निवेदन।


फ़ॉलोअर

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

4370...कोहरे से ढकी सुबह हुई

गुरूवारीय अंक में
आप सभी का स्नेहिल अभिवादन।

-----
आज की रचनाएँ-
अस्तित्व


 रोशनी का अस्तित्व है 
अंधेरे से 
सुख का 
दुख से 
प्रेम का 
घृणा से 
बसंत का 
पतझड़ से । 


कोहरे से ढकी सुबह हुई 
धुंध छँटी जब धूप खिली
नीली चुनरी पर बूटियों सी
पतंगें नभ पर छाने लगीं

छतों पर टोलियाँ आ जमीं
तिल-गुङ गजक मूँगफली 
केतलियाँ गर्म चाय की
बल्लियों उछलते जोश की



ना हाथ में डब्बा था नमकीन भरा
ना घी चुपड़ी रोटी और आचार
ना थी घर की वो पुरानी नेमते
थोड़ी सी रोली चावल की गोदी
और झूठमूठ के वादे और
वो सच्ची कसमें और सख़्त हिदायते
आज जो फिर मैं सफर पर चला।।



तेरी तस्वीर तो देखता हूँ मगर,
पहले की तरह अब चूमता भी नहीं.
काट लेता हूँ तनहाइयों का नरक,
बेवजह अब कहीँ घूमता भी नहीं.




एक कहावत है कि हर चीज के बिकने की एक कीमत होती है ! तो कीमत लगी, माल खरीदा गया और उसे तरह-तरह के नाम और अलग-अलग तरह की थालों में रख, दुकानों में सजा दिया गया ! इधर पब्लिक अपनी उसी पुरानी भेड़चाल के तहत, अपने-अपने मिजाजानुसार उन दुकानों पर बिकते असबाबों की परख किए बगैर, उनकी गुणवत्ता को नजरंदाज कर, उनके रंग-रूप-चकाचौंध पर फिदा हो अपने सर पर लाद अपने-अपने घरों तक लाती रही ! भले ही बाद में पछताना ही पड़ रहा हो !



------
आप सभी का आभार
आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में ।
------


3 टिप्‍पणियां:

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...