निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

3186 ...यह निश्चित दिखता है--हम सब बुद्ध नहीं हो सकते

सादर अभिवादन..
रवि, सोम और मंगल
सारी रचनाएँ लगभग एक समान
मेरे अलावा किसी और की ऐसी पसंद 
हो ही नहीं सकती.. फिलहाल..
रचनाएँ आपकी राह देख रही है



अरुणा के उसकी कक्षा में जाने के उपरान्त रजनी ने परिचय की व्यावहारिकता पूरी होने पर अरुणा के पापा ओम प्रकाश जी के साथ लगभग तीस मिनट तक बातचीत की। वार्तालाप की समाप्ति के बाद ओम प्रकाश जी ने विदा लेते हुए कहा- “आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मैडम कि आपने मुझे सारी बात बताई। अब से हम इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे।"

ओम प्रकाश जी के जाने के बाद रजनी कुर्सी पर सिर टिका कर बैठ गई। विचार-श्रंखला ने उसे अपने जीवन के बीस वर्ष पहले के समय में धकेल दिया, जब वह ब्याह कर इंजीनियर चंद्र कुमार के धनाढ्य व प्रतिष्ठित परिवार में आई थी।





मुझे अच्छी नस्ल का बेवफ़ाई अदा करो,
कर सकते हो तो खुद से मुझे जुदा करो,




जो एकाएक उठ कर चल देते हैं बस
इस धराधाम से
असमय
वो कितना विराट शून्य छोड़ जाते हैं पीछे।

पर,
यह भी है
कि हम कौन होते हैं ये कहने वाले
कि वे असमय चले गए




दिल बड़ा है और ये दुनिया भी फिर क्यों
खिल रहा  इसमें कोई  शतदल अकेले

कर्म किसका धर्म किसका मर्म किसका
डाल  पर  पंछी  कुतरता  फल  अकेले




तुझको देखके तो दिल में,
कोई संगीत गूँजता है।
धड़कने तो बढ़ जाती,
पर तू न पूछता है।
तेरी आँखों के मयखाने में,
हम तो डूब जायेंगे।




यह  निश्चित दिखता है--हम सब बुद्ध नहीं हो सकते और एक से अधिक भी नहीं  हो  सकते.
यह भी  निश्चित  दिखता  है  कि--हम  सभी  अंगुलिमाल भी  नहीं  हो  सकते  हैं  वह दस्यु  जो मानव-ह्त्या कर  उनकी  अँगुलियों  की  माला  गले  से  उतार  कर ---बुद्ध के  चरणों  में  बैठ सका.
हममें  से कई  भी  अंगुलिमाल  नहीं  हो  सकते  हैं.
मैंने  स्वम  से  पूछा----अशोक  के  सन्दर्भ  में---
जब  इतना  विशाल  साम्राज्य था  तो,कलिंग  पर  आक्रमण क्यों?
बुद्ध  की  शरण  में   आना  था  तो  सीधे  रास्ते  चल  कर  क्यों  ना  आ  गए--अशोक?
मैंने  स्वयं  ही  अपने  प्रश्नों  के उत्तर  यूं   दिए---

इति शुभम..


 

4 टिप्‍पणियां:

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...