सादर अभिवादन।
ख़ुशख़बरी !
'पाँच लिंकों का आनन्द' परिवार की एक चर्चाकारा आदरणीया पम्मी जी का नाम
'ग्लोबल बुक ऑफ़ लिटरेचर रिकॉर्ड्स' 2019 में दर्ज़ किया गया है। विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय 111 महिला साहित्यकारों की सूची में एक नाम आदरणीया पम्मी सिंह 'तृप्ति' का भी शुमार किया गया है।
इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।
इस विषय पर और अधिक प्रकाश डालने का आदरणीया पम्मी जी से अनुरोध किया जाता है।
आइए अब आज की पसंदीदा रचनाओं पर नज़र डालें-
विद्रोही औरतें
यूँ मुस्कुराना
ख़ुद से विद्रोह सा लगता है
पर समय के साथ चुपचाप
विद्रोही बन जाती हैं औरतें
अपने उन सवालों से घिरी हुई
जिनके जवाब वे जानती हैं
और वक्त पर देती हैं
विद्रोही औरतें।
कँधों पर हमारे टिका है,
समाज की अच्छाई का स्तम्भ,
हृदय जलाकर दिखाती हैं,
रौशनी समाज के भविष्य को,
त्याग के तल पर जलाती हैं,
दीप स्नेह का ,
हाँ अच्छी लड़कियाँ हैं हम |
एक
साँस
में
कितने
आस,
बांधता
है
आदमी,
ज़मीनें
कम...पर
ना
जाने
कितने,
आकाश
बांधता
है
आदमी
I
लोहार्गल से भगवान परशुराम का भी नाम जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि क्षत्रियों के संहार के पश्चात क्रोध शांत होने पर जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो पश्चाताप स्वरुप उन्होंने यहां यज्ञ किया तथा नरसंहार के पाप से मुक्ति पाई थी। यहां एक विशाल बावड़ी भी है जिसका निर्माण महात्मा चेतनदास जी ने करवाया था। यह राजस्थान की बड़ी बावड़ियों में से एक है। पास ही पहाड़ी पर एक प्राचीन सूर्य मंदिर बना हुआ है। इसके साथ ही वनखण्डी जी का मंदिर है। कुण्ड के पास ही प्राचीन शिव तथा हनुमान मंदिर तथा पांडव गुफा भी स्थित है। इनके अलावा चार सौ सीढ़ियां चढने पर मालकेतु जी के दर्शन भी किए जा सकते हैं।
‘अनामिका’ एक अस्तित्व के रूप में स्त्री होने को
कभी नकाराती
नहीं बल्कि गरिमा के साथ स्त्री होने को स्वीकारती हैं क्योंकि एक
रचनाकार के रूप में स्त्री का व्यक्तित्व अपनी अस्मिता के होने
को सभी
भेद-प्रभेदों के बीच से निकलकर गुजरकर अपनी पहचान
पाता है और फिर एक विशिष्ट
मनोविज्ञान को रचता है जिसे
समग्रता से अनुभव किए बिना न तो कोई अहसास
होता है न
विचार, न कल्पना न अतंर्दृष्टि.
इसलिए एक कविता में अनामिका
जी ने कहा था-
आज बस यहीं तक
फिर मिलेंगे अगली प्रस्तुति में।
रवीन्द्र सिंह यादव
आदरणीय पम्मी जी को हार्दिक शुभकामनाएं । गर्व है हमें आपकी उप्लब्धि पर पम्मी जी 🙏
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरत प्रस्तुति रविन्द्र जी .
शुभ प्रभात..
जवाब देंहटाएं'ग्लोबल बुक ऑफ़ लिटरेचर रिकॉर्ड्स' 2019 होल्डर पम्मी सिंह को शुभकामनाएँ.. हम भी गौरवान्वित हैं..
आभार..
सादर...
गौरवशाली पल पर पम्मी जी को हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंउम्दा संकलन
सुप्रभात सुंदर संकलन आदरणीय पम्मी जी को उनकी कामयाबी पर ढेरों शुभकामनाएं यह हमारे ब्लॉग के लिए गौरव का क्षण है
जवाब देंहटाएंशानदार प्रस्तुतिकरण उम्दा लिंक संकलन...
जवाब देंहटाएंहार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आदरणीय पम्मी जी को।
आदरणीय गगन शर्मा जी की रचना का लिंक खुल नहीं रहा...
सभी रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं ।
सुन्दर प्रस्तुति रवींद्र जी। पम्मी जी के लिये बधाई और शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंपम्मी जी की यह उपलब्धि हमारे लिये गर्व का विषय है।
जवाब देंहटाएंआपको बधाई पम्मी जी। आपके लेखन यात्रा में ऐसे सुखद क्षण निरंतर आते रहे और दिन-ब-दिन यूँ ही आगे बढ़ती रहे मेरी भी हार्दिक शुभकामनाएँँ स्वीकार करिये।
बहुत सुंदर और सराहनीय संकलन रवींद्र जी।
रवीन्द्र जी आपने तो इसे समाचार बना प्रस्तुत कर दिए..🙂
जवाब देंहटाएंये समाचार मेल के द्वारा अनीता मिश्रा दी से मिला था कोई दूसरा ही नाम प्रस्तावित कर सकता है..खुद अपना नाम नहीं देना था..सो,उन्होंने ही भेजा था। और इस तरह नाम तमाम सुधीजनों के बीच शामिल हुआ।
आभी तक सोशल साइट्स का नकारात्मक प्रभाव ही देखा या सुना।पर मैं इसी के माध्यम से आप जैसे संवेदनशील, सुधीजनों से लेखनी के माध्यम से मिली।खुशी तो बहुत है..पर मुझे पता है औरों की कलम और भी दमदार तरीक़े से बोलती है।
आप सभी की शुभकामनाएँ अपनी झोली में समेटती हूँ।
आपने तो आज की प्रस्तुति को यादगार बना दिया..
सभी रचनाकारों को बधाई।
धन्यवाद।
नमस्ते!
हटाएंआपका विनीत और संकोची भाव सच में आपको मानवीय मूल्यों के शिखर पर ले जाता है. हमें फ़ख़्र है कि आप हमारे साथ हैं विभिन्न मंचों पर.
आप भी भाई ध्रुव सिंह 'एकलव्य'को धन्यवाद कहिएगा क्योंकि यह समाचार मुझ तक उन्होंने ही पहुँचाया है.
हमें गर्व है अपने देश की आप जैसी अच्छी लड़कियों पर...
आज की प्रस्तुति का शीर्षक आपको ही समर्पित है.
ख़ुश रहो ! ख़ुशियाँ बाँटते रहे !
नारी शक्ति ज़िंदाबाद !
पम्मी सिंह जी को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार !
जवाब देंहटाएंपम्मी जी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँँ ।
जवाब देंहटाएंपम्मी जी की इस बेमिसाल कामयाबी के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ।
जवाब देंहटाएंआसमान कितना भी बड़ा हो
हाथों में थाम लो
चलो ओर एक छलांग लगावो।
सदा कामयाबी आपके कदम चुमे ।
आज का अंक यादगार अंक।
आदरणीया पम्मी जी की इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँँ । यह हमारे लिए गौरव व हर्ष का विषय है।
जवाब देंहटाएंपम्मी जी यह उपलब्धि हमारे लिये गर्व का विषय है।
जवाब देंहटाएंआदरणीया पम्मी जी को हार्दिक बधाई... बेहतरीन प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं