
है खाली
शिशु रोता
रोटी का टोटा
माँ भूख मिटाती
नभ चाँद दिखाती।




मां जब तक धरा पर रहती है,
सुत की खातिर दुख सहती है,
खुद भूखी रह, उसे खिलाती,
कभी ईश्वर, गुरु बन जाती।
चिंता करती सुत की हर पल,
देती आशीष, सुनहरा हो कल।





माँ के लिए मैं क्या लिखूं,
माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.......

माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ,
माँ से बड़ा भी कोई हो तो बताओ........




जीवन की धूप में
छाया बन चलती है,
दुविधा के तमस में
दीपक बन जलती है !

कहे बिना बूझ ले
अंतर के प्रश्नों को,
अंतरमन से सदा
प्रीत धार बहती है !




जिसके रूठ जाने से कबूल
मंदिर में पूजा और
मस्जिद में अजां नहीं होती
कदर किया करो "दोस्तों"
बेवजह प्यार लुटाने को
सब के पास माँ नहीं होती ||



कितनी और रचनाएँ उपस्थित करूं
हाथ थक गया, उंगलियां अकड़ गई
माँ पर कोई लिख सका है भला
माँ सारा कुछ लिख डालती है
पल भर में जीवन का हर एक
लम्हा माँ की याद ले आता है
और उसकी छवि बना जाता है

आज बस
कल फिर मिलूंगी
सादर वंदन

5 टिप्‍पणियां:

  1. मातृ दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ ! ! आपने सही कहा है, माँ पर कोई लिख सका है भला, आज के विशेष अवसर पर सुंदर रचनाओं का अनुपम संकलन, आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. एक से बढ़कर एक रचनाओं का शानदार संकलन।

    माँ हीं जीवन, माँ हीं दर्पण,
    माँ से हीं संसार है..
    माँ से उत्तम ना शब्द कोई,
    ना स्पर्श बड़ा ना प्यार है..

    समस्त मातृ शक्ति को कोटि कोटि प्रणाम 🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें || आज के इस बेहतरीन अंक में मेरी रचना को शामिल करने के लिए बहुत बहुत आभार 🙏बांकी सभी रचनाकारों को भी बहुत-बहुत बधाई ❤️

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर लिंक्स … आभार मेरी रचना को शामिल करने के लिए

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...