निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

1526...एक हम हैं कि भिड़े हैं अंतरयुद्ध में...

सादर अभिवादन। 

वे 
व्यस्त हैं 
चर्चा में 
दुनिया को 
झोंक देना चाहते हैं 
परमाणु युद्ध में 
एक हम हैं कि 
भिड़े हैं अंतरयुद्ध में। 
-रवीन्द्र  

आइये अब आपको आज की पसंदीदा रचनाओं की ओर ले चलें- 


My photo

इक दिन कड़ी धूप में मैंने
उसकी छाया जब माँगी तो
उसने उसकी कीमत चाही
मेरी कमियाँ मुझे गिनाईं !
मेरे पैरों के नीचे की,
धरती भी अब तो उसकी थी !!!



विकलता पर कर नियन्त्रण
पंछी दल चिन्तन करता है
सामर्थ्य हीन मानव
अपने दम पर कब पलता है
हम ढूंढे ठौर कोई
यह वही कदम धरता है 


Amrita Tanmay

अब अपने
इसतरह होने का
क्या आशय बताऊँ
या क्षितिज पर
अटकी साँसों का
केवल संशय सुनाऊँ .....



डूब के जब उभरे तो देखा, सामने केवल
डूबता किनारा ही रहा। तुम क्षितिज
पे मेरा इन्तज़ार करना, मैं  इक
मुठ्ठी उजाला हूँ, रात ढलते
बिखर जाऊँगा, रख
लेना मुझे अपने
पहलू में



अनुमान कर ही लेते हो
मेरे गहरे अवसादों की
और असीम वेदनाओं की
'पराबैंगनी किरणों' की ऊष्मा
और ... बावजूद
भौगोलिक दूरी के भी
अक़्सर सिक्त समानुभूति से 
तुम्हारी बातों की 'ओज़ोन परतें'
छा कर मेरे वजूद पर


अन्नदाता का हृदय अब हारा,कावेरी को पुकारता मिला, 
तीन पहर का खाना,वर्ष की तीन फ़सलों से नवाज़ा, 
नसीब रूठा अब उनका,जर्जर काया है मेरी, 
 एक वर्ष की एक फ़सल में सिमटी मेहनत उनकी, 
एक पहर की रोटी में बदली, 
   सीरत व सूरत और  दिशा व दशा  मेरी, 
लिजलिजी विचारधारा के अधीन सिमटी मिली |



जबरन  ब्याही  गयी  संग  कोई   और
पखेरूओं  की  फिक्र  करे   कोई   और

सुलगती  थी  वो   अब   आराम  से  है
जल पड़ी  जो  अब  बुझेगी  कोई  और


आँखें मलते हुए इस नन्हे की हथेलियों पर पहली-पहली कलियाँ आयीं हैं. जूही की कच्ची कलियाँ. गुलाबी रंग है इनका. अभी खिली नहीं हैं, अभी ठीक से मुस्कुराना भी नहीं सीखा है इन्होंने. बस कि आवाज देकर मुझे पुकारना सीखा है. मैं देर तक इन कलियों के करीब बैठी रही. जूही की इस बेल के बहाने मैंने खुद को ही तो रोपा था मिट्टी में, देखती हूँ जड़ें पकड़ ली हैं...जिदंगी का सफर चल पड़ा है. कलियों के खिलने में, खुशबू बिखरने में अभी वक़्त है लेकिन बिखरेगी जरूर.

हम-क़दम का विषय है-
सज़दा

आज बस यहीं तक 
फिर मिलेंगे अगली प्रस्तुति में। 

रवीन्द्र सिंह यादव 

12 टिप्‍पणियां:

  1. युगों से मनुष्य के अंतर्मन में भी एक परमाणुविक युद्ध चला आ रहा है,वह है असमानता का..
    कभी उसे रोकने के प्रयत्न में आदमी सफल होता है, तो कभी उसे धर्मयुद्ध अथवा क्रांति का नाम दे , बाह्यजगत में प्रगट किया जाता है..
    परंतु युद्ध तय है..
    हर प्राणी के अधिकार अथवा आत्मरक्षा के लिये..
    यही प्रकृति का नियम है..
    हम इससे भाग नहीं सकते है..?
    सादर प्रणाम, आपकी प्रस्तुति कुछ अलग ही होती है।

    जवाब देंहटाएं


  2. इक दिन कड़ी धूप में मैंने
    उसकी छाया जब माँगी तो
    उसने उसकी कीमत चाही
    मेरी कमियाँ मुझे गिनाईं !
    मेरे पैरों के नीचे की,
    धरती भी अब तो उसकी थी !!!
    -------
    मीना दी, आपकी रचना " मानव जीवनदर्शन " है..
    वह कविता ही क्या जिसमें सिर्फ शहनाई की गूंज हो, सिसकियाँ न हो.. सत्य का बोध न हो.. पूरे ब्लॉग जगत के लिये आपकी लेखनी किसी वरदान से कम नहीं है, प्रणाम..

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन प्रस्तुति..
    उम्दा रचनाएँ..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  4. कहीं गूंगी गुड़िया बोल रही है तो कहीं विवशता को अनछुआ रखने की जदोजहद है.
    आज की हलचल में सब कुछ है प्रतिभा का उगना भी और हमारे ठौर के राहगीरों का दर्द भी... कर्तव्यहीन भूमि भी शामिल है तो कहीं ओजोन परत का साया सुहावना भी है.. शानदार.

    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन और विविधतापूर्ण प्रस्तुति रविन्द्र जी । मेरी रचना को इस संकलन में स्थान देने के लिए बहुत बहुत आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर प्रस्तुति, छोटी भुमिका में बड़ा ड़रावना स्तरीय छुपा है आने वाले कल का भयावह सत्य।
    सभी रचनाएं बहुत उम्दा।सभी रचनाकारों को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुन्दर हलचल का संकलन |भूमिका में दिखा वक़्त का डरावना चेहरा.... उम्मीद यही ऐसा कुछ न हो |सभी शानदार रचनाएँ, मुझे स्थान देने के लिए तहे दिल से आभार |
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. आनंददायी सूत्रों के लिए हार्दिक आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  9. आदरणीय रवींद्रजी, मेरी रचना को पाँच लिंकों में स्थान देने हेतु सादर आभार। पिछले कुछ समय से मेरा लिखना बंद हो सा हो गया है। फेसबुक पर भी मेरी रचनाओं को शेयर करने पर रोक लगा दी जा रही है। ऐसा दो बार हुआ है, पता नहीं कैसे? प्रस्तुति में अपनी रचना देखकर अच्छा लगा।
    अन्य रचनाएँ भी सुंदर हैं। बहुत सारा धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर संकलन
    सभी रचनाकारों को बधाई

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...