निवेदन।


फ़ॉलोअर

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

467....दूध मत दिखा दही जमा

सादर अभिवादन
शोर शुरू हो गया है फटाकों का
बच्चे भूल जाते हैं पढ़ाई
स्कूल से आने के बाद
रम जाते हैं फोड़ने
फटाखे..

आज की मेरी पसंद की रचनाएँ.....

अभी-अभी गरम और ताजा..
‘उलूक’ 
मन ही मन 
मुस्कुराया था 
हजारों में 
एक ही सही 
पर था कहीं 
जो अपने 
गुस्से का 
इजहार 
कर पाया था 
असली मतदान 
कर उस अकेले ने 
सारे निकाय को 
आईना एक 

दिखाया था । 
नाक ‘ए’ की नाक के नीचे की नाव छात्रसंघ चुनाव



पिता ने वसीयत में रामफल को कभी शहर न जाने की हिदायत दी थी
पर जिद्दी था शहर, कि वो रामफल को शहर लाकर ही दम लेगा
सो उसने कर दिखाया


दुकानदार ने कहा “ भाईसाहब , मैं आप से क्या कहूँ ? उसमें एक कमी थी . मेरे प्रश्नों का उत्तर उसने दिया तो , पर श्रीमान् , महोदय जी और साहब जैसे शिष्टतासूचक शब्दों का कही प्रयोग नहीं किया.  व्यापार की सारी सफलताएँ शिष्ट व्यवहार पर ही आधारित है , शिष्टता के अभाव में तो मेरा सारा व्यापार ही चौपट हो जायेगा .”



आँखें बंद हैं ,
और एक-एक कर पुरानी घटनाएं 
यादों के सहारे बाइस्कोप के चित्रों की तरह सरकती जा रही है ,
पचपन में बचपन की चाह.........अर्चना चावजी 



ये कथा है लूट की मार की टकरार की
सारथी जिसके रहे
शिवापाल, रामगोपाल,अमर चाटुकार की
सत्य दिग्घोषित हुआ,
प्रजापति जी सार्थक सर्वदा
निरन्तर लुटी गोमती और नर्मदा
अथ श्री सैफई कथा ....विक्रम प्रताप सिंह


अब अंत में शीर्षक कथा
दूध देख 
कर आता 
है तो थोड़ा 
जामुन भी
मिला 
लिया कर
दही बना 
कर चीनी 
के संग भी
कभी किसी 
को खिला 
दिया कर
खाली खाली 
दूध यहाँ 
मत लाया कर
अभी तक अचर्चित
......................
आज्ञा दें यशोदा को
सब छुट्टियों के मूड में हैं
पर लिक्खाड़ की कहाँ छुट्टी होती है
लिखते रहता है...
यहाँ-वहाँ....

सादर




8 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर हलचल । आभार यशोदा जी 'उलूक' के सूत्रों को आज की हलचल में स्थान देने के लिये ।

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. उलूक की ओर से हमारी मांग - मतदाता को प्रत्याशियों को वोट देने या न देने के अलावा उनकी पिछली हरक़तों के आधार पर उन्हें चपतियाने या शाबाशी देने का अधिकार भी मिलना चाहिए. 'अथ श्री सैफ़ई कथा अच्छी लगी.

      हटाएं
  3. Khayalrakhe ke link ko shamil karne ke liye bahut bahut dhanyawad Yashoda ji.

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...