पांच लिंकों का आनन्द ब्लॉग पर आज मेरी पहली प्रस्तुति है इस के लिये आदरणीय यशोदा दीदी व समस्त पांच लिंकों का आनन्द परिवार का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इस ब्लॉग से जुड़ने का अवसर दिया मेरा ये प्रयास रहेगा आप सभी के लिये बढ़िया प्रस्तुति करूं
आज मेरा ब्लॉग पर मेरी प्रथम प्रस्तुति है उम्मीद है सभी पसंद आये.....!!
तस्वीर से निकले एहसास :)
अपने थे
देना था -
कुछ वक़्त, कुछ ख्याल
लेकिन,
इस देने में मैं रह गया खाली
हँसी भी गूँजती है खाली कमरे सी !
मैंने सबको बहुत करीब से देखा
दाढ़ी बढ़ा लेने पर सभी साधु नहीं बन जाते हैं :)
गुलाब को कुछ भी नाम दो उससे उतनी ही सुगंध आयेगी।
शक्कर सफेद हो या भूरी उसमें उतनी ही मिठास रहेगी।।
कभी चित्रित फूलों से सुगंध नहीं आती है।
हर चमकदार वस्तु स्वर्ण नहीं होती है।।
किसी और की खुशी में :)
खुशियों को जब भी देखा मैने
नये परिधान में
सोचा ज़रूर ये आज
किसी की हो जाने के लिये
तैयार हुई हैं!
हिंदुस्तान की राजधानी :)
हुज़ूर
कहाँ है हिन्दुस्तान की राजधानी !
क्या कहा दिल्ली !
वही दिल्ली जहाँ देश भर से बिजली काट काट कर
पहुचाई जाती है रौशनी
ज़िन्दगी यूँ ही बसर होती रहे :)
ज़िंदगी उनकी नजर होती रहे
खूबसूरत ये डगर होती रहे
सादगी इतनी है तेरे रूप में
बंदगी आठों पहर होती रहे !
धन्यवाद
संजय भास्कर
शुभ प्रभात भाई संजय
जवाब देंहटाएंआप जैसे सिद्धहस्त को पाकर
अपने को धन्य मानती हूूँ
अच्छी पसंद है आपकी...
सादर
बहुत- बहुत शुक्रिया यशोदा दीदी :)
हटाएंशुभप्रभात....
जवाब देंहटाएंभाई संजय जी आनंद पर आप को देखकर हमारे साथ-साथ हमारे पाठक भी आनंदित हैं....
आज आनंद का सफर अपने 89 अंक का सफर पूरा करते हुए पांच चर्चाकारों के साथ 44 समर्थकों के अथक प्रयासों से 23,921
बार देखा गया...
उमीद है... ये सफर हमेशा चलता रहेगा....
बहुत- बहुत शुक्रिया कुलदीप जी :)
हटाएंShukriya Sanjay ji mujhe link karne ka .... Sabhi link kamaal ke hain ...
जवाब देंहटाएंआपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है आपके पधारने का बहुत- बहुत शुक्रिया :)
हटाएंभैया संजय!बहुत अच्छी लगी पहली हलचल प्रस्तुति और इसमें मेरी ब्लॉग पोस्ट शामिल करने हेतु धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंआपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है आपके पधारने का बहुत- बहुत शुक्रिया :)
हटाएंबहुत ही सार्थक ....
जवाब देंहटाएंआपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है आपके पधारने का बहुत- बहुत शुक्रिया :)
हटाएंपुतर जी स्वागत है
जवाब देंहटाएंअपने का साथ हो तो पथ आसान हो जाता है
स्नेहाशीष हर पल का हर दिन का
आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है आपके पधारने का बहुत- बहुत शुक्रिया :)
हटाएंबहुत सुंदर प्रस्तुति संजय जी ।
जवाब देंहटाएंआपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है आपके पधारने का बहुत- बहुत शुक्रिया :)
हटाएंबहुत खूब
जवाब देंहटाएंप्रथम प्रस्तुति पर शुभकामनाएँ
सादर