निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

2051 ...काग़ज़ की नाव बना हमने सागर मथ डाला है

शुक्रवारीय अंक में 

आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।

--------

बरसभर की टकटकी के बाद
लौटते हैं मौसम
सर्दियों की पहली आहट पर
सिहरते सपने जाग कर चौखट को 
बुहारते हैं पलकों से 
पर रजाई,कंबल से अकबकाया
दुशाले ,अलाव की थामे गर्माहट
समय पहाड़ की
ढलान पर हो खड़ा मानो
चार दिन में मैदानों से
लुढ़कती सर्दी और
इकदिवसीय त्योहार-सा 
पलक झपकते उड़न छू मधुमास,
मनुष्य के मन के मौसम की तरह
प्रतिबिंबित होने लगा है 
प्रकृति का अनमना व्यवहार
शायद...
सृष्टि कूटभाषा में
कर रही हमें सचेत ,
कुछ दे रही संकेत ।

#श्वेता सिन्हा

----
आइये आज की रचनाएं पढ़ते हैं-

वह

जिंदगी फूल सी महका करे दिन-रात 

कितनी तरकीब से सामान जुटाता है  


न कमी रहे न कोई कामना अधूरी 

बिन कहे राह से हर विरोध हटाता है 

 हकीकतों ने पाला है


हम पले बरखा की फुहारों में ।
झीलों तालाबों नदियों किनारों ,
समुद्री तूफ़ानों और मँझधारों में  ।।
काग़ज़ की नाव बना हमने सागर मथ डाला है 
सच हमें हक़ीक़तों ने पाला है..

रंगों 

की पीढ़ी 

उम्र 

से पहले

उन्हें ओढ़कर 

सतरंगी आकाश 

पर टांकने लगती है

कोरे जज्बाती 

सपने।


जब होती तारीफ़ हमारी 
अहम् साथ भी लाता है 
पर जब कोई ढूंढ-ढूंढ कर 
नए नुक्श बतलाता है
फिर पानी की भांति निर्मल 
करके हमें वह जाता है 

कैसे  मधुरिम थे वो सब दिन ,
कितनी प्यारी सी सखियाँ थीं |
कैसे चिंता रहित विचरते , 
हर पग पर बिखरी खुशियाँ थीं |
कभी खेलते आँख मिचोनी ,
गुड़ियों की हम शादी करते |
झूठ मूठ के व्यंजन रच कर ,
सबसे आ खाने को कहते |


मुख कलियों का चूम रहा है
कौन हीन है कौन श्रेष्ठ है
संग सभी के झूम रहा है.
भवन-भवन में मगन-मगन में

फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं "लोहा सिंह" जी उर्फ़ "रामेश्वर सिंह 'कश्यप'" जी की , तो ये जान कर अचरज लग सकता है आपको कि उन्होंने अपनी अकूत लोकप्रियता हासिल करने वाली नाटक-श्रृंखला "लोहा सिंह" के मुख्य पात्र "लोहा सिंह" की भाव भंगिमा और बोलने की शैली की प्रेरणा अपने पिता के एक नौकर के अवकाश-प्राप्त फौजी भाई की गलत-सलत अंग्रेजी , हिन्दी और भोजपुरी मिला कर एक नयी भाषा बोलने की शैली से मिली थी क्योंकि उन फ़ौजी सज्जन के इस तरह बोलने से गाँव वालों पर इसका बड़ा रोबदार असर पड़ता था। मतलब .. लोग बहुत प्रभावित होते थे। 
--------

आज बस इतना ही
कल मिलिए विभा दीदी से







13 टिप्‍पणियां:

  1. व्वाहहह..
    बेहतरीन अंक..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  2. सुप्रभात !प्रिय श्वेता जी, मेरी रचना की पंक्ति को शीर्ष में उद्धृत देख मन अतिरेक हर्ष से भर गया..सुन्दर रचनाओं के प्रकाशन एवं प्रस्तुति के लिए आप आभार की पात्र हैं..विशेष शुभकामनाएं एवं आपका हृदय से अभिनंदन..जिज्ञासा सिंह..

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर भूमिका के साथ पठनीय रचनाओं के लिकन्स, बहुत बहुत आभार श्वेता जी !

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुंदर भूमिका के साथ पठनीय लिंकों का चयन श्वेता जी,सभी रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छे लिंक्स |हार्दिक शुभकमनाएं

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूबसूरत रचना प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर रचनाएं, बेहतरीन प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुंदर व आनंदकर प्रस्तुति। इतने दिनों के बाद पांच लिंकों के आनंद पर आ कर मन आनंदित हो गया। परीक्षाओं के कारण बीच -बीच में गायब हो जाती हूँ पर यहां आना सदा ही एक सुखद अनुभव है। पांच लिंकों का आनंद हम सब के लिए हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चूका है। यहां प्रस्तुत की गयी रचनाएँ मैं खुद भी पढ़ती हूँ साथ ही साथ नानी और माँ को भी पढ़ाती हूँ।
    प्रस्तुति की भूमिका अत्यंत सुंदर और माँ प्रकृति के प्रति सजग करती है। हर एक रचना प्रेरक और आनंदकर और नई जानकारी देने वाली थी। अब से नियमित आती रहूँगी।

    जवाब देंहटाएं
  9. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  10. गहरी रचनाओं का संग्रह...। बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहतरीन रचनाएँ पढ़कर मन आनन्दित हो उठा। बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...