निवेदन।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 9 सितंबर 2019

1515....हम-क़दम का सत्तासिवाँ अंक ... ज़िंदगी

सादर अभिवादन..

ज़िंदगी

-----
संसार में जन्म के साथ मिलने वाली 
धुकधुकाती साँसों से, 
जग से साँसों का नाता टूटने तक की यात्रा सृष्टि के 
प्रत्येक जीव की  ज़िंदगी है।
जितने प्रकार का देह का आवरण, उतनी विविधता, 
"जितने जीव उतनी ज़िंदगी।"


हर उम्र में ज़िंदगी का रूप-रंग
अलहदा होता है
सुख-दुख,धूप-छाँव,हर क़दम
दूसरे से जुदा होता है
बंद मुट्ठियों की चाह,पहेलियों में उलझे
 फिरते हैं उम्रभर
पर रिक्त हथेलियों से आदि और अंत
सदा होता है
हर मोड़ गर रौशन मिलता,
तो ज़िंदगी आफ़ताब होती
हर रिश्ता प्यार से खिलता,
तो ज़िंदगी खुली किताब होती 
दर्द,ग़म,फरेब,धोखा,बेईमानी,आसबाब 
किर्चियाँ समेटकर चल रहे..
छोड़ पाते गर बेमतलब के सामान,
तो सफ़र में आसानी बेहिसाब होती।

★★★★★

कालजयी रचनाएँ...
स्मृतिशेष भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेई
मौत से ठन गई! 

जूझने का मेरा इरादा न था, 
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था, 

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई, 
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई। 

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, 
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं। 
★★★
स्मृतिशेष शंकरदास केसरी लाल "शैलेन्द्र"
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर!

सुबह औ' शाम के रंगे हुए गगन को चूमकर,
तू सुन ज़मीन गा रही है कब से झूम-झूमकर,
तू आ मेरा सिंगार कर, तू आ मुझे हसीन कर!
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर!.... 
★★★
आदरणीया दीपमाला सिंह
चन्द खुशियाँ पाने की होड़ जिन्दगी,
अकांक्षाओ की एक दौड़ जिन्दगी..
जरुरतों के बोझ तले दबी सी जिन्दगी,
आँखों में ख्वाहिशे भरे ओस सी चमकती जिन्दगी..

★★★★

नियमित रचनाएँ..

आदरणीया साधना वैद
ज़िंदगी चलती रही

खुशनुमां वो गुलमोहर की धूप छाँही जालियाँ
चाँदनी, चम्पा, चमेली की थिरकती डालियाँ
पात झरते ही रहे हर बार सुख की शाख से
मौसमों की बाँह थामे ज़िंदगी चलती रही !



आदरणीया साधना वैद
ज़िंदगी का फलसफा

ज़िंदगी एक अनवरत जंग है,
संघर्ष है, चुनौती है, स्पर्धा है
एक कठिन इम्तहान है 
यह एक ऐसी अथाह नदी है
जिसे पार करने के लिए
जो इकलौता पुल है वह भी
टूट कर नष्ट हो चुका है
★★★

आदरणीय सुबोध सिन्हा
एक कॉकटेल है ज़िन्दगी ...

सारे तंत्र-मंत्र, जादू-टोने, झाड़-फूंक,
अस्पताल, डॉक्टर-नर्स, दवाई, आई सी यू,
वेंटीलेटर ...इन सब को धत्ता बतला कर
बस रूप बदल फुर्र हो जाती है ज़िन्दगी....
हाँ ...अपनों को बिलखता छोड़ फुर्र....
पर नहीं...यहीं कहीं किसी अपने संतान में रूप बदल
संतान के सीने में धड़क रही होती है ज़िन्दगी
★★★★★

आदरणीया अभिलाषा चौहान
बहुत दिया है तूने!
मैं ही न सम्हाल पाई
धरोहर तेरी!
तू कसौटी पर कसती रही,
हर पल मुझे रही परखती,
★★★★★★

आदरणीय मुकेश सिन्हा
ज़िन्दगी का ओव्हरडोज़

जिंदगी फिर भी कहकहे लगाती हुई खुद से कहती है
क्या कहूँ अब जिंदगी झंड ही होती रही
फिर भी बना रहा है घमंड
आखिर खुशियों का ओवेरडोज़
दर्द भरी आंखो मे कैसे बहता होगा

★★★★★★

आदरणीया कविता रावत
अपने वक्त पर साथ देते नहीं
यह कहते हुए हम थकते कहाँ है
ये अपने होते हैं कौन?
यह हम समझ पाते कहाँ है!
★★★★★

आदरणीया मीना भारद्वाज
"पहेली"

और हाँ… .,
वक्त जब हाथ में आता है
तो वक्त और जिन्दगी..
दोनों का छोर 
इन्सान के हाथों से
ना चाहते हुए भी
मुठ्ठी से बन्द बालू रेत सा
फिसल ही जाता है 

★★★★★★

आदरणीया शुभा मेहता
मैंने पूछा कौन हो तुम ?
लगती तो पहचानी सी हो
बोली , अरे मैं ज़िन्दगी हूँ
तुम्हारे साथ ही तो रहती हूँ
पर तुमने तो जैसे मुझे
जीना ही छोड़ दिया
★★★★★★

आदरणीया जयश्री वर्मा
माँ की कोख में रची मैं,ज़िन्दगी में ढली मैं ,
पिता की बाहों के पालने में,खेली-पली मैं ,
आँगन की चिरैया सी,चहक-चहक डोली ,
मीठी सी मुस्कान संग,खिलौनों की झोली।

★★★★★

आदरणीय आशा सक्सेना
है जिन्दगी
कभी चलती है
कभी ठहर जाती है
जब चलती है 
★★★★★★

आदरणीया कुसुम कोठारी
फुरसत ए जिंदगी .....

फुरसत -ए ज़िंदगी कभी तो हो रू-ब-रू
ढल चला आंचल अब्र का भी हो  सुर्ख़रू ।

पहरे बिठाये थे आसमाँ पर आफ़ताब के
वो ले  गया इश्राक़ आलम हुवा बे-आबरू ।
★★★★★आदरणीय डॉ. ज़फ़र
किसके घर हैं ज़िन्दगी....

वक़्त युही गुज़रता हैं जैसे गुज़र गया
यार  फकत मुट्ठी भर हैं ज़िन्दगी,

गाँव के ग्वालन में सारी दुनियां हमारी हैं,
भोर भई मंदिर की घंटी औऱ मुरलीधर हैं ज़िन्दगी,

★★★★★★

आदरणीया अनुराधा चौहान
जिंदगी .....

ज़िंदगी तो वही जीते हैं
जो हर हाल में खुश हैं
रो-रोकर
जिए तो क्या जिए
बस दुःख की माला पहनते रहे
सब सुख
भला किसको मिला
किसी का पेट भरा

★★★★★★

आदरणीया सुजाता प्रिय
उपहार है ये जिंदगी
जिंदगी है इक सफर, हम राह तय करते चलें।
धरा से आसमान  तक उड़ान हम भरते चलें।
चाँद - तारें  छू  लें  बेकरार  है  ये जिंदगी।
भगवान ने दिया हमें उपहार है ये जिंदगी।
★★★★★

और चलते-चलते
आदरणीय सुशील सर

अपने अपने
पर्दों के पीछे
लपेट कर
सम्भालकर
आना होता है
फिर सामने
निकल कर
आपस में मिलकर
सामने वालों को
मुस्कुराते हुऐ
जिंदगी क्या है
बहुत प्यार से
समझाना होता है ।

★★★★★★

आज की यह प्रस्तुति आपसभी
को कैसी लगी?
आपकी प्रतिक्रियायें
मनोबल बढ़ा जाती हैं।

हमक़दम का नया विषय 
जानने के लिए
कल का अंक पढ़ना न भूले।

#श्वेता सिन्हा


14 टिप्‍पणियां:

  1. सुप्रभात,
    बहुत ही शानदार अंक,विषय ही इतना रोचक था रचनाये एक से बढ़कर एक प्रतीत होती है।
    अटल जी को नमन-

    रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
    यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. जानदार,मानदार,शानदार प्रस्तुति..
    साधुवाद..
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह! स्वेता!
    जिंदगी के अंग
    जिंदगी के जंग,
    जिंदगी के रंग,
    जिंदगी के संग ,
    जिंदगी के ढंग ,
    और
    जिंदगी के उमंग,
    की मोतियों से पिरोया बहुत सुंदर प्रस्तुति मालिका।
    सभी एक से एक बढ़कर सुंदर। सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मेरी रचना को भी मान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यबाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह!!श्वेता ,बहुत खूबसूरत प्रस्तुति !मेरी रचना को स्थान देने हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुप्रभात
    मेरी रचना शामिल करने के लिए धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  6. हमकदम की सदैव की भांति लाजवाब और बेहतरीन प्रस्तुति । मेरी रचना को साझा करने के लिए बहुत बहुत आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही खूबसूरत एवं शानदार रचनाओं का चयन आज के संकलन में ! मेरी रचनाओं को स्थान देने के लिए आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी ! देखिए हमकदम का सबको कितनी अधीरता से इंतज़ार था ! आज की बेहतरीन रचनाओं की गिनती इस बात की गवाह है ! बहुत प्यारा संकलन ! प्यार भरा अभिनन्दन स्वीकार करें श्वेता जी !

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुंदर संकलन मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका हार्दिक आभार श्वेता जी

    जवाब देंहटाएं
  9. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति
    मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार
    सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  10. धन्यवाद मेरी रचना हलचल में शामिल करने हेतु!

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...