निवेदन।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 26 जून 2021

3071... संगत

कदली सीप भुजंग मुख स्वाति एक गुण तीन।
जैसी संगति बैठिए , तैसोई फल दिन।

हाज़िर हूँ...! उपस्थिति दर्ज हो...

संगत

चारों ओर से हम पर बरसता रहता है कितना जीवन

मगर हम ही हैं कभी बुद्धिमान कभी मूर्ख बनकर

ज़िन्दगी गंवाने पर तुले रहते हैं

मैं देर तक सोखता रहा धूप

करवट बदल-बदलकर

संगत हैवानों की हो गर, हैवानियत आ ही जाती है
संभाल कर रखना अपनी पीठ को,

शाबाशी 
         और......
               खंजर

दोनों यहीं पर मिलते हैं.......!!!

सठ सुधरहिं सतसंगति पाई


संगत

लोग शराबी के साथ रहकर शराबी बन जाते है,

लोग कहते है की गलत संगत का असर है।

कोई शराबी, संस्कारी के साथ रहकर संस्कारी

क्यों नही बनता….?

सत्य ये है-

"जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग 

चंदन विष व्यापै नहीं, लिपटे रहत भुजंग"

एक युक्ति सोची  पिता ने अपने पुत्र को बुलाया और
उसे एक हाथ में कोयला वह दूसरे हाथ में चंदन लाने के लिए कहा
जब पुत्र दोनों सामान लेकर आया तो पिता ने चंदन और कोयले को 
वही रख कर उसे अपने दोनों हाथ देखने को कहा 

मैं फिर हरी हरी सी,
कली-कुसुमों से भरी सी,
नाज़ से इठलाउंगी,
गीत गुनगुनाउंगी,

>>>>>>><<<<<<<
पुन: भेंट होगी...
>>>>>>><<<<<<<


6 टिप्‍पणियां:

  1. संगत का असर..
    पुत्र ने देखा कि उसके एक हाथ में कालिख लगी है तो वही उसके दूसरे हाथ से सुगंध आ रही है पिता ने पुत्र को समझाते हुए कहा--बेटा अच्छे लोगों की संगत चंदन के जैसा है
    सादर नमन..

    जवाब देंहटाएं
  2. रहिमन जो तुम कहत थे, संगति ही गुरा होय।
    बीच ईखारी रस भरा, रस काहे न होय।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रणाम दी,
      सारगर्भित रचनाओं से सजी विषयपरक बहुत अच्छा अंक।

      सस्नेह
      सादर।

      हटाएं
  3. सुप्रभात!
    सुंदर तथा सार्थक रचनाओं से सज्जित अंक,बहुत आभार आदरणीय विभा दीदी,सादर नमन।

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तम विषय चुना है । संगत से ही पता चल जाता है कि व्यक्ति की प्रकृति कैसी है ।
    लेकिन कभी कभी अपवाद भी होते हैं न ?
    जो रहीम उत्तम प्रकृति का करि सकत कुसंग ।
    चंदन विष व्यापत नहीं , लिपटे रहत भुजंग ।।

    अच्छी प्रस्तुति । पढ़ आये हैं सब।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...