।।प्रातःवंदन।।
ठण्ड की एक अलसाई सी सुबह में
मैं बैठा हूं गंगा घाट के किनारे पर!
इन सब के बीच
नेमियों का झुण्ड हर-हर गंगे का
नाद करते हुए डुबकी लगा रहा है
उस पतितपावनी
गंगा की शान्त लेकिन
चंचल सी धारा में..!!
अज्ञात
आज की पेशकश में शामिल..
और हम आग देखते रहे,
उद्यान राष्ट्रीय था और
हम बाघ देखते रहे।..
✨️
चित्र साभार गूगल
एक गीत मौसम का
साँवला सा
हो गया है
चाँदनी का रूप.
फूल -पत्तों में
खड़ी है
शाल ओढ़े धूप.
✨️
ममता बनर्जी को गुस्सा क्यों आया?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार को पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापेमारी की. इस पर हाईवोल्टेज ड्रामा तब शुरू हो गया, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रेड वाली जगहों पर पहुंच गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले ED की टीम उनकी..
✨️
सूरज ओट से झाँक रहा है
कितने अधीर हम उसके लिए
अपनी करनी ढाँक रहा है ..
✨️
।।इति शम।।
धन्यवाद
पम्मी सिंह ' तृप्ति '..✍️
सुन्दर अंक
जवाब देंहटाएं