निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

4485...मैंने चुना अर्जुन होना

मंगलवारीय अंक में
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
-------

आज आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का जन्मदिन है।
हजारी प्रसाद द्विवेदी जी के कुछ प्रेरक वाक्य

*महान संकल्प ही महान फल का जनक होता है

*जीना भी एक कला है, बल्कि कला ही नहीं तपस्या है।
*ईमानदारी और बुद्धिमानी के साथ किया हुआ काम कभी व्यर्थ नहीं जाता।
*जीतता वह है जिसमें शौर्य,धैर्य,साहस,सत्व और धर्म होता है ।
*जो लोग दूसरो को धोखा देते है वे लोग खुद धोखा खाते हैं और जो लोग दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं उनके लिए कुआँ तैयार रहता है।
*दुनिया बस अपने स्वार्थ की मीत है, बस उतना ही याद रखती है जितना कि उसका स्वार्थ चाहता है

* "जीवन की सार्थकता तभी है जब हम दूसरों के लिए जिएँ।"

* "साहित्य समाज का दर्पण है, और हमें इसे साफ रखना चाहिए।"

* "ज्ञान और अनुभव दोनों ही जीवन के लिए आवश्यक हैं।"

-------

आज की रचनाएँ-



तुम्हारे भीतर बहते सत्य को
कम नहीं करता।
शिव ने तुम्हें अपनी जटाओं में बांधा,
तुमने स्वयं को संयमित किया 
पर जब त्रिनेत्र खुला,
 तांडव की लय फूटी,
तब तुम्हारा प्रचंड प्रवाह
किसी के वश में नहीं रहा।



और मैंने चुना अर्जुन होना
शस्त्र उठाना
अपनी धारा के विरुद्ध बहना…।
और जब धारा में खुद को छोड़ दिया—
तो असंभव कुछ भी नहीं रहा


जो पेड़ आज परिंदो का आशियाना है 
वसंत आने के पहले वो बेलिबास रहा 

किसी के आने की आहट थी चाँदनी की तरह 
तमाम रात अँधेरे में भी उजास रहा 

न मोर पंख न तितली,नदी, हिरण भी नहीं 
ये गाँव गाँव नहीं था ये बस नख़ास रहा 




जैसे धरती की सोंधी सी 
महक उठी हो 
जैसे कोई वनीय बेला 
गमक रही हो 
या फिर कोई कोकिल गाये 
मधु उपवन में 
जैसे गैया टेर लगाये 
सूने वन में 
श्याम मेघ तिरते हो जैसे 
नीले नभ में 




जब लिखती है स्त्री
गेरू या गोबर से
या
काढ़ रही होती है
बेलबूटे
वह
बचाती है प्रेम
बचाती है सपना
बचाती है गृहस्थी
बचाती है वन
बचाती है प्रकृति
बचाती है पृथ्वी


--------------
आज के लिए इतना ही 
मिलते हैं अगले अंक में।

6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छे लिंक्स. आपका हृदय से आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन अंक, सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. सुप्रभात! *जीना भी एक कला है, बल्कि कला ही नहीं तपस्या है।* हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के सुंदर विचारों से सजी भूमिका और पठनीय रचनाओं का संकलन, आभार श्वेता जी!

    जवाब देंहटाएं
  4. सभी लिंक बहुत बढ़िया…मेरी रचना का चयन करने के लिए आपका बहुत आभार 🙏💐

    जवाब देंहटाएं
  5. धन्यवाद श्वेता जी मेरी ब्लॉग पोस्ट को इस नायाब कलेक्शन में स्थान देने के ल‍िए आपका आभार

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...