जिंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं।
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?
स्वस्थ राजनीति के प्रतीक के रुप में सम्मानित
युगपुरुष अब इतिहास की किताब में एक स्वर्णिम अध्याय
के रुप में दर्ज हो गये।
"भारत रत्न" 93 वर्षीय अटल जी जिन्होंने जीवन के महत्वपूर्ण
वर्ष जनसेवा को समर्पित कर दिया, गंभीर रुप से बीमार थे।
16 अगस्त 2018 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
में शाम 05:05 में इन्होंने अंतिम साँस ली और जीवन के
कष्टों से मुक्ति पाकर अनंत की ओर कूच कर गये।
लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी ने कहा था,
"इनके कण्ठ में सरस्वती का वास है।"
और नेहरु जी ने "अद्भुत वक्ता" की विश्वविख्यात छवि से नवाजा।
अपने राजनैतिक कार्य काल में तीन बार प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित होने का अवसर प्राप्त करने वाले अटल जी ने
अटल जी का जन्म 25 जनवरी 1924 ई. को मध्यप्रदेश मेंं
अटल जी पहले भारतीय थे जिन्होंने
किया और राष्ट्रीय भाषा का मान बढ़ाया।
उन्होंने "जय जगत" का नारा दिया था।
लाल बहादुर शास्त्री का दिया नारा जय जवान जय किसान को
आगे बढ़ाते हुये इन्होंने "जय विज्ञान"का नारा दिया।
देश के सर्वांगीण विकास में
हम सब मिलकर ईश्वर से उनकी आत्मा की.शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनको विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
माननीय अटल जी की ओजमयी वाणी में-
-*-*-*-*-*-*-*-
दूर कहीं कोई रोता.....प्रस्तुति हर्षवर्धन श्रीवास्तव
अंतर रोए, आँख न रोए,
धुल जाएंगे स्वप्न संजोए,
छलना भरे विश्व में
केवल सपना ही तो सच होता है।
इस जीवन में मृत्यु भली है,
आतंकित जब गली-गली है।
मैं भी रोता आसपास जब
कोई कहीं नहीं होता है।
दूर कहीं कोई रोता
-अटलबिहारी वाजपेई
विश्वमोहन जी...नाम में क्या रखा है!!!
लापरवाही के एक ऐसे ही मिसाल से हमारा सामना कल हुआ. वाकया
ये हुआ कि हम दिल्ली से पटना जाने के लिए गो एयर का विमान
पकड़ने टी 2 टर्मिनल पहुंचे. कल यानी १४ अगस्त को. सारी
दिल्ली तकरीबन छावनी में तब्दील हो चुकी थी. सुरक्षा जांच के बाद
हवाई अड्डे में प्रवेश हुआ. बोर्डिंग पास के काउंटर पर पहुंचा.
हमसे पहले के यात्री को काउंटर वाले ने थोड़ी बहुत बतकुच्चन के
बाद बड़े अधिकारी के पास भेज दिया. मसला था जमजम के
अतिरिक्त भार के शुल्क का यात्री का कहना था
इस पर अतिरिक्त शुल्क देय नहीं है.
◆★◆
तेरे शहर में ये कौन सा मौसम हुआ करता हैं,
तुम्हारे खतो में कभी जज्बात नही रहता
नयी किताब के
आजाद पन्नों
को साथ लेकर
'उसके' घर से
तैयार होकर
बहस के लिये
अब निकल रहा है
★
हृदययल से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये एक गीत
खो गए मेरे शब्द
जवाब देंहटाएंनही लिख सकती
नमन
विनम्र श्रद्धांजलि
जवाब देंहटाएंशत शत नमन
निःशब्द कर गए शब्दों के बादशाह
जवाब देंहटाएंअटल जी को शत-शत नमन.
जवाब देंहटाएंदेश भावविह्वल हुआ युगपुरुष के चले जाने पर.
हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.....
महान वह होता है, जिसका शत्रु भी अहवेलना नहीं कर पाता है। वह जहां भी जाता है, अपने व्यक्तित्व से प्रकाश फैलाता है।वह इस नश्वर शरीर से परे है। उसकी वाणी ,उसका आचरण और उसका चिंतन सदैव मार्गदर्शन करता है। राजनीति के पटल पर आजातशत्रु कहे जाने वाले उस महामानव को मेरा भी नमन।
जवाब देंहटाएंइस श्रद्धांजलि अंक के लिये सादर आभार आप सभी रचनाकारों को
जन्म अटल है
जवाब देंहटाएंमृत्यु अटल है।
भूत अटल
वर्तमान अटल है।
भविष्य अटल
भवितव्य अटल है।
स्मृतियों के रजत पटल पर
अटल अटल बस
अटल अटल है!...विनम्र श्रद्धांजलि!!!
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏
जवाब देंहटाएंवाणी विकल..
जवाब देंहटाएंआपको श्रद्धानवत प्रणाम🙏
।।ऊँ शांति।।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🌼🙏🌼🙏🌼
जवाब देंहटाएंभावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
जवाब देंहटाएंकोटिशः नमन
नमन और श्रद्धांजलि।
जवाब देंहटाएंअटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि से परिपूर्ण हलचल प्रस्तुति हेतु धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंहार्दिक श्रद्धांजलि!
युगपुरुष को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि..
जवाब देंहटाएं