निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 2 अप्रैल 2023

3716 ..आनंदित है कण-कण जड़ का ..

 सादर नमस्कार

मास का द्वितीय दिन
भाई कुलदीप जी के गाँव में बारिश हो रही है
बिजली भी बंद है...डीजल भी नहीं आ सकता
इसीलिए जेनेरेटर भी बंद है..वहुत मुश्किल है
गाँव मे रहना.....खैर...
आज, कल और परसों बस हम और आप ही होंगे....
अब देखें रचनाएं ...

आनंदित है कण-कण जड़ का
चेतन इसमें छिपा हुआ है,
कुदरत का सौंदर्य अनूठा
मधुरिम लय में बँधा हुआ है


बातों में वही शब्द,
होठों पर वही मुस्कुराहट,
सब कुछ वही है,
फिर भी मुझे क्यों लगता है
कि हम वैसे नहीं रहे,
जैसे कभी हुआ करते थे?


रोटी सिर्फ रोटी नहीं
तपन सपनो की
मिठास प्यार की
कारीगरी हाथो की
उम्मीद ख्वाबो की

मद्धम ही सही जल तरंग सा
है ज़िन्दगी का साज़,
हज़ार ग़म लिए
सीने में, न
बदले
जीने का अंदाज़,


अब तो है सोचा कि खाएँगे धोखा जो
कुछ दिन और जीएँ
मान लेंगे उसी को अपना वो हमदम जो
कुछ देर साथ चले
शक़ और शुबहा साथ में मेरे
पल-पल साथ पले

"इक रोज़ उसने कहा था कि
"सबसे बुरा होता है,
प्रेम का इंतज़ार करना"...
प्रेम का स्वरूप समझना,
स्वयं में उतारना,
आत्मसात करना कठिन प्रतीत हो,
परंतु जब अंतस में उतरे,
समस्त आचार-विचार-व्यवहार
सबकी दिशा बदल जाती है..

आज के लिए बस
सादर
 

3 टिप्‍पणियां:

  1. आनन्दित है कण- कण जग का .. हम वैसे नहीं रहे जैसे हुआ करते थे ..सपनों को पूरा करने की होङ में ..अब हम भी हम कहां रहे ...

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...