निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 15 नवंबर 2020

1946.....अधूरी रह गई दिवाली



जय मां हाटेशवरी..... 
जन हित में एक ऊँगली पर 
कन्हैया ने पर्वत को उठाया, 
उसी दिन की याद दिलाने 
गोवर्धन पूजा का दिन आया 
न किसी के जुल्म सहना, 
अन्याय के विरुध लड़नी है लड़ाई, 
मानव पर अत्यचार न हो, 
इस पावन पर्व की सब को बधाई...... 
अब पेश है मेरी पसंद.....



भूल गया मैं बताना कि  
कैसे समर्पण करते हैं 
तेल और बाती  
एक दूसरे के लिए ,
नहीं बताया कि
अंधेरे से लड़ने के लिए 
कैसे जलती है बाती 
अकेली , 
रोशनी के लिए
कैसे दीपक छोडता नहीं 
हौसला 
तेल के अंतिम बूंद तक !

दिव्य दीपावली


 मैंने दिव्या, भगवती से प्रार्थना की 'मां, मेरे अन्दर स्थिर ध्रुव ज्योति जगा दे'।
 "मेरे हृदय गुहा में वह दीपक जला दे, जो दिन रात अखण्ड जलता है, जो कभी बुझ नहीं सकता"।
असल में मेरी दीवाली तो तभी मनाई जा सकेगी। अन्दर से आने वाली
अस्थायी ज्योतियां भी फीकी लगने लगीं और मैं इस दिव्य दीवाली की बाट जोहने लगा,
जब कि मेरा हृदय एक नित्य, स्थिर ज्योति से आलोकित रहने लगेगा।
और वह क्या ही दिव्य दीवाली होगी जब कि हृदय-हृदय में उस ध्रुव ज्योति का
दिव्य दीपक जग उठेगा और ऐसे सैकड़ों हजारों दीपकभूत पुरुष स्त्रियों का
समाज मिलकर पूर्ण सामंजस्य के साथ, इस पृथ्वी पर कार्य कर रहा होगा।
ओह, वह देवों के भी देखने योग्य दीवाली होगी। 



बांह पकड़ कर दीप की 
बोली नई कपास
गीत लिखेगी रोशनी 
ले स्नेहिल विश्वास
आभा का  संकल्प ले




कल रात कहना है बहोत मुश्किल, -
ज़मीं थी रौशन सहस्त्र दियों
के लौ से, लेकिन न जाने
क्यों रात को बहोत
परेशान देखे।




हर कान में फुसफुसा रहा है हर हृदय
सुन प्रणय की इस मधुर मनुहार को
अपने-अपने संचित उत्साह से सफल करें
कल के विफलता की हर एक पुकार को






देश है सर्वोपरी  सब से ऊपर  
तुम हो एक अदना सा कण
पर है भारी जिम्मेदारी कन्धों पर
जिसे निभा रहे हो सच्चे दिल से
पूरी शिद्दत से |


धन्यवाद

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बहुत शुभकामनाएं
    आज अन्नकूट-गोवर्धन पूजा की
    आभार सभी को कोलाहल रहित
    उत्सव के लिए..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  2. हार्दिक शुभकामनाओं के संग गोवर्द्धन पूजा की बधाई
    सराहनीय प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर प्रस्तुति गोवर्धन पूजा की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. इस जगमगाती प्रस्तुति के लिए हार्दिक आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  5. दीपोत्सव की असंख्य शुभकामनाएं - - रचना शामिल करने हेतु आभार। सार्थक अंक अध्यात्म की रौशनी से परिपूर्ण।

    जवाब देंहटाएं
  6. दीपावली की शुभ कामनाएं |मेरी रचना शामिल करने के लिए आभार सहित धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  7. इस जगमगाती प्रस्तुति के लिए हार्दिक आभार love shayari

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...