निवेदन।


फ़ॉलोअर

बुधवार, 25 दिसंबर 2024

4348 सूरज किसका चाँद किसका ..

 होकर स्वतंत्र कब मैंने चाहा है , कर लूं जग को गुलाम...
 कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री , 
भारतीय राजनीति के युगपुरुष श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर

सच्चाई यह है कि
केवल ऊँचाई ही काफ़ी नहीं होती,
सबसे अलग-थलग,
परिवेश से पृथक,
अपनों से कटा-बँटा,
शून्य में अकेला खड़ा होना,
पहाड़ की महानता नहीं, ,मजबूरी है. 

कोटि-कोटि नमन..
एक रचना
ख़ून क्यों सफेद हो गया?
भेद में अभेद खो गया।
बँट गये शहीद, गीत कट गए,
कलेजे में कटार दड़ गई।
दूध में दरार पड़ गई।

खेतों में बारूदी गंध,
टूट गये नानक के छंद
सतलुज सहम उठी,
व्यथित सी बितस्ता है।

वसंत से बहार झड़ गई
दूध में दरार पड़ गई।

अपनी ही छाया से बैर,
गले लगने लगे हैं ग़ैर,
ख़ुदकुशी का रास्ता,
तुम्हें वतन का वास्ता।

बात बनाएँ, बिगड़ गई।
दूध में दरार पड़ गई। 

"सरकारें आयेंगी-जायेंगी,
पार्टियाँ बनेंगी बिगड़ेंगी, यह देश रहना चाहिए,
मेरा संविधान रहना चाहिए!"
*****

सूरज किसका चाँद किसका 

हम चाँद हैं तुम्हारे  

तुम सूरज हो हमारे 

हम भी तनहा, तुम भी तनहा 

संसार में हम दोनों तनहा 

पर साथ-साथ हम चलते हैं

अपना कर्त्तव्य निभाते हैं..

✨️

मौन और संवाद

मौन क्या है

दूरियों को पाटने वाला संवाद

या समय के साथ चौड़ी होती खाई ...

✨️

एक मेहनत कश को अपनी 

थकान से मुहब्बत हो जाती है

जिससे चलती है रोज़ी उनको अपनी

दुकान से मुहब्बत हो जाती है।

✨️ 

ओस की बूँदें

झिलमिलाते मोती

खुली अंजुरी

प्रेमोपहार

प्रभु का प्रकृति को

ओस के रत्न..

✨️

।।इति शम।।

धन्यवाद 

पम्मी सिंह ' तृप्ति '..✍️


3 टिप्‍पणियां:


  1. सच्चाई यह है कि
    केवल ऊँचाई ही काफ़ी नहीं होती,
    सबसे अलग-थलग,
    परिवेश से पृथक,
    अपनों से कटा-बँटा,
    शून्य में अकेला खड़ा होना,
    पहाड़ की महानता नहीं, ,मजबूरी है.

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभकामनाएं
    शानदार अंक
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर हलचल … आभार मेरी रचना को शामिल करने के लिए

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...