निवेदन।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

2038... प्रेम दिवस

हाज़िर हूँ...! उपस्थिति स्वीकार हो... 

प्रेम की परिभाषा , प्रेम में ही निहित है

सपनों की जगह, नींद में निहित है

कोई हाथ पकड़ लें

कोई साथ चल लें

कोई कुछ कह दे

कोई कुछ कर ले....

इससे अलग जो भाव समझ ले

जो भाव को पढ़ ले

भाव को मन में रख ले

मन से मन को सुन ले, देख लें

प्रेम यही है

जीवन यही है.....

मानसी,

बस इतनी सी बात है

जो इन छोटी बातों को आत्मसाथ कर ले

वो प्रेम है, वो हम है. ...#श्रीविष्णु

 कंठ नीला है

कला हासिल किसी को है

मीठा विष पिलाने की,

किसी की बात में जादू

घात घातक सयाने सी

कोई समझे बिना ही बात

यूं ही बस लाल पीला है

 सरस्वती वन्दना

अम्ब विमल मति दे॥

लव, कुश, ध्रुव, प्रहलाद बनें हम,

मानवता का त्रास हरें हम,

सीता, सावित्री, दुर्गा मां,

फिर घर-घर भर दे।

प्रेम दिवस

फेसबुक पर या अखबारों में, वो भी एक खास तबके के बीच या यूं कह लें 

कि युवाओं में वो भी कस्बाई इलाकों की बनिस्बत शहरों व नगरों में ज्यादा है।

आखिर प्रेम सिर्फ युवाओं को ही करना चाहिए या

 सबको यह सवाल भी मेरे जेहन में कई दिनों से कौंध रहा है।

प्रेम दिवस

17वीं शताब्दी में इंग्लैंड में एक परंपरा थी कि 14 फरवरी की सुबह कोई युवती जिस युवक को सबसे पहले देख लेती थी, वही युवक उस युवती का ’वैलेंटाइन’ बन जाता था। वैलेंटाइन एक व्यक्ति न रहकर प्रेम-रोमांस का पर्याय बन गया। रोमन ईसाईयों के लिए 14 फरवरी ’विवाह दिवस’ बन गया। अधिकांश युवक-युवती इसी दिन विवाह संस्कार में बंधने लगे।

प्रेम दिवस

है सुबह कुछ खास

मंजर भी नवेले वस्त्र में

प्रेमियों की रौनकें

बिखरीं धरा के वृत्त में

इश्क की अनुपम फिजां

आज कुछ आज़ाद है

उड़ चले परवाज़ देखो

डर खुशी के बाद है.

>>>>><<<<<

पुनः भेंट होगी...

>>>>><<<<<

8 टिप्‍पणियां:

  1. १६ तारीख को है
    वसंत पंचमी.. आइए करें
    सरस्वती वन्दना
    अम्ब विमल मति दे॥
    लव, कुश, ध्रुव, प्रहलाद बनें हम,
    मानवता का त्रास हरें हम,
    सीता, सावित्री, दुर्गा मां,
    फिर घर-घर भर दे।
    सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह...
    प्रेमदिवस के रस से भीगा यह अंक बहुत रोचक है। हार्दिक शुभकामनाएं आदरणीया विभा जी सहित सभी संयोजनकर्ताओं को... सभी सुधी पाठकों को...🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर संकलन दी।
    हमेशा की तरह सराहनीय अंक।
    प्रणाम दी।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीय दीदी, नमस्कार!
    खूबसूरत रंगों से सजा संकलन..सादर.. जिज्ञासा सिंह..

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रेम दिवस पर अभिनव प्रस्तुति आदरणीय दीदी
    बहुत ही प्यारे अंक संजोये हैं। सभी को शुभकामनाएं । आपको हार्दिक आभार सुंदर प्रस्तुति के लिए 🙏🙏🌹🌹❤❤

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...