जीवन की
सूखी लकड़ी की नोंक में
सोयी नन्हीं-सी आशा,
जब अंधेरी परिस्तिथियों की
ख़ुरदरी ज़मीं से रगड़ाती हैं,
पलभर जीने की चाह में
संघर्षरत,
दामिनी-सी चमककर
उजालों की दुनिया से
साक्षात्कार करवाती है।
क्षणभर के जीवन में,
टिमटिमाते असंख्य
दीप मेंं प्राण भरकर
अंधेरों के विरूद्ध
जीना सिखलाती है।
......................
कालजयी रचनाएँ
आग पर कदम ...हरकीरत हीर
तुमने मेरे
जले हाथों में
भर दी है फिर से अगन
जब तुम
जला रहे थे
मेरे हाथों की लकीरें
उस वक़्त मैं देह के ब्रह्माण्ड से
चुन रही थी
सुलगते अक्षरों के शब्द
आग और स्वाद .....आरती
कागज के कोरे टुकड़े पर लिखा ‘आग’
आग के दोनों ओर चित्र भी बनाया आग का
लो वह चित्र भी याद आया
बर्फीले पहाड़ वाला
ग्यारह साल आठ माह की उमर में बनाया था
रंगों की समझ ही कहाँ थी तब
सफेद झक्क पहाड़ों की बस्ती में
आग
यह आग ही तो है
जब दिलों में लगे
तो प्यार जगा देती है,
जब दिए में जले
तो अंधेरा भगा देती है,
जब नफ़रत में जले
तो बस्तियाँ जला देती है,
आग की भीख.... रामधारी सिंह दिनकर
ठहरी हुई तरी को ठोकर लगा चला दे,
जो राह हो हमारी उसपर दिया जला दे।
गति में प्रभंजनों का आवेग फिर सबल दे,
इस जाँच की घड़ी में निष्ठा कड़ी, अचल दे।
हम दे चुके लहु हैं, तू देवता विभा दे,
अपने अनलविशिख से आकाश जगमगा दे।
प्यारे स्वदेश के हित वरदान माँगता हूँ।
तेरी दया विपद् में भगवान माँगता हूँ।
आग का अपना-पराया क्या? ...शिशुपाल सिंह 'निर्धन'
राख बनकर रह न जाए घर हमारा
आग से बढकर हमे है डर तुम्हारा
देश का नैतिक पतन उत्थान पर है
सभ्यता इस देश की प्रस्थान पर है
आचरण बिलकुल अपावन हो चुके हैं
हो सके तो आदमी बनकर दिखाओ
आग का अपना - पराया क्या?
.......................
चित्र लेखन का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है
हमारे प्रिय रचनाकारों ने।
आप सभी की कल्पनाशीलता, सृजनात्मकता को
सादर नमन।
आपके सहयोग, स्नेह और दुआओं से
हमक़दम का सफ़र यूँ ही चलता रहे।
--------////////--------
आइये आज की रचनाएँ पढ़ते हैं-
आदरणीय साधना वैद
माचिस की तीली
लेकिन अब डर लगने लगा है
अब इसका इस्तेमाल अराजकता और
दंगे भड़काने के लिए होने लगा है,
पेट्रोल छिड़क कर कार, बस और रेलों को
आग लगाने के लिए होने लगा है !
सन्दर्भ बदलते ही पता नहीं कैसे
कभी बहुत प्रिय लगने वाली वस्तु
अनायास ही भय का कारण बन जाती है !
माचिस की यह जलती हुई तीली
अब मेरे मन की सुख शान्ति को भी
न जाने कैसे आग लगा जाती है !
------/////------
आदरणीय आशा सक्सेना
हाथ में माचिस की तीली
हाथ में माचिस की तीली लिए
बच्चा खेल रहा आँगन में
अरे यह किसने दी है
इसके हाथ में
आग लगा देती है
छोटी सी चिगारी
हाथ में माचिस की तीली हो
------//////-----
चिंगारी... सुप्रिया रानू
कभी कोई विवशता,तो कभी कोई मजबूरी रही,
कभी मन ही न हुआ तो कभी मेहनत से दूरी रही,
सुलगते बुझते कर ही लेता है इंसान परिस्थितियों से समझौता,
और फिर न जाने किस किस को दोष देकर
मना लेता है अपने मन को,
------/////------
आदरणीय अभिलाषा चौहान
जली तीली कहीं कोई !!
जली भावों की महफिल है,
कसक बाकी बची दिल में।
लगी छोटी सी चिंगारी,
पड़ा ये दिल है मुश्किल में।
-----///////------
आदरणीय पुरुषोत्तम सिन्हा
जलते रहना, ऐ आग!
जलते रहना, ऐ आग!
इक सम्मोहन सा है, तेरी लपटों में,
गजब सा आकर्षण है,
जलाते हो,
पर खींच लाते हो, ध्यान!
----/////----
आदरणीय कुसुम कोठारी
जलती तीली
तीली बस सुलगती और बुझती है
पर कुछ जलाती,जब-जब भी जलती है।
जलाने की शक्ति, जब दीप जलाती,
ज्योति से हर कोना पावन मंदिर का भरती।
धूप की भीनी सौरभ मन को भाती ,
भुखे उदर को देती रोटी, चूल्हा जब जलाती।
आती लाज उसे जब तम्बाकू सुलगाती,
-----//////-----
आदरणीया उर्मिला सिंह जी
एक तीली माचिस की
----//////-----
आदरणीया ऋतु आसूजा जी
आग नहीं तो क्या है
चक्षुओं से कपोलों
तक छपे अश्रुओं के
अमिट निशान
नासिका पर सूखता
द्रव्य पदार्थ
तन पर पड़ा आधा-अधूरा पट
-----//////------
आदरणीया सुजाता प्रिया जी
माचिस की छोटी तीली हूँ
माचिस की छोटी ती्ली हूँ,
जलती और जलाती हूँ।
तम हर लेना काम है मेरा,
सबको यही सिखलाती हूँ।
रात अँधेरे में मैं जलती,
अँधेरा को दूर भगाती हूँ।
लालटेन मोमबत्तियाँ जला,
घर रोशन कर जाती हूँ।
-----//////-----
आदरणीया शुभा मेहता जी
तीली
एक माचिस की
छोटी -सी तीली
कितनी ताकतवर !
जला देती है
कितने ही आशियाँ...
सुलगा जाती है
जीते -जी
कितने ही तन
कितनी बसें ,कारें
और न जाने क्या -क्या
बेहिसाब..............।
-----//////-----
और चलते-चलते आदरणीय सुबोध सिन्हा जी
कर ली अग्नि चुटकी में ...
यार माचिस ! ..
"कर लो दुनिया मुट्ठी में "
अम्बानी जी के जोश भरे नारे से
एक कदम तुमने तो बढ़ कर आगे
कर ली अग्नि चुटकी में
पूजते आए हम सनातनी सदियों से
अग्नि देवता जिस को कह-कह के
यार! बता ना जरा .. मुझे भी
भेद अपने छोटे से कद के
करता है भला ये सब कैसे यहाँ
यार! बता ना जरा ...
★★★★★
आज की रचनाएँ
अति विशेष है।
इसलिए सिर्फ़
एक ही चित्र आज के अंक की शोभा है
बाकी की सभी तस्वीरें किसी भी ब्लॉग से
नहीं लगाये हैं।
आज का हमक़दम आपको
कैसा लगा?
आपकी प्रतिक्रिया उत्साहित करती हैं।
हमक़दम का अगला विषय
जानने के लिए
कल का अंक पढ़ना न भूलें।
#श्वेता
सुप्रभात ।वाह ! बेहद खूबसूरत अंक श्वेता।आग या माचिस शब्द सुनकर ही मन सिहर उठता है।लेकिन हर शब्द या वस्तु का एक पहलु साकारात्मक भी होता है।इसी बात को प्रदर्शित किया गया है इस अंक में।सभी रचनाएँ काफी प्रभावशाली एवं सराहनीय हैं सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंशानदार अंक...
जवाब देंहटाएंजानदार रचनाएं
समझदार रचनाकार...
शुभकामनाएँ सभी को..
सादर...
बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार सखी सादर 🙏🌹🌹🙏
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर !
जवाब देंहटाएंउम्मीद पे दुनिया कायम है.
लाजवाब प्रस्तुति सुन्दर संकलन।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर लिंक्ससे सजा आज का अंक |मेरी रचना शामिल करने के लिए आभार सहित धन्यवाद |सभी रचनाकारों को बधाई|
जवाब देंहटाएंवाह!!श्वेता !सुंदर प्रस्तुति के साथ सभी रचनाएँ शानदार !मेरी रचना को स्थान देने हेतु धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति के साथ शानदार रचनाएँ।
जवाब देंहटाएंसराहनीय संकलन
जवाब देंहटाएंशानदार रचनाएँ।
जवाब देंहटाएंवाह ! अनुपम अप्रतिम अंक आज की हलचल का ! मेरी रचना के चयन के लिए आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी ! सप्रेम वन्दे !
जवाब देंहटाएंसभी रचनायें बहुत सुन्दर हैं इनके मध्य मेरी रचना को स्थान देने के लिए ह्रदय से आभारी हूं!
जवाब देंहटाएंबेहतरीन रचना संकलन सभी रचनाएं उम्दा धन्य वाद मेरी रचना को स्थान देने के लिए आभार
जवाब देंहटाएंहम -कदम का बेहतरीन अंक ,सभी रचनाकारों को ढेरों शुभकामनाएं एवं सादर नमस्कार
जवाब देंहटाएंसुन्दर काव्य संकलन, आभार
जवाब देंहटाएंवाह बहुत शानदार प्रस्तुति। भूमिका में आपकी काव्यात्मक सुंदर गहन भाव पंक्तियां मुग्ध कर गई।
जवाब देंहटाएंसभी रचनाएं बहुत आकर्षक, सभी रचनाकारों को बधाई।
मेरी रचना को शामिल करने के लिए हृदय तल से आभार।