निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 12 नवंबर 2017

849................मानवता फिर कब होगी

सादर अभिवादन। 
सभी सम्मानित रचनाकारों से सविनय क्षमा चाहते हैं।  आपको आपकी रचना के प्रकाशन की सूचना गुरूवार (9 -11 -2017 ) के लिए दी गयी किंतु तकनीकी गड़बड़ी के चलते अंक रिशेड्यूल किया गया अतः आज आपसे गुफ़्तुगू संभव हो पायी। आदरणीय ध्रुव सिंह जी ने उस दिन संकटमोचक की भूमिका सफलतापूर्वक निभाई उनका  हार्दिक आभार एवं शुक्रिया।   

आज कोई भूमिका नहीं बस एक समाचार -
ट्विटर पर अब 140 वर्ण  ( characters
( इसे कैरक्टर ,करैक्टर ,कैरेक्टर ,करकटर आदि पढ़ा जाता है। 
इसमें अक्षर, व्याकरण चिह्न से लेकर स्पेस (टाइपिंग में ) तक शामिल थे जिसे अब 280 कर दिया गया है।  हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है जिसमें जो लिखा जाता है वही पढ़ा जाता है।  अँग्रेज़ी के सायलेंट लेटर  वर्तनी में लिखे तो  होते हैं लेकिन उच्चारण में लोप होता है जैसे  Pneumonia. पढ़ने का अलग-अलग ढंग देखिये - Go = गो और Do = डू । अर्थात अब एक ट्वीट में  वर्ण (characters) की  सीमा  280 हो गयी है। ट्रोल्स को अब ज़्यादा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मौका मिलेगा.....?)

       आज मुझे बार-बार माफ़ी मांगनी है।  देखिये न ब्रेकिट कितना लम्बा हो गया। ब्रेकिट के अंदर ब्रेकिट !  आज के अंक में रचनाऐं  5 के बजाय 13 हैं साथ ही कुछ लम्बी भी अतः आज मुझे क्षमा चाहिए आपका बहुमूल्य समय लेने के लिए।  आगे से ध्यान रखूँगा पक्का... 

दिल-ए-नादान  की गुस्ताख़ी आप माफ़ करेंगे उम्मीद है।  
चलिए अब चलते हैं आज की पसंदीदा रचनाओं की ओर -

आजकल देश में अजीब माहौल निर्मित हो गया है।  वर्तमान सरकार की आलोचना को राष्ट्रविरोधी मानकर प्रचारित किया जाने लगा है।  जिस दिन साहित्य देश के नेताओं को आराध्य देव मानने लगेगा फिर वह साहित्य नहीं सरकारी तारीफ़ का पुलिंदा होगा अतः सरकार की आलोचना एवं प्रोत्साहन दोनों ज़रूरी हैं और साहित्य को एक विपक्ष की भूमिका में रहना ही समाज में मूल्यों का संवर्धन करना है।  पेश है आदरणीय छगन लाल गर्ग "विज्ञ" जी की  साहित्य शिल्पी पर प्रकाशित एक  रचना जो आपको तल्ख़ अनुभव देगी -


सच्चाई मत बोल देश मे,
बेबूझ सुन मौत होगी ।
अंध मूढता पाठ सीख ले,
दादागिरी सफल होगी ।।

जली असीमित आग जहन में,
शांत न जाने कब होगी।
रोज मरते सरीफ देश में ,
मानवता फिर कब होगी ।।


नई पीढ़ी के रचनाकार बड़ी सरलता से अपने भाव अभिव्यक्त कर रहे हैं जोकि अत्यंत प्रभावी हैं।इन्हें प्रोत्साहित करना ज़रूरी है। 
  पढ़िए शीरीं मंसूरी "तस्कीन" जी की एक रचना -
शीरीं  मंसूरी "तस्कीन" 

Profile photo

तुम्हारे जैसा ढूढा भी बहुत मैंने
पर तुम तो सबसे अलग हो इस दुनियाँ में
तुम्हें ऊपर वाले ने अकेला बनाया है
तुम्हारे जैसा कोई हो भी नहीं सकता
क्योंकि तुम सबसे अच्छे हो
पता है तुहारी पहचान क्या है
अच्छाई ही तुम्हारी पहचान है

दिल्ली में 8 नवम्बर को आज रविवार तक स्कूली बच्चों की छुट्टी घोषित करनी पड़ी। राजधानी में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया कि इसे मेडिकल इमरजेंसी माना जा रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट तक को दख़ल देना पड़ा है।  आदरणीया  योगिता यादव जी की कहानी वायु प्रदूषण और महानगरीय सभ्यता को किस प्रकार आपके सामने रखती है पढ़िए -



वह अपनी ख्वाहिशों से ध्यान हटाकर परिवार की तरक्की पर लगाना चाहती है। सब तरक्की करना चाहते हैं। इधर शहर भी तरक्की कर रहा है। प्रगति के इस खुशनुमा माहौल में फिजूल की स्टोरीज पर अब लड़की भी नहीं सोचना चाहती। पर उसे रह रहकर अपना घर आ जाता है। इन दिनों खेत कट कर खाली हो चुके होंगे। और फिर से उनके सीने पर आग धधक रही होगी। तो क्या यह धुआं उसके खेतों से आ रहा है? यह धुआं स्थायी हो चला है, अब उसकी सांसों के वश में नहीं है धुएं से लड़ पाना। वह आसमान में उमड़ते बादल देखना चाहती है पर धुआं आंखों में चुभ रहा है। वह सब कुछ भूल भाल कर उपासना की तैयारी में लग गई है।


आदरणीय हिमांशु मित्रा "रवि" जी की  "कविता मंच" पर प्रकाशित  मख़मली एहसासों में लिपटी ख़ूबसूरत ग़ज़ल मुलाहिज़ा फ़रमाइये -

वफ़ा  लिपट   कर  थी  रात  भर रोई।
गिरा अश्क जिधर देखे वो अधर क्या।।

हुई  खत्म   मुहब्बत   दरमियां  हमारे।
ज़हाँ  मैं   है   बता  कोई  अजर  क्या।।
आदरणीया अपर्णा बाजपेयी जी का काव्य सृजन समाज के उपेक्षित बिषयों को संवेदनशीलता के साथ हमारे सामने लाता है।  लीक  से हटकर सोचना और लिखना साहसी क़दम है जो कि अपर्णा जी की पहचान बन गयी है। पेश-ए-नज़र है एक अनूठी रचना आपकी सेवा में - 


नागरिक किताबों में बोया हुआ अक्षर हूँ,
पूरे लिखे पत्र का जरूरी हस्ताक्षर हूँ.
नर और नारायण के बीच का बवंडर हूँ
सरकारी दस्तावेज़ों में थर्ड जेंडर हूँ.

वायु प्रदूषण का क़हर हमारे जीवन को ख़ामोशी के साथ तहस-नहस कर रहा है। प्रदूषण सायलेंट किलर है, अनेक रोगों का जनक है। मनुष्य को तो प्रभावित करता ही है पर्यावरण असंतुलन लेकिन एक  संवेदनशील कवि की नज़र में प्रकृति में प्रदूषण का प्रभाव महसूस कीजिये,आदरणीय अरुण कांत शुक्ला जी की इस रचना में-

My photo

अमावस की रात को चाँद का गायब होना
कोई नई बात नहीं
जहरीली हवाओं की धुंध इतनी छाई
पूनम की रात को भी चाँद गायब हो गया|

आदरणीया डॉ. अपर्णा त्रिपाठी जी की व्यापक सन्देश देती भावपूर्ण रचना आज पुनः पेश-ए-नज़र है - 



जरूरी है अभिमान हारना
राज्य दिलों पर करने को
जरूरी है विषपान करना
मानव से शिव होने को
राम सा हो पाने को
त्याग भावना जरूरी है
जीतने के लिये
हारना जरूरी है

    आन बान शान स्वाभिमान की धरती राजस्थान आजकल कई कारणों से ख़ूब चर्चा में है। भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक अति भावनात्मक बिषय है रानी पद्मावती की महान गाथा। इस मुद्दे पर राजनीति भी अपना असर दिखा रही है। इस बिषय पर आ रही फिल्म को लेकर अनेक आशंकाओं ने जनमानस को बिचलित कर दिया है। बेशक हमारी चर्चा भी फ़िल्म के विवाद पर है जोकि अपरोक्ष लाभ फ़िल्म जगत को ही पहुँचाएगी।  सुधिजनों के बीच पेश की जा रही हैं इसी बिषय पर तीन रचनाऐं (आदरणीय  पंडित नरेंद्र मिश्र जी  , आदरणीया नीतू ठाकुर जी और आदरणीय अमित जैन "मौलिक" जी ) ताकि बिषय स्पष्ट रूप से समझा जा सके -  

Rani Padmavati

 दोहराता हूँ सुनो रक्त से लिखी हुई क़ुरबानी |
जिसके कारन मिट्टी भी चन्दन है राजस्थानी ||
रावल रत्न सिंह को छल से कैद किया खिलजी ने
काल गई मित्रों से मिलकर दाग किया खिलजी ने
खिलजी का चित्तोड़ दुर्ग में एक संदेशा आया
जिसको सुनकर शक्ति शौर्य पर फिर अँधियारा छाया
दस दिन के भीतर न पद्मिनी का डोला यदि आया
यदि ना रूप की रानी को तुमने दिल्ली पहुँचाया
तो फिर राणा रत्न सिंह का शीश कटा पाओगे
शाही शर्त ना मानी तो पीछे पछताओगे
दारुन संवाद लहर सा दौड़ गया रण भर में
यह बिजली की तरक छितर से फैल गया अम्बर में


तुझ जैसे नीच नराधम को
हम कभी शरण ना आयेंगे
पग आज बढ़ा के देख जरा
तुझको औकात दिखायेंगे
राज महल की दीवारों को
हम शमशान बनायेंगे
धरती माँ की आन की खातिर



फिल्म पद्मावती विवाद-padmavati vivad-sanjay leela bhansali vivad-poem on sanjay leela bhansali issue-poem on padmavati issue-raani padmavati vivad-padmavati aur alauddin khilzi vivad par kavita in hindi-फ़िल्म पद्मावती कंट्रोवर्सी-फ़िल्म पद्मावती कंट्रोवर्सी पर कविता-फ़िल्म पद्मावती कंट्रोवर्सी पर कविता हिंदी फॉन्ट-film padmavati controversy-film padmavati controversy poem in hindi-poem on film padmavati controversy in hindi-poem on film padmavati controversy in hindi font-padmavati movie-padmavati issue poem in hindi-hindi poem on film padmavati conflict

केवल खिलज़ी मिला था तुमको,
महिमा मंडित करने को
वीर प्रतापी रतन सिंह का,
गौरव खंडित करने को।

जिसको सदा हिमालय झुकता,
नभ धरती पर आता है
जिसके जौहर की ओजस पर,
ईश्वर सुमन चढ़ाता है।

देश में सारे महत्वपूर्ण  मुद्दे छोड़कर हम आजकल राजनीति द्वारा प्रक्षेपित हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे पर पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।  समाज में बंटबारे और नफ़रत के माहौल से अब आम जनता को ऊब हो रही है। इस बीच एक रचनाकार का दिल किस तरह मचल उठता है अपनी बात कहने के लिए, पढ़ते हैं आदरणीय अरमान जी की एक  रचना जोकि बड़ा संदेश समेटे है -  

My photo

चंद चेहरे पूरी क़ौम की पहचान नहीं हैं
बाबर, औरंगज़ेब ही सिर्फ मुसलमान नहीं हैं
इस ज़मीं ने बख़्शे हमीद, अशफ़ाक़ और कलाम
तुम्हारी फ़ेहरिस्त में ये मुसलमान नहीं हैं


आज इस मंच पर हम पहली बार परिचय करा रहे हैं एक संवेदनशील रचनाकार अनु लागुरी जी का। इनकी एक कहानी प्राची पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किये जा रहे कहानी संग्रह "पंखुड़ियाँ" (24 लेखक 24 कहानियां  EBOOK ) में चुनी गयी है।  आज पेश है उनकी एक मार्मिक भावप्रवण रचना -
मुझसे दूर तो कभी नहीं जाओगे ना...... अनु लागुरी 

My photo

और मैं चिहुंककर,
तुम्हारे सीने से लग जाती थी
और महसूस करती तुम्हारी बाहों का
मजबूत घेरा ।
जो मुझसे कहता
अनु मैं हूँ ना...!!!!
और मैं सिमटी सहमी
      पूछती तुमसे...!
मुझसे दूर कभी नहीं जाओगे ना....???
और तुम मुस्कुरा देते... 
अपने  वही चिर-परिचित अंदाज में
और कहते मुझसे नहीं पगली!
       धत्त...!!!!!!!

और अंत में आदरणीया रेणु बाला जी की मनमोहक बाल कविता।  बाल साहित्य के लिए इनकी क़लम उपयुक्त बिषय स्वतः ही तलाश लेती है।  कविता के साथ सलग्न चित्र में भी बालपन की उन्मुक्तता बख़ूबी झलक रही है। सुंदर चित्रांकन और शब्दांकन का आनंद अपने बचपन में लौटकर लीजिये -


निश्छल  राहों के ये राही -
भोली  मुस्कान से जिया   चुरालें ,
नजर भर देख ले जो इनको
बस हंसके गले लगा ले ;
 अभिनय नहीं  इनकी फितरत
जो मन में वो ही मुखड़े पे दिखे !
आंगन  में  खेल रहे  बच्चे !!

आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।  आज आपका समय ज़्यादा अवश्य व्यतीत हुआ होगा यहाँ। आपकी मार्गदर्शक प्रतिक्रियाओं और स्नेह भरे संदेशों के लिए प्रतीक्षारत।  
सम्मानीय पाठकों से अनुरोध है कि इस ब्लॉग को फॉलो भी करें ताकि संवाद का रिश्ता और प्रगाढ़ होता जाय। 
फिर मिलेंगे 


24 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात
    हर बार गड़बड़ी 9-11 को ही होती है
    दो तारीखें याद रखें
    9-11 और 11-9
    लिक केवल पांच या सात दीजिए
    अतिक्रमण सही नहीं
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इतना कुछ सामने होता है क्या लिया जाये क्या छोड़ दिया जाये? कभी अतिक्रमण हो भी जाता है ।

      हटाएं
    2. सुप्रभातम
      सादर नमन आदरणीया बहन जी।
      आज बस क्षमा .. क्षमा .... क्षमा....... अनुशासन तोड़ने के लिए।
      2 लाख पृष्ठ दृश्य के कीर्तिमान ने भावातिरेक से भर दिया। आभार हमारे आदरणीय सुधिजनों का।

      हटाएं
  2. मेहनत के साथ मन लगाकर समय लगाकर जिस तरह से हलचल पेश कर रहे हैं आप लोग सच में साधुवाद है। यही उर्जा बनी रहे । मंगलकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर प्रणाम सर।
      आपका स्नेह,आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमें यों ही मिलता रहे अनवरत...

      हटाएं
  3. हमारे पाँच लिंकों के परिवार का प्रत्येक सदस्य सदैव अपने प्रबुद्ध पाठकों को सर्वश्रेष्ठ पठनीय सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए प्रयत्नशील रहा है।
    आज आदरणीय रवींद्र जी की प्रस्तुति उसी प्रयास की कड़ी प्रतीत हो रही। विचारणीय भूमिका और सराहनीय प्रस्तुति आपकी रवींद्र जी। सभी रचनाएँ बहुत अच्छी है।
    सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बहुत उम्दा रचनायें
    खूबसूरत संकलन

    जवाब देंहटाएं
  5. जब कुछ अच्छा घटित हो रहा हो,
    अतिक्रमण का आक्रमण क्युँ न विशाल हो...
    माफ करेंगे....
    सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  6. आपके श्रम को नमन करते हैं
    अक्षय शुभकामनाओं के साथ
    अनुशासन हमेशा जरूरी होता है
    मन को बांध लेना कला है

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्छा किया आदरणीय रवींद्रजी । इतना सारा लिखा जा रहा है हर रोज । यहाँ आप इतने श्रम से रचना-रत्नाकर में डुबकियाँ लगाकर जो मोती खोज लाए हैं उनके लिए सादर धन्यवाद । दिमाग की दावत हो गई ये तो। रविवार की छुट्टी का कुछ समय वाचन और मनन के लिए मुकर्रर है ही । ज्यादा रचनाएँ देने हेतु पुनः धन्यवाद।
    सभी रचनाकारों को सादर बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  8. व्यक्ति विशेष की स्वभावगत विशेषता उसके व्यवहार ही नहीं उसके लेखन, उसके संयोजन उसके चयन में भी झलकती है। आदरणीय रविन्द्र जी की हलचल प्रस्तुति उनके मनोयोग से कार्य करने की शैली को ही नहीं उनकी परिष्कृत सोच को भी परिभाषित करती है।

    एक और, बहुत प्रभावित करने वाली हलचल प्रस्तुति। मेरी रचना को स्थान प्रदान करने के लिये आभार। चर्चा में शामिल सभी उम्दा रचनाकारों को नमन

    जवाब देंहटाएं
  9. जी बेहद धन्यवाद आप सभो का,आपने मुझे एक बेहतरीन मंच दिया....कि मैं ..आपनी कविताओं को सभी के समक्ष रख पाऊं ....एक बेहतर दिन की कामना करते हुए आप सभो का दोबारा से धन्यवाद। इस मंच के लिए चुने गए सभी ब्लोगर्स को मेरी ओर से शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत प्रभावित करने वाली प्रस्तुति
    मेरी रचना को स्थान प्रदान करने के लिये आभार
    इस मंच के लिए चुने गए सभी ब्लोगर्स को मेरी ओर से शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  11. आदरणीय, रविंद्र जी आज की प्रस्तुति अपने -आप में सबसे जुदा ! क्या कहूँ आपकी तर्क शक्ति कमाल की और आपके विचारों की कोई सीमा नहीं। आपकी प्रस्तुति सदैव कुछ नया ही दे जाती है। आपसे बहुत कुछ सीखने का प्रयास जारी रहेगा। उम्दा संकलन ,सभी को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  12. उम्दा पठनीय लिंक संकलन......
    बेहतरीन प्रस्तुतिकरण ।

    जवाब देंहटाएं
  13. Mere rachna ko shamil karne k liye aapakaa bahut bahut dhanyawaad

    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह ,बहुत खूब अंक बनाया है आज आपने आनंद आ गया पढ़कर. क्षमा का विवरण आज कुछ ज़्यादा ही है. सभी को बधाई. रविन्द्र जी के विचार कुछ लोगों को खटक सकते हैं लेकिन सोच को बड़ा करना ज़रूरी है . पांच लिंकों का आनंद पर सभी विचारों का प्रस्तुत होना अच्छा लगता है . अंग्रेज़ी और हिन्दी पर रोचक बातें हैं आपकी भूमिका में.

    जवाब देंहटाएं
  16. वाह!!!!!!!!!!!!!आनंद ही आनंद उत्तम कोटि की रचनाओं को पढ़कर...बधाई.....हिन्दी और अंग्रेज़ी की तुलना बहुत अच्छी लगी.....

    जवाब देंहटाएं
  17. आज की हलचल बहुत रोचक बेहद लाजवाब ...

    जवाब देंहटाएं
  18. आदरणीय रविन्द्र जी --------- आज के दिन बाद इस प्रस्तुति में शामिल होने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ | व्यक्तिगत कारणों से मैं कई दिन ब्लॉग पर अनुपस्थित रही | मेरी रचना को
    लिंक में शामिल करने के लिए हार्दिक आभारी हूँ | साथी रचनाकारों की रचनाएँ धीरे धीरे पढ़ रही हूँ और उनके ब्लॉग पर ही उनके बारे में लिखूंगी | पुनः आभार आपको |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय रेणु जी उम्मीद है आप कुशल से होंगी। अब सभी को आपकी ब्लॉक पर सक्रियता महसूस होने लगी है इसलिए जब कभी कभार ऐसा अंतराल आता है तो शुभेच्छु का चिंतित होना स्वाभाविक है। हम उम्मीद करते हैं आप जल्द ही अपने ब्लॉग पर नई रचना के साथ सक्रिय होंगी। सादर नमस्कार।

      हटाएं
    2. कृपया ब्लॉक को ब्लॉग पढ़ें। धन्यवाद।

      हटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...