आप सभी का हार्दिक अभिनंदन।
-------
हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का आज जन्मदिवस है जिसे हम हर्षोउल्लास के साथ शिक्षक दिवस के रूप में मानते हैं।
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
अर्थ :
गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हीं शिव है; गुरु हीं साक्षात् परब्रह्म है; उन सद्गुरु को प्रणाम है।
आधुनिक शिक्षा प्रणाली में भले ही इस श्लोक की महत्ता
गौण हो गयी हो किंतु इस श्लोक में निहित अर्थ
किसी भी छात्र के जीवन में सदैव महत्वपूर्ण हैं।
सर्वप्रथम सभी शिक्षकों का हृदय से सादर वंदन।
आज की रचनाएँ-
जीवन के उद्देश्य का,गुरुवर देते ज्ञान।
उत्तम होता आचरण,जग में बढ़ता मान !!
ज्ञान-चक्षु को खोलते,गढ़ते हैं संस्कार।
गुरुवर के प्रेरक वचन,करते हैं उद्धार।।
मृत्यु
चेतना की समाप्ति
यदि मृत्यु है
तो कितने ही लोग समझे जाएंगे
मृत
, हर
एक
प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाता दर्पण का
वेताल, समय स्रोत सदैव रहता
है चलायमान, बंजर जगह
पर बिखरे पड़े रहते हैं
निःसंगता के शून्य
स्थान । सात
जनमों का
संग नहीं
सहज
इसी
जगह पर एक दिन एकाकी है सुलगना,
दास्ताँ जो राह कहती ।
बस वहीं हासिल सफ़र है।।
चाँद के साथी सितारे।
रात का झिलमिल सफ़र है।
एम्बुलेंस से जब उसकी बॉडी बाहर बरामदे में लाकर लिटाई गई और रोते हुए बीना ने स्तब्ध रज्जो को पकड़ कर उसके पास बैठाया, तो वो बिना रोए-धोए उसको चुपचाप देखती बैठी रही। मेरे इशारा करने पर बीना उसे जोर से चिपटा कर रोने लगी, लेकिन रज्जो न हिली न डुली, बस पथराई सी बैठी रही।
--------------------------------------
--------
उत्तम अंक
जवाब देंहटाएंआभार
सादर
वंदन
बेहतरीन अंक 🙏
जवाब देंहटाएंअगर जीवन में गुरु न हों, तो क्या हम ज्ञान का मार्ग खोज पाते?
गुरु ही वे हैं जो अज्ञान के अंधकार में दीपक बनकर हमें दिशा दिखाते हैं।
शिक्षक दिवस हमें यही याद दिलाता है कि गुरु का सम्मान ही हमारी सबसे बड़ी पूजा है।
सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
सुंदर अंक ! सभी गुरुजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंशिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ
ब्लॉग जगत के सभी विद्वजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम, रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार प्रिय श्वेता जी।आप लोगों से बहुत-कुछ सीखा है।
जवाब देंहटाएं