निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 12 मई 2020

1761...मुक्ति की आस लिए ...


सादर अभिवादन। 
मंगलवारीय प्रस्तुति में आपका स्वागत है। 

मुक्ति की आस लिए  
बंधन में सब बँध गए,
 दर्द का दरिया बहा
करोना में गले रुँध गए।
-रवीन्द्र 
आइए अब आपको आज की पसंदीदा रचनाओं की ओर ले चलें-  


कलम का लिखा
नहीं
सामने से
कलम का
हाथ में लोटा लिये
दिशा जाना
समझा रहा है



My photo

जब भी किसी ने मुझे सताया
माँ ने मुझको गले लगाया। 
जब भी दुखों की धूप से झुलसा
माँ ने ममता का छत्र लगाया



  आज...
      जब अपनी बेटी के पीछे
            किटकिट करती
       घर- गृहस्थी झींकती हूँ
                  तो कहीं-
     मन के किसी कोने में छिपी
          आँचल में मुँह दबा
            तुम धीमे-धीमे
           हंसती हो माँ...!!!



ओह, एक महीने पहले की बात है कि दोनों बाप बेटे ट्रेन से सहारनपुर से रहे थे| तेरी भाभी स्टेशन पर उनको लाने गई थी| अभी ट्रेन कुछ दूर पर थी खी एक तेज रफ्तार ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई| उसी दुर्घटना में दोनों चल बसे| यह देखते ही भाभी का करुण क्रंदन गूँजामैं आपके बिना नहीं जी सकतीकहते हुए वह दूसरी पटरी पर रही ट्रेन के सामने गई और वह भी चली गई|”



12 मई से कुछ वातामुकूलित ट्रेने चलाई जा रही हैंलेकिन इन ट्रेनों का किराया राजधानी ट्रेन जितना होगा जो मज़दूर नहीं दे सकते। इसके अलावा मज़दूरों के लिये जो श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई जाने वाली हैं उनमें पूरे 1700 यात्री बैठेंगेपहले यह संख्या 1200 रखी गई थीलेकिन अब सोसल डिस्टेंसिंग का कोई ख़याल नहीं किया जायेगायदि मज़दूरों के बीच कोरोना फैलता है तो फैले। वैसे भी यह पूरी व्यवस्था मज़दूरों को काम करने वाले एक गुलाम से ज्यादा कुछ नहीं समझती।


हम-क़दम का अगला विषय है 
'क्षितिज'

इस विषय पर आप अपनी रचना आगामी शनिवार तक कांटेक्ट फ़ॉर्म के ज़रिये भेजिए जिन्हें सोमवारीय प्रस्तुति में प्रकाशित किया जाएगा।   

उदाहरणस्वरूप कविवर डॉ.शिवमंगल सिंह'सुमन'जी की कालजयी रचना-

"हम पंछी उन्मुक् गगन के
पिंजरबद्ध गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाऍंगे।

हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबोरी
कनक-कटोरी की मैदा से,

स्वर्ण-श्रृंखला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूले,
बस सपनों में देख रहे हैं
तरू की फुनगी पर के झूले।

ऐसे थे अरमान कि उड़ते
नील गगन की सीमा पाने,
लाल किरण-सी चोंचखोल
चुगते तारक-अनार के दाने।

होती सीमाहीन क्षितिज से
इन पंखों की होड़ा-होड़ी,
या तो क्षितिज मिलन बन जाता
या तनती साँसों की डोरी।

नीड़ दो, चाहे टहनी का
आश्रय छिन्-भिन् कर डालो,
लेकिन पंख दिए हैं, तो
आकुल उड़ान में विघ् डालो।"


-डॉ.शिवमंगल सिंह'सुमन'

आज बस यहीं तक 
फिर मिलेंगे अगली प्रस्तुति में। 

रवीन्द्र सिंह यादव 


6 टिप्‍पणियां:

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...