निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 8 अक्टूबर 2017

814....अज्ञानता और परमानंद

सादर नमस्कार...
अभी-अभी समाचार मिला है कि
पटना शहर के सारे डॉक्टर 
एक जुट होकर आदरणीय विभा दीदी
और उनके ग्रुप से रार ठान ली....
उनके मिशन 1000 टन के चलते
उनका धन्धा चौपट हो गया है
.....
आज करवा चौथ है..
घर पर ही रहने की हिदायत मिली है
चना-चबेना का इन्तजाम घर पर ही है
मेरे स्वास्थ की चिन्ता हैं न उसे...
........
आज-कल की पसंदीदा रचनाएँ...


आज की शुरुआत..एक आत्मविश्वासी बच्चे से..
जो अविश्वसनीय है...



चिट्ठी-पत्री के दिन लद गए थे..
उलूक टाईम्स से..डॉ.सुशील जोशी


लिखना भेजना 
डाकिये का पता 
देख कर किसी 
का घर ढूँढना 
कितना होम वर्क 
किया जा रहा है 

आँख के आँसू छुपाकर....श्वेता सिन्हा

सूखते सपनों के बिचड़े
रोपकर मुस्कान लिखना,
लूटते अस्मत को ढककर
बातों के आख्यान लिखना,
बुझ गये चूल्हों पर लोटते
बदन के अंगार लिखना।

एक रोज......पारूल कनानी

एक रोज छुपा दूंगा
सारे लफ्ज तुम्हारे
और तुम मेरी खामोशी
पर फिसल जाओगी!!
देखता हूँ कब तलक
छुपी रहोगी मुझसे

यादें.... विभा ठाकुर
सुनी-सुनी अखियों में
भीगी-भीगी रतियों में
सुनी-सुनी गलियों में
दिल रोये मेरा तुम बिन

आपको लोग नाम से जानते हैं कि घर के नंबर से.... गगन शर्मा
आस-पड़ोस के लोगों की पहचान भी घरों के नंबर से होने लगी है, किसी से पूछिए मल्होत्रा जी कहाँ रहते है तो छूटते ही उलटा पूछेगा, कौन 312 वाले ? जो गंजे से हैं ? किसी कालोनी में जा किसी बच्चे से कोई पूछे कि शर्मा जी को जानते हो तो पलट कर वही पूछेगा, घर का नंबर क्या है ? यदि बताया जाएगा कि 162 में ग्राउंड फ्लोर; तो वह घर की दिशा ही बता पाएगा। यदि गलती से दो-तीन लोगों के बीच जा, पूछा जाए कि सदानंद वर्मा जी कहाँ रहते हैं तो पहले वे आपस में ही तसल्ली करेंगें; वही, जिनका हार्ट का ऑपरेशन हुआ था ? अरे नहीं वे तो थर्ड फ्लोर पर हैं अग्रवाल, वर्मा जी उनके नीचे रहते हैं, 224 में। 


सब्र से अब रहा नहीं जाता....विनीता तिवारी
फ़र्क़ दिल में रहा, दिमाग में भी
उम्र का फ़ासला नहीं जाता

जा रहे चाँद पे, सितारों पे
दिल से दिल तक चला नहीं जाता

और अब उलूक टाईम्स के पुराने अखबार की कतरन
परमानंद 
अभी बचा है
मेरे पास 
सोच कर
'उलूक' ने
अपनी पीठ 
को फिर से 
खुद ही
थपथपाया।
अब आज्ञा दें दिग्विजय को...

सादर












11 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात
    अच्छा पढ़ा आपने
    जबरदस्त आई क्यू है बच्चे का
    शानदार वीडिओ
    नमन
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभ प्रभात...
    मकान नम्बर...
    वाकई आजकल कोई भी नाम से नही अपितु
    नम्बर से पहचाना जाता है
    शुभ कामनाएँ गगन भाई को
    आदर सहित

    जवाब देंहटाएं
  3. शुभप्रभात आदरणीय सर,
    सारी रचनाएँ सराहनीय है,वीडियो भी गज़ब है।
    मेरी रचना को मान देने के लिए तहेदिल से अति आभार आपका।साथी चयनित रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  4. शुभ प्रभात आदरणीय , दिग्विजय साहब आज का अंक विशेष लगा। हर रचना अपने ही आप में कमाल की है। सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर रचनायें
    बेहतरीन संकलन
    बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. मिशन1000टन जरा विस्तार से बतायें
    हम भी पटना के डाक्टरों की चलो
    साथ मिल कर क्लास लेने के लिये जायें :)

    आज की हलचल में 'उलूक' की अज्ञानता और उसके परमाँनंद के साथ साथ चिट्ठियों का जिक्र भी करने के लिये आभार दिग्विजय जी। चिट्ठियाँ बहुत सारे चिट्ठों में हैं जारी हैं सवाल जवाब । पुन: आभार।

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहतरीन संकलन । सभी चयनित रचनाकारों को हार्दिक बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह !
    कमाल का बेहतरीन अंक प्रस्तुत किया अपने आदरणीय भाई जी। बच्चे की सूझबूझ लाजवाब ! विविधतापूर्ण वैचारिक सूत्रों का सुंदर समावेश। सभी चयनित रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनाऐं। करवा चौथ की चर्चा पर ख़ामोशी से हैरानी है। आभार सादर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आज कथा-सम्राट मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि ,सादर नमन।

      हटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...