निवेदन।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

1375..हम-क़दम का सड़सठवा अँक....

स्नेहिल अभिवादन
----
गाँव,बच्चे और..अमराई...
जनम-जनम का नाता है....
पहले अमराइयों में जमीन पर
पत्थर नहीं मिलते थे..
घर से निकलते समय सड़कों से
बीन कर ले जाते थे...
बस..यादें ही हैं बाकी...
#यशोदा दी

अमिया, कैरी, टिकोरा,का नाम आते ही जीभ 
पर एक खट्टा-मीठा,चटपटा स्वाद भर जाता है न..?
मेरे बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी हैंं 
बदलते मौसम की भरी दुपहरी में जब
माँ और घर के सभी बड़े सो रहे होते तो
हम बच्चों का झुंड बहती गर्म पुरवाई के साथ 
बेपरवाह आम के बगीचे की चारदीवारी से 
झाँक-झाँक कर चौकीदार चाचा की 
टोह लेते थे।फिर ढेलों,पत्थरों से 
निशानेबाजी की प्रैक्टिस करते
कभी दो-चार टिकोरा हाथ आते ही 
सीपियाँ,ब्लेड, छुरी जो हाथ लग जाये उसी 
से आड़ा-तिरछा काट बस जीभ पर धरते ही 
एक आँख बंद कर अकल्पनीय स्वाद में
डूब जाते थे चाहे उसकी सज़ा 
बाद में भुगतनी पड़ती थी।

चुन-चुन अमिया खट्टी-मीठी
मैं ओढ़नी रखती जाऊँ
पुरवाई संग झूम-झूम
मैं गीत ऋतु के गाऊँ

कूके कोयल नीम डाल
मैं ढूँढूँ उसे बुलाऊँ
मगन सुनूँ हर तान गान
मैं संग-संग दोहराऊँ

भूल दुपहरी धूप लहकती
रुप देख ललचाऊँ
खट्टमिट्ठी अमिया चक्खूँ
मैं सब पकवान भुलाऊँ

 ★

चलिए चखते है आपके द्वारा सृजित
रचनाओं के खट्टे-मीठे का अनूठा स्वाद-
आदरणीया साधना वैद जी
अमिया के टिकोरे-सी तुम

कितनी मासूम,
कितनी भोली,
कितनी प्यारी,
कितनी सुन्दर हो तुम
बिलकुल अमिया के टिकोरे सी !
खट्टी मीठी, कुरकुरी,
खुशबूदार और ताज़ी ! 
  
आदरणीया आशा सक्सेना

कोयल की कुहू कुहू ने 
ध्यान मेरा भंग किया
लगा कोई बुला रहा है 
बाहर झांका देखा देखती ही रह गई 
न जाने कब पेड़ लदा कच्ची केरियों से 
अपनी उलझनों से बाहर निकल कर 
जब भी झांकती हूँ खिड़की से बाहर 
कुछ परिवर्तन होते दीखते हैं  अमराई में
कल को आम बौराया था 
आज फूलों में फल लगे हैं 




★★★★★
आदरणीया कुसुम कोठारी जी
लो टिकोरों से झूली डाली

मन की आस फिर जग गई 
नभ पर अनुगूँज  बिखर गई
होले से मदमाता शैशव आया
आम द्रुम सरसई से सरस आया ।

★★★★★


आदरणीया अनुराधा चौहान जी

नहीं चाहिए कोई कीमती खिलौने
खुशियों को हमारी कोई न छीने
आम के पेड़ों पर चढ़कर
तोड़ेंगे अमिया खाएंगे नमक संग
जिएं जी भर कर दिन छुट्टी के
खेले दिनभर धूल-मिट्टी मेंl

★★★★★

आदरणीया अभिलाषा चौहान जी

आमवृक्ष ने पहन लिए,
मंजरियो के हार।
जैसे दूल्हे सज गए,
करके अपना श्रृंगार।
कोयल कुहुक-कुहुक कर,
छेड़ें शहनाईयों की तान।
धरती पर अमराईयों के,
तन गए हैं वितान।
छोटी-छोटी अमियों के,
आभूषण हैं पहने।

★★★★★

"आम का गुरम्मा बनाएँ न आप , देखें तो बाजार में 
कच्चा आम आ गया है।"
बनारस में था तो जैसे ही घर के समीप सब्जी 
मंडी में आम का टिकोरा दिखता था। घर पर 
मेरी यह जिद्द शुरु हो जाती थी। भले ही 
टिकोरा गुरम्मा ( गुड़म्बा ) बनाने के 
उपयुक्त न हो तब भी।
माँ, मम्मी और मौसी  तीनों को ही पता था कि मुझे मिठाइयों से भी अधिक प्रिय गुरम्मा लगता है। 
हाँ, नियति का यह भी एक 
उपहास है कि उसी गुरम्मा के स्वाद को 
अब लगभग भूल ही 
चुका हूँ। अपनी स्मृति को टटोल रहा हूँ , 
जिह्वा  से पूछ रहा हूँ  
कि मित्र याद आया कुछ, उस गुरम्मे की मिठास 
तो तुझे बहुत पसंद था न ?
मैं भी न .. इस बेचारे को किस धर्मसंकट 
में डाल रखा हूँ। 
घर- परिवार है कहाँ , जो उसे गुरम्मा का स्वाद 
याद रहे। इसे यही समझाने में पिछले वर्ष से लगा हूँ -

★★★★★
आज का यह अंक आपको कैसा लगा?आशा है आपकी रचना आपको ज़रूर पसंद आएगी
प्रतिक्रियाओंं की प्रतीक्षा में 


कल मिलिए यशोदा दीदी से
नये विषय को साथ

-श्वेता



14 टिप्‍पणियां:

  1. व्वाहहहहह सखी वाह...
    बेहतरीन अंक...
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! मुंह को पनिया गया यह चटकार टिकोरा अंक!

    जवाब देंहटाएं
  3. वाहह..बहुत बढ़िया खट्टी मीठी अमियो से सजी रचना।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुप्रभात
    मेरी रचना शामिल करने के लिए धन्यवाद |
    बहुत याद आ रही है आम के अचार की पर क्या करें खाना मना है |

    जवाब देंहटाएं
  5. वाहः वाहः बेजोड़
    चटपटी खटमीठी जी लुभाये

    पृथ्वी दिवस की बधाई शुभकामनाओं की आवश्यकता है

    जवाब देंहटाएं
  6. पथिक के संस्मरण के साथ आज की प्रस्तुति समापन के लिये धन्यवाद , आभार एवं प्रणाम स्वेता जी।

    जवाब देंहटाएं
  7. आम की खट्टी -खुशबूदार स्वाद और उनसे बने स्वादिष्ट ब्यन्जनों ने तो मन को खूब लुभाया ।सभी रचनाएँ अति उत्तम।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्दर हमक़दम का संकलन
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह ! बहुत ही चटखारेदार खट्टा मीठा संकलन ! आम के कितने तो व्यंजन याद आ गए ! लौंजी, चटनी, अचार, मुरब्बे और उनके स्वाद में ही डूब गया यह मन ! सारी रचनाएं बहुत ही सुन्दर ! सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी !

    जवाब देंहटाएं
  10. सबके मनभावन खट्टे-मीठे आम के टिकोरों के स्वाद से भरपूर रचनाएं बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति सभी रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका हार्दिक आभार श्वेता जी

    जवाब देंहटाएं
  11. आम के टिकोरे सी खट्टी मीठी बहुत ही सुन्दर रचनाओं से सजी लाजवाब प्रस्तुति....।
    सभी रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  12. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार श्वेता जी।

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह बहुत सुन्दर खट्टी मीठी रचनाऐं खट्टी मीठी भुमिका सभी रचनाएं पठनीय अप्रतिम।
    मेरी रचना को शामिल करने के लिए हृदय तल से आभार ।सस्नेह ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...