निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

4333.... क्या इतना ही जीवन है?

यूँ तो कोई भी फर्क नहीं पड़ता
मेरे यहाँ होने या न होने से... पर फिर भी पुनः
मंगलवारीय अंक में
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
-------

बीज से वृक्ष 
तक का संघर्ष  
माटी की कोख से 
फूटना
पनपना,हरियाना,
फलना-फूलना
सूखना-झरना 
पतझड़ से मधुमास
सौंदर्य से जर्जरता के मध्य
स्पंदन से निर्जीवता के मध्य
सार्थकता से निर्रथकता के मध्य
प्रकृति हो या जीव
जग के महासमर में
प्रत्येक क्षण
परिस्थितियों के अधीन
जन्म से मृत्यु तक
जीवन के
मायाजाल में उलझी है
जिजीविषा...।
-----
आज की रचनाएँ

मध्य में क्या


जन्म तो संयोग है
मृत्यु एक वियोग है
क्या इतना ही जीवन है?
नहीं...मध्य मिलन का पर्याय है।

जन्म एक भोर है
मृत्यु निशा की ओर है
क्या इतना ही जीवन है?
नहीं...मध्य चिलचिलाती धूप है।



तू


तू चाहता है 

मैं तुझे पढ़ूँ 

इसीलिए तूने 

मेरे हाथों में किताबें थमा दीं 

तू चाहता है 

मैं तुझे लिखूँ 

इसीलिए तूने 

मेरे जीवन में चाहत भर दी 



आंदोलन का तेवर लेकर


शौर्य का टीका सजा ललाट पर 

गौरव गीता गाता विराट स्वर

प्रेम का परिचय देता पथ पर 

स्वागत करता हृदय मंच पर।

वे झुके नहीं थे ,नहीं थे कायर

देश धर्म पर शीश कटाकर

बलिदान हुये थे तेग बहादुर 

वे वीर रत्न है आज धरोहर।


मुक्तक



दर्दोगम को  दिल  में छुपाये रखती है
कई ख्वाब आँखों में सजाये रखती है


बहुत निकले मिरे अरमान...



तिवारी जी का जिंदगी के प्रति नजरिया एकदम साफ था। उनका शुरू से मानना रहा की अगर जीवन में आप अपना उद्देश्य जानते हैं तो सफलता जरूर हाथ लगेगी। तिवारी जी का उद्देश्य एकदम स्पष्ट था। जब तक पिता जी की नौकरी और फिर पेंशन आएगी तब तक तो उनके भरोसे चल लेंगे और जल्दी शादी करके पिता जी के गुजरने के पहले अपने बच्चों को इतना बड़ा कर लेंगे ताकी वो कमाने लगें तो बाकी की जिंदगी उनके भरोसे चल जाएगी।


--------

आप सभी का आभार।
आज के लिए इतना ही 
मिलते हैं अगले अंक में।

4 टिप्‍पणियां:

  1. सुप्रभात।
    सुंदर पठनीय रचनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  2. यूँ तो कोई भी फर्क नहीं पड़ता
    मेरे यहाँ होने या न होने से...वैसे तो इस दुनिया में किसी को भी किसी के होने या न होने से क्या फ़र्क़ पड़ता है, पर आपके यहाँ होने से हमें तो बहुत फ़र्क़ पड़ा, 'मन पाये विश्राम जहां 'को आज के अंक में शामिल कर आपने पाठकों तक उसकी पहुँच बढ़ा दी, बहुत बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...