निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

940..गरीब इस मँहगाई के साथ कैसे चलता होगा

सादर अभिवादन...
आज हम एक नए ब्लाग से परिचय करवा रहे हैं
शुद्ध हिन्दी और उत्कृष्ट साहित्य के लिए जाने जाते हैं
श्री महेश रौतेला...
चलिए, अवलोकन करें मनन करें
कविता
ओ वसंत
मैं फूल बन जाउँ
सुगंध के लिए ,
ओ आसमान
मैं नक्षत्र बन जाउँ
टिमटिमाने के लिए,


कविता
कोटि-कोटि हृतंत्री लय
एकतंत्रीय,अहं से लथपथ
खड़े उसके जीवन खंडहर
हृदय में कृमि, कंकण,
काट रहे ज्योति जिह्वा
वह अकेला जनता ने पाला ।
उदारता कोटि-कोटि जन मन की
क्यों करती उसकी अहं तुष्टि ?
जब वह नहीं समझता,

कविता
गरीब
इस मँहगाई के साथ
कैसे चलता होगा,
कैसे हँसता होगा,
कैसे रिश्ते निभाता होगा,
कैसे उजाला देखता होगा,

कविता
हम कहते रहेंगे-
अपनी शुद्धता
प्रेषित करते रहेंगे,
सत्यता जो
आदि से अन्त तक
निकलती-डूबती
आशा-आकांक्षों में

कविता
बात तुम्हारे पास पहुँच कर,
क्यों सन्नाटा कर देती है,
प्यार तुम्हारे पास पहुँच कर,
क्यों आँसू में घुल जाता है,
दृष्टि तुम्हारी मिल जाने पर,
क्यों खलबली सी मच जाती है,

कविता

या शब्दों के बाहर हो,
हमारी मुलाकातों में
कितनी अब रौनक है?
खिड़की कहाँ खुलती है
दरवाजा कब लगता है?
हमारी मुलाकातों के
किस्से कब कहे जाते हैं?


कविता
उठो, अपने प्यार के लिये उठो
जैसे माँ उठती है,
बहो, अपने प्यार के लिये बहो
जैसे नदी बहती है,
चलो, अपने प्यार के लिये चलो
जैसे हवा चलती है,


कविता
धरती रुकी नहीं है
सूरज ठहरा नहीं है
फसल का उगना बंद नहीं हुआ है
प्यार के किस्से सोये नहीं हैं
साथ की बातें जमी नहीं हैं,

कविता
पानी ज़िन्दा लगता है
समुद्र में चलते
उछलते-कूदते, गरजते,
उड़ते हुए, ओस में ढलते
बर्फ़ बनते, बादलों में सरकते
ज़िन्दगी को गीला करते
......

आज ये नया ब्लॉग आपकी अदालत में...
इति..
आत्म कथ्यः
देवी जी के कुछ साथी आज शाम आ रहे हैं
वे सब कैंसर के मरीज रह चुके हैं
वे सब एक साथ एक ही रिसर्च यूनिट के हैं
वे देवी जी का जन्म-दिन मनाने के लिए 
देश के विभिन्न शहरों से हैं...
सो व्यस्तता बनी रहेगी...
सादर
...







15 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय भाई रौतेला जी
    आपका हार्दिक अभिन्दन स्वागत
    लाजवाब लेखन
    नवलेखकों के निए एक मिसाल
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय बहुत सुंदर प्रस्तुति
    नए ब्लॉग का परिचय बहुत अच्छा लगा
    अक्सर अच्छा लिखने के बावजूद ब्लॉग
    लोगों तक नहीं पहुँचते और रचनाएँ
    प्रतिक्रिया की प्रतिक्षा में रह जाती है
    ऐसे समय में आप की यह पहल बहुत अच्छी लगी

    जवाब देंहटाएं
  3. सुप्रभातम् आदरणीय सर,
    हमारे लिए अपरिचित आदरणीय महेश जी की रचनाएँ बहुत अच्छी लगी।
    दी को बहुत सारी शुभकामनाएँ ख़ुशियों से भरे दिन की।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढिया ..
    नए ब्लॉग से परिचय कराने के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  5. बचपन फिर ना लौटेगा

    वो बचपन की किलकारियां
    ना कोई दुश्मन ना यारियां
    सर पे ना कोई ज़िम्मेदारियाँ
    वो मासूम सी होशियारियाँ,

    वो बचपन फिर ना लौटेगा !

    वो धूप में नंगे पाँव दौड़ना
    कभी कीचड़ में लौटना
    ना हारना ना कभी थकना
    कभी बे वजह मुस्कुराना,

    वो बचपन फिर ना लौटेगा !

    गली गली बेवजह दौड़ना
    खिलोने पटक कर तोड़ना
    टूटे खिलोने फिर से जोड़ना
    छोटी छोटी बात पर रूठना,

    वो बचपन फिर ना लौटेगा !

    कभी मिटटी के घर बनाना
    घरों को फिर मिटटी से सजाना
    कभी दिन भर माँ को सताना
    फिर माँ की छाती से लिपट सो जाना,

    वो बचपन फिर ना लौटेगा
    हाँ !! वो बचपन फिर ना लौटेगा

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय महेश रौतेला जी की सभी रचनाएँ पढ़ीं। यह देखकर आश्चर्य व खेद हुआ कि इतना अच्छा लिखने वाले लेखक 2017 मार्च के बाद ब्लॉग पर सक्रिय नहीं। उनकी कविता 'बात तुम्हारे पास पहुँचकर' बहुत ही अच्छी लगी। सादर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुभ संध्या सखी
      वे सक्रिय हैं....
      प्रतिक्रियाओं का उत्तर दे रहे है
      उनकी रचनाएँ कई पत्रिकाओं मे छपी है
      त्रैमासिक ई-पत्रिका सें नियमित लेखक हैं
      हम सोए हुए शेर को जगाने का प्रयास कर रहे हैं
      सादर

      हटाएं
    2. शुभ संध्या सखी
      वे सक्रिय हैं....
      प्रतिक्रियाओं का उत्तर दे रहे है
      उनकी रचनाएँ कई पत्रिकाओं मे छपी है
      त्रैमासिक ई-पत्रिका साहित्यकुंज में नियमित लेखक हैं
      हम सोए हुए शेर को जगाने का प्रयास कर रहे हैं
      सादर

      हटाएं
  7. आदरणीय रौतेला जी हम लोगों के लिए मार्गदर्शक हैं। उनका लेखन हम सब के लिए मिसाल है। इतनी विविधता और इतना गहरा लेखन। सादर नमन।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर सार्थक रचनाएं ....
    आदरणीय रौतेला जी को ढेर सारी शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...