बहुत कम लोग जानते हैं कि वो बहुत कम जानते हैं।~हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
-क्या कहूँ! हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी को मुझसे भेंट नहीं हो सकी...
हाज़िर हूँ...! उपस्थिति दर्ज हो....
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे चारो दिशाओं में यह तिरंगा
कुछ नशा हिन्दुस्तान के मान का है..
बावनी इमली शहीद स्थल उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के बिन्दकी उपखण्ड में खजुआ कस्बे के निकट पारादान में स्थित है. यह स्थान ठाकुर जोधा सिंह अटैया और उनके साथियों की कुर्बानी के लिए काफी प्रसिद्द है . ठाकुर जोधा सिंह बिंदकी के अटैया रसूलपुर अब पधारा गांव के निवासी थे.
इतिहासकार सुरिंदर कोछड़ और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरकारिया ने बताया, कि पहले तो इन अस्थियों के साथ मिली मिट्टी को गोइंदवाल साहिब या ब्यास दरिया में बहाया जाएगा। इसके बाद इन अस्थियों को साफ कर इनका डीएनए टेस्ट कराने के बाद रिती रिवाजों से इनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
हमें कुछ ख़ास आदरणीय देशभक्तों को महान कहने की सरकारी कयावद से ज्यादा दिक्कत नहीं..दिक्कत है तो इस बात से कि कब इस मुल्क में उन बाकि बिसरा दिए गए शहीदों को उनका असली सम्मान, असली इज्ज़त और वो मुकाम मिलेगा जिसके वो हकदार उन ख़ास लोगों से तो ज्यादा हक़दार नहीं तो फिर कम भी नहीं थे ….
ना सरकार मेरी है
ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात पर गर्व है,
मैं "हिंदुस्तान" का हूँ और "हिंदुस्तान" मेरा है।
झुक जाता है हर सिर इनके सम्मान में,
जब ये सिर उठाकर, कदम मिलाकर चलते है.....!! जय हिन्द !!
सादर नमन
जवाब देंहटाएंदेशगान..
बेहतरीन अंक..
सादर..
देशभक्ति से ओतप्रोत सुन्दर सराहनीय अंक,बहुत शुभकामनाएं आदरणीय दीदी 🙏🙏💐💐
जवाब देंहटाएंधर्म, जाति, परिवार, समाज से ऊपर उठकर देश हित को सर्वोपरी मानना तथा नि:स्वार्थ भाव से तन, मन, धन से सद्भावना के साथ देश की सेवा करना... शायद देश के हर नागरिक के कर्तव्यों की सूची में प्रथम स्थान पर उपरोक्त भावना होनी चाहिए।
जवाब देंहटाएंअत्यंत विशिष्ट संकलन दी।
अपने देश के इतिहास के अनछुए तथ्य पढ़कर सदैव यही सोचती हूँ कि मातृभूमि को दासत्व से मुक्ति के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले हमारे गुमनाम वीरों की आत्मा आज क्या सचमुच खुश होगी।
बेहतरीन अंक के लिए साधुवाद दी।
प्रणाम
सादर।
लाजबाव प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंYes, the INFP personality type is considered rare, as it makes up only around 4-5% of the general population. This introverted, intuitive, feeling, and perceiving type is known for its empathetic nature, strong values, and creative approach to life.
जवाब देंहटाएंThe validity (statistical validity and test validity) of the MBTI as a psychometric instrument has been the subject of much criticism. Media reports have called the test "pretty much meaningless", and "one of the worst personality tests in existence". The psychologist Adam Grant is especially vocal against MBTI.