निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

3098....वह उड़ नहीं पायी

शुक्रवारीय अंक लेकर उपस्थित हूँ मैं श्वेता
आप सभी का स्नेहिल अभिवादन।

------/-----

आइये आज की रचनाएँ पढ़ते हैं-

स्वामी विवेकानंद जी ने कहा एक नायक बनो और सदैव यह कहो “मुझे कोई डर नहीं है”।

एमर्सन ने कहा "डर सदैव अज्ञानता से पैदा होता है"।

ओशो ने कहा, उस तरह से मत चलिए जिस तरह से डर आपको चलाये, बल्कि उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये, उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये।

गाँधी जी ने कहा हमारा वास्तविक शत्रु हमारा डर है।

मेरी समझ से परिस्थितियों के अनुसार भय के अनेक रूप है किंतु यह हम पर निर्भर है कि भय का सामना किस प्रकार किया जाये। विशेषकर जिनके हाथों में क़लम है उनका दायित्व तो सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है,तो आप का भय आपके ईमानदारी से कितना बड़ा है ये आप तय करें और आनंद लीजिए बेखौफ़ क़लम से निकली अभिव्यक्ति की

सारे बेईमान लिख दें

रोकें नहीं
सैलाब आने दें
इससे पहले मिटें धूल में लिखे सारे सुर्ख नाम

चलो खुद को खुलेआम बदनाम लिख दें



स्त्रियाँ अपने के लिए  समाज की आँखों में सम्मान देखना चाहती हैं ,  कोमल मन संवेदनशील स्त्रियाँ अपनी कल्पनाओं में साधारण,सुख और स्नेह से भरे जीवन का खूबसूरत स्वप्न बुनकर उड़ने लगती ह़ै आसमान में किंतु यथार्थ की धरातल के स्पर्श पाकर बुलबुले की भाँति टूटे स्वप्न की यात्रा की अनुभूति को कलमबद्ध करती एक रचना पढ़िए-

 साड़ी की प्लेट

वह नहीं उड़ पायी
ज्यादा दिनों तक आसमान में
काट गए पर
और वह 
फड़फड़ाकर गिर पड़ी
जीवन के मौजूदा घर में 
माथे की सलवटे
साड़ी की प्लेट से
लिपट गयी
जिसे वह अपने हिस्से की
सलवटें समझकर 
सुबह शाम 
सुधारती है------



संचार क्रांति के डिजिटल होते जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा सोशल मीडिया बन चुका है सुबह आँख खुलने के बाद देर रात तक अनगिनत बार टिप-टाप करने की आदत सामान्य है पढ़िए रोचक जानकारी से भरा हुआ एक तथ्य पूर्ण लेख

यू-ट्यूब का इंद्रजाल

यूट्यूब के अस्तित्व में आने को ले एक कहानी प्रचलित है कि 2005 के शुरुआती महीनों के दौरान एक रात चैन के घर में दी गई एक डिनर पार्टी में लिए गए वीडियो को जब दोस्तों को शेयर करने में कठिनाई आई, तब हर्ले और चैन के दिमाग में यूट्यूब के विचार ने जन्म लिया। पर इस खोज के तीसरे सहभागी करीम, जो उस पार्टी में शामिल नहीं हो सका था, के अनुसार यूट्यूब की प्रेरणा, HOT or NOT वेब साइट से तब मिली जब 2004 में हिंद महासागर में आए सुनामी तूफ़ान की वीडियो क्लिप, इंटरनेट पर कहीं भी उपलब्ध नहीं हो सकी थी ! जो भी हो आज इस यू नलिका ने दुनिया भर को गोल-गोल घुमा कर रख दिया है ! 



क्या आप भी संगीत सुनने के शौकीन है,अपने पसंदीदा गायक/गायिकाओं,गीत-संगीत की गुणवत्ता को लेकर बहस  हो जाती होगी न अपने परिचित मित्रों से अबकी बार बहस करने के पूर्व पढ़िए इस लेख को

कई बार यूँ भी देखा है

दिल का मामला था और वो भी संगीत से जुड़ा. दोनों पक्षों का भावुक होना स्वाभाविक था.  हम मौन होकर 'दोस्त दोस्त न रहा', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'सजनवा बैरी हो गए हमार' जैसे दर्द भरे नगमों में डूब गए. उस दिन इतने गहरे दुख और सदमे में चले गए थे कि स्वयं ईश्वर ने आकर हमारी स्मृति से सभी गायकों को विलुप्त कर केवल मुकेश को छोड़ दिया था. हम तबसे यही सिद्ध करे जा रहे हैं कि वे मेरे भी प्रिय गायक हैं. 

बदलते समय में मात्र आधुनिकता के प्रभाव से रिश्ते नहीं मुरझा रहे ,व्यवहार में अपनेपन का अभाव है, अब स्व की खोल में सिमटते लोग अतिथि देवो भवः का महत्व कैसे समझेगे भला? 
कच्चे खपरैल वाले घरों में


इस आधुनिक दौर में
नहीं बची है वह जगह
न घर में और न लोगों के दिलों में
नहीं बचा है वह उत्साह
न वह अपनापन


और चलते-चलते
बात धर्म और संप्रदाय के मान्यताओं की नहीं प्रश्न तो है इंसान और इंसानियत की क्या सचमुच हम नहीं समझते या फिर समझकर भी अंजान बने रहना हमारी सहूलियत है या हमारा भेड़ हो जाना?   एक बेहद गंभीर विषय पर सहजता से ज्वलंत प्रश्न करती मन को झकझोरती अभिव्यक्ति 


सुना है कि तू तो सारे जग का है परवरदिगार,
फिर जीने का मेरा भी है क्यों नहीं अख़्तियार?
सच में ! मेरी लाशें, मेरे बहते लहू, तुझे ये सारे,
कर जाते हैं खुश? तू भला कैसा परवरदिगार?

--------////------

आज के लिए इतना ही।

कल का विशेष अंक लेकर आ रही हैं
प्रिय विभा दी।
--------

11 टिप्‍पणियां:

  1. सुप्रभात !
    प्रिय श्वेता जी,आज का अंक विविधताओं से भरा और शानदार है, हर रचना का परिचय कराती पंक्तियों ने ही मन मोह लिया अभी तो ब्लॉग पर जाकर पढ़ना बाकी है,सुंदर अंक सजाने के लिए आपका आभार,सादर शुभकामनाओं सहित जिज्ञासा सिंह ...

    जवाब देंहटाएं
  2. किसलिये झाँके
    सुन्दर लिखे के पीछे से एक वीभत्स चेहरा
    आईने लिखना छोड़ दें
    पर्दे गिरा सारा सभीकुछ सरेआम लिख दें
    शानदार अंक..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  3. जी ! सुप्रभातम् वाले नमन संग आभार आपका .. मेरे निरीह बकरों की गुहार भरी अर्ज़ी को "पाँच लिंकों का आंनद" के मंच पर आज की अपनी बहुआयामी प्रस्तुति में आगे तक बढ़ाने के लिए .. इस साल तो वो बेचारे हर बार की तरह "कट ही गए" .. शायद ... शायद अगले साल कटने के पहले सुन लें इन निरीहों की विधाता .. बस यूँ ही ...
    आज की भूमिका का विषय भी महापुरुषों की अनुपम कथनों से सजी, सोचनीय है .. इसी डर ने कभी हमारे पुरख़े आदिमानवों को कड़कती बिजली, कोई वीरान गली, हवा की तूफ़ान, नदियों की उफान, सूरज की ताप, धरती की विराट नाप से उपजे भय से इनको इन सब को और इन सब के प्रकोप से बचने के लिए एक काल्पनिक शेषनाग, विश्वकर्मा, इंद्र जैसे भगवानों को गढ़ने और पूजने पर मज़बूर किया होगा .. शायद ...
    भय, लालच, स्वार्थ, और इन तीनों से पनपी हुई चापलूसी भी अक़्सर ईमानदारी की गला घोंट ही तो देती हैं .. चाहे वह तथाकथित भगवान की ही क्यों ना हो .. शायद ...
    बाकी, बारी-बारी से फ़ुर्सत में पढ़ते हैं .. दिनचर्या से निपटने के बाद .. बस यूँ ही ...

    जवाब देंहटाएं
  4. बेखौफ़ क़लम से निकली अभिव्यक्ति
    कुछ समाज के उत्थान हेतु कुछ पूर्वाग्रह से निकली
    उम्दा चयन छुटकी
    साधुवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. डर शायद मानसिक कमज़ोरी की निशानी है । महापुरुषों के कथन से भी यही लगता है कि डर कमज़ोर बनाता है ...अच्छे वक्तव्य चुने हैं । सुंदर मीमांसा के साथ सजी प्रस्तुति सराहनीय है ।
    सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर संकलन ! मुझे भी सम्मिलित करने हेतु हार्दिक आभार

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्छी और प्रभावी भूमिका के साथ
    शानदार लिंक संयोजन
    आपको साधुवाद
    सभी रचनाकारों को बधाई
    मुझे सम्मलित करने का आभार

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्छी और सराहनीय भूमिका के आज की मनमोहक प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रिय श्वेता। सभी लिंक शानदार रहे। एक बेजुबान के भीतर की कराह को शब्दांकित करती सुबोध जी की रचना बहुत मार्मिक है और प्रश्न उठाती है कि वास्तव में करुणा का देवता बेजुबान,निरीह प्राणियों की वीभत्स बलि से खुश होता होगा। मुझे किसी ने एक बहुत मार्मिक और ह्रदय भेदती पंक्तियाँ भेजी जो यहां लिख रही हूं,---

    कटा इस तरह एक बेजुबान,
    खून सारा नाली में बह गया ।
    पत्थर दिल था वह जो बहते
    खून
    को देखकर ईद मुबारक
    कह गया।।////
    सभी रचनाकारों का अभिनंदन ��������

    जवाब देंहटाएं
  9. उम्दा लिंकों से सजी शानदार प्रस्तुति।
    सभी रचनाकारों को बधाई एवन शुभकमनाएं।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...