निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

3469... कुछ एहसास

शुक्रवारीय अंक में 
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
--------
फणीश्वर नाथ रेणु के मैला आंचल से श्रीलाल शुक्ल के राग दरबारी तक जो गांव थे, आज भले ही उनका ढाँचागत स्वरूप बदल गया है पर शहरीकरण के इस दौर में भी गांवों में अभी भी बहुत कुछ बदला नहीं है। ऊँच-नीच,छुआ-छूत,अंधविश्वास, 
अंधपरंपराओं,ओझा-गुनी,डाइन जैसे कुप्रथाओं की लंबी सूची है ऐसे ही परिवेश में पली-बढ़ी एक स्त्री की संघर्षों की गाथा का अनुमानभर ही लगा सकते हैं हम और आप। जी,हाँ मैं बात कर रही हूँ  पिछड़े समाज की भट्टी में ख़ुद को गलाकर, तपाकर कुंदन सी निखरकर देश के सर्वोच्च पद पर सुशोभित हुई माननीय महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी की।
महात्मा गाँधी,विनोबा भावे, भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा
वर्षों पूर्व देखे गये स्वप्न का साकार होना किसी उत्सव से 
कम नहीं है।
 आइये हम सब राजनीतिक एजेंडा, रणनीतियों,  दलीय मतभेदों,वैचारिक क्षुद्रता से परे एक अकल्पनीय  संघर्ष से सफलता की यात्रा का  हृदय से सम्मान करें।

अब आज की रचनाएँ
----

माथे पे गिरी एक आवारा बूँद
जगाने लगे एक अनजानी प्यास
समझ लेना तन्हाई के किसी लम्हे ने
अंगड़ाई ली है कहीं




अब न बाकी स्नेह है मन में, न कोई अभिलाषा
स्वार्थ ने सारी बदल दी है, रिश्तों की परिभाषा
हल्का रह गया मोल,फ़राज़ अंतःभावनाओं का
क्या करूँगा मैं तुम्हारी,इन शुभकामनाओं का


कदम-कदम पर समझौते थे,
और आत्मा भी रोई।
देख के अपने पाप बिचारी-
सुबह-शाम उसको धोई।
मिल जाए कुछ लाभ सोच कर,
लोग बहुत नीचे तक गिर गए।
यश की लिप्सा में कुछ घिर गए।

अगर हो कामयाब या चहेता;
बस बेचने वाला हो तेज 
पकड़ रखता हो बाज़ार की नब्ज़ पर, 
फैन काट लेते हैं नस तक, 
फ़िर टी शर्ट क्या चीज़ है,

और चलते-चलते,
स्वास्थ्य ही धन है। इस मूलमंत्र को
जीवन का लक्ष्य बना लीजिए फिर देखिये उम्र कोई भी हो आपसे बीमारियां दूर भागेंगी 
पढ़िए एक प्रेरक और 
सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान कर
 व्यक्तित्व का का कायाकल्प करने में सक्षम
सतीश सर को

जिस प्रकार हम लगातार एक ही भोजन से ऊब जाते हैं उसी तरह से शरीर को भी एक जैसा लगातार व्यवहार पसंद नहीं उसे वह आदत में ढाल लेता है और उसका फायदा उठाना बंद कर देता है , ठीक वैसे ही जैसे बरसों तक साइकिल चलाने वाले को साइकिलिंग का न मिलने वाला लाभ और गांव से कस्बे जाकर नौकरी करने वाला 10 km रोज पैदल आना और जाना बरसों से करता है और उसे कोई फायदा नहीं होता !
----
आज के लिए इतना ही 
कल का विशेष अक लेकर
उपस्थित होंगी
प्रिय विभा दी।
 ---








8 टिप्‍पणियां:

  1. मानदार, शानदार, जानदार अंक
    मास श्रावण का दूसरा पक्ष
    शुभकामनाएं
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. शहरीकरण के इस दौर में भी गांवों में अभी भी बहुत कुछ बदला नहीं है।
    –सत्य कथन
    बदलकर भी शहर में भी कहाँ कुछ बदला है जुमलेबाजी में

    –उम्दा संकलन

    जवाब देंहटाएं
  3. आज का समय केवल विरोध करने का है , भाषा के मामले में सभ्यता का पतन हो रहा है । मात्र विरोध के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना और मज़ाक बनाना आम हो गया है । भले ही राष्ट्र का सर्वोच्च पद ही क्यों न हो । ऐसा भी नहीं है कि इस पद पर पहली बार कोई महिला का चयन हुआ है , यदि इस शब्द से आपत्ति थी तो तब ही इसका विकल्प सोच लेना चाहिए था । खैर .....विचारणीय भूमिका के साथ उत्सव में शामिल हैं ।
    सभी सूत्र लाजवाब हैं ।नए ब्लॉग भी मिले लेकिन फॉलो नहीं कर पाई , सुंदर चयन के लिए आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छा लगा यह अंक, लिंक पढ़ रहा हूँ, आभार रचना पसंद आने के लिए श्वेता!

    जवाब देंहटाएं
  5. सही कहा बदलाव जरूरी है खानपान में भी और रहनसहन में भी बहुत सटीक एवं सार्थक लेख ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...