निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

4615...हँसते हैं लोग अब मेरे जज़बात देखकर

मंगलवारीय अंक में
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
--------

अंधविश्वास में आकंठ डूबी भेड़े

चलती रहती हैं भेड़चाल।

बरगलाकर, भक्ति में डूबे

सरल भेड़ों को 

हाथ की सफाई के

भ्रमजाल फैलाता गड़रिया

चालाकी और धूर्तता की छड़ी से

हाँक लेता है अपने

बाड़े में,

झूठे अवतारवाद के

मायाजाल में उलझी

चमत्कार की आशा में

ख़ुश होती हैं भेड़ें

पाखंडी गड़रिया की 

चरण-वंदना में,

और गड़रिया उद्धारक बना

भेड़ों को मारकर

 खा जाता है...।

#श्वेता


आज की रचनाऍं- 

वो भी चला गया है थाम हाथ किसी का
हँसते हैं लोग अब मेरे जज़बात देखकर !

वो छोड़कर चले, जो कभी हमकदम रहे
मेरी तबीयत को जरा, नासाज देखकर !


मौसम के मेले में ,
छाये ज्यों खजूर और पिस्ता ।
धूप हुई है भुनी मूँगफली ,
गजक करारी खस्ता ।
सूरज के बटुआ से गिरी ,
रुपैया जैसी धूप ।



देश में उनके प्रतीक्षारत दोस्त,परिजन 
उनके साथ आने वाले सस्ते आईफोन की प्रतीक्षा में अधिक व्याकुल रहते 
मनुष्य के जरिया बन जाने का अच्छा उदाहरण बन गई थी वे
विदेशी भाषा में इतनी निपुण थी 
कि अकेले कर सकती थी शॉपिंग
यात्राएं अभी भी पति के भरोसे थी 





इसमें कई 
विधा के गेंदें  -
गुड़हल खिलते हैं ,
बंजर  मन  
को इच्छाओं  के  
मौसम मिलते हैं |
लैम्पपोस्ट में 
पढ़िए या फिर 
दफ़्तर, ढाबों में |






क्या ..

राजेश जोशी की कविता 'इत्यादि' का इत्यादि हूँ मैं ?

या फिर ..

भ्रष्टाचारी का ख़ाकी या सज़ायाफ़्ता की खादी हूँ मैं ?

या ..

बढ़ती ज्यामितीय आकार से वतन की आबादी हूँ मैं ?

या ..

विकास की आड़ में कुदरती आपदा की मुनादी हूँ मैं ?

या ..

धर्मनिरपेक्ष होकर भी आरक्षण भोगी जातिवादी हूँ मैं ?





-----------
आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।
-----------

4 टिप्‍पणियां:

  1. जी ! .. आपको मन से नमन एवं आपका आभार हमारी बतकही को इस मंच तक मौका देने के लिए ...
    काश ! .. यशोदा जी इसे पढ़ पातीं .. उनको (उनकी शाश्वत आत्मा को) सादर नमन 🙏
    आज की भूमिका भेड़ और भेड़िया की बिम्ब से विडम्बनाओं की कटु सत्य को उजागर करती हुई ...

    जवाब देंहटाएं
  2. अत्यंत सुंदर अंक, सार्थक भूमिका !
    बाड़ ही खेत खाने लगी है हर तरफ, कहीं पढ़ा था -
    अब कोई खतरे की बात ही नहीं
    अब हर किसी को हर किसी से खतरा है !
    बहुत बहुत शुक्रिया मेरी रचना और रचना की शीर्षक पंक्ति लेने हेतु...
    पाँच लिंकों पर सब वैसा ही है पर यह जरूर महसूस होता है आकर, जैसे मायके में सब कुछ हो पर माँ ना हो !

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद, श्वेता जी..सुंदर संकलन एवम भूमिका । चिरैया सी धूप बङी भली लगी ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...