निवेदन।


फ़ॉलोअर

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

1720...मेडिकल स्टाफ़ को पीपीई उपलब्ध कराओ...


सादर अभिवादन। 

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म दिवस राम नवमी भारत की श्रद्धालु जनता आज पूरे भक्ति भाव से मनाती है। 
समय की माँग को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 
मेडिकल स्टाफ़ को 
पीपीई उपलब्ध कराओ,
टीवी पर व्यर्थ की बहस 
तुरत प्रभाव से बंद कराओ। 
-रवीन्द्र 
आइए पढ़ते हैं आज की पसंदीदा रचनाएँ। 



सुख की गागर वे भरे,भरें वही भंडार। 
राम नाम जपते रहो, राम करें उद्धार।। 
राम करें उद्धार, जानकी वल्लभ मेरे। 
दशरथ सुत सुख धाम,मिटाएँ कष्ट घनेरे।। 
कहे सुधा जप नाम,छाए बदरी दुख की 
कर दें बेड़ा पार, पयोधि राम हैं सुख की।


संजीवनी के लिए

पर्वत ले आए,
राम भक्त वीर हनुमान,
जहाँ श्रीराम जनमें।



कुछ  टूटते हुए

ख़्वाबों  के  दरमियान
कुछ  अपनी  
और कुछ  तुम्हारी खुशियाँ



ऋता शेखर 'मधु' (रीता प्रसाद)

भारत में प्रथम रोगी केरल में ३० जनवरी को पाया गया| वह विदेश से आया था, इसलिए यह स्पष्ट है कि कोरोना वायरस हवाई जहाज के जरिए ही भारत में आया है| उसके बाद धीरे धीरे संक्रमण की संख्या बढ़ने लगी तो भारत सरकार ने इसके निवारण हेतु नियम बनाए| अब अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा करके आने वालों की जाँच हवाई अड्डा पर की जाने लगी किंतु तबतक थोड़ी देर हो चुकी थी| संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी| विदेश से आने वालों को आरम्भ में आइसोलेशन के लिये कहा गया|करीब दस मार्च से उन्हें कावरंटाइन में भेजा गया| वे घर तब तक नहीं जा सकते थे जब तक दस दिन पूरे नहीं हो जाते| भारत में तबतक संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सैकड़े में चली गई थी|




काश ! कोई कसाई ही उसे पकड़ ले जाए। पिछले सात दिनों से वह खाली पड़ी इस फल और सब्जी मंडी का चक्कर काट रही है ,फ़िर भी खाने को कुछ नहीं मिला है कैसे इक्कीस दिनों तक वह भूख से संघर्ष करेगी ? ललकी को कुछ भी नहीं सूझ रहा था।


हम-क़दम का नया विषय




आज बस यहीं तक 
फिर मिलेंगे अगले गुरूवार।

रवीन्द्र सिंह यादव  

8 टिप्‍पणियां:

  1. रामनवमी पर्व पर आज सायं भी घंटा, घड़ियाल, थाली बजाने और शंखनाद का आह्वान रामभक्तों द्वारा किया गया है।
    वैसे, 14 अप्रैल तक की कड़ाई में ही अपनों की भलाई है। दूसरे राज्यों और शहरों से गाँव लौटने वालों को 14 दिन क्वेरेनटाइन में रहना चाहिए।गाँव के बाहर स्कूल और सरकारी भवनों में उनके रहने की व्यवस्था की गयी है। ताकि अपनों तक यह संक्रमण न पहुँचने पाए ।

    मेरी रचना " भूख" को मंच पर स्थान देने के लिए आपका आभार रवीन्द्र भाई साहब।
    सभी रचनाकारों को प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन प्रस्तुति
    बेहतरीन कार्य
    अपने आप को स्वस्थ रखते हुए
    लोगों को स्वस्थ करिए
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  3. मेडिकल स्टाफ़ को
    पीपीई उपलब्ध कराओ,

    आज सामूहिक त्याग पत्र से शायद नींद खुल जाए

    टीवी पर व्यर्थ की बहस
    तुरत प्रभाव से बंद कराओ।
    कुर्सी कैसे बचेगी

    अपना ख्याल रखेंगे

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन प्रस्तुति।सभी रचनाएँ सुंदर और सराहनीय हैं।सबको नमन ।जय श्रीराम।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर सार्थक अंक रवींद्र जी। खासकर भूमिका के लिए कहना चाहूँगी, कि बहुत जरूरी है कोरोना यौद्धाओं की सुरक्षा के लिए हर वो कदम उठाये जाएंं जो संभव हों क्योंकि उनके भी परिवार हैं , अपना अनमोल जीवन है।उनकी मानवीयता को सम्मान के साथ सुरक्षा भरे मिलनी चाहिए ।इसे साथ टी वी पर होने वाली बहसों पर खुदाया
    एकदम रोक लगे नहीं तो इन्हें नियंत्रित किया जाए । सभी एंकर ये समझ रहे हैं , उनसे ज्यादा ज्ञानी कोई नहीं ! बल्कि
    वकील, जज , जनता , सत्ता सब कुछ वे ही तो हैं। और जातीय धर्म आधारित वैमनस्य फैलाने में इनका कोई जवाब नही। आज के सब रचनाकारों को नमन । सभी साहित्य प्रेमियों को श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनायें, 🙏🙏सादर 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन सूत्रों से सजा अंक...आभार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभार आपको भी
      जागरूकता भरे इस रचना के लिए बधाई
      सादर

      हटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...