निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

4611...समय के साथ चल

शुक्रवारीय अंक में
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
--------
कैलेंडर की तारीख बदल गयी,
२०२५ को विदा कर
वक़्त २०२६ का स्वागत कर  बेहद उत्साहित  है।
बीतता हर लम्हा कैसे इतिहास बन जाता है 
इसके साक्षात गवाह हम और आप है।

बेहद अजीब से एहसास है
ऑंख नम , गीले जज़्बात है।
 मेरी यादों के खज़ाने में
  आप बेशकीमती सौगात हैं।
-------

गुज़रता एक भी पल वापस न आयेगा।
 ख़ास पल स्मृति में रह-रह के मुस्कायेगा।
आनेवाले पल के पिटारे में क्या राज़ छुपा है
 यह आने वाला पल ही बतलायेगा।

जीवन की चुनौतियों और खुशियों का बाहें फैलाकर 
स्वागत करिये फिर तारीख़ चाहे कोई भी हो, साल चाहे कोई भी रहे कोई फ़र्क नहीं पड़ता।

समय के दंश को भूलने का प्रयास करते हुए
सकारात्मकता की ओर बढ़ते हुए-
आज की रचनाऍं- 


स्वागत! जीवन के नवल वर्ष 
आओ, नूतन-निर्माण लिये, 
इस महा जागरण के युग में 
जाग्रत जीवन अभिमान लिये; 

दीनों दुखियों का त्राण लिये 
मानवता का कल्याण लिये, 
स्वागत! नवयुग के नवल वर्ष! 
तुम आओ स्वर्ण-विहान लिये।



हर बीता पल समय का स्पंदन 
लहर-लहर बहता नदी का जल
 
घूम-फिर कर फिर लौटेगा कल
क्षितिज तक नाव अपनी ले चल




सुस्वागत 2026,
इतना सा वादा कर लेना—
कि इंसानियत ज़िंदा रहे,
सच की आवाज़ कमज़ोर न पड़े,
और मेहनत करने वाले हाथ
कभी खाली न लौटें।




2026, आपका अभिनंदन......

कल्पनाओं का, उफन रहा, इक सागर,
लहरों की धुन पर, झूमता ये गागर,
हर आहट, हर कंपन, अनगिनत से ये स्पंदन,
आह्लाद लिए प्रतीक्षित क्षण,
नववर्ष, तेरा कोटि-कोटि अभिनंदन!




स्वागत आगत का करें , अभिनंदन कर जोर ।
सबको दे शुभकामना , आये स्वर्णिम भोर ।
घर आँगन खुशियाँ भरे, विपदा भागे दूर,
सुख समृद्धि घर में बसे, खुशहाली चहुँओर ।।


तिलिस्म 


आपने अब तक कुछ बताया नहीं कि मेरे यहाँ होने से क्या मुमकिन है मेरी तलाश..?? 
क्या पढ़ा आपने मेरे मस्तिष्क से हृदय तक जातीं रेखाएँ?? 
क्या मेरी उपमाओं में देखा आपने स्वयं का किरदार? 
क्या इन ख़तों से उग आए आपके आँगन में सितारों वाले गुल?? 
क्या आपकी हथेलियों पर महकता मिला ओध? 
क्या ख़ुमारी की झालर मिली आपकी  चौखट पर? 
क्या सुरों ने खींची इन्द्रधनुष की कोई कृति ??



------------

आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।
-----------

8 टिप्‍पणियां:

  1. हम कुछ रोज का अवकाश और चाहते हैं, हम कुछ रोज का अवकाश और चाहते हैं, कृपया

    जवाब देंहटाएं
  2. दिग्विजय का निवेदन स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  3. वाकई बीतता हर लम्हा कैसे इतिहास बन जाता है ।
    बेहद अजीब से एहसास है
    ऑंख नम , गीले जज़्बात है।
    मेरी यादों के खज़ाने में
    आप बेशकीमती सौगात हैं।
    बेशकीमती सौगात याद कर आँखें नम हैं मंच उनके बिना सूना सा है...
    हृदयतल से आभार प्रिय श्वेता इस शानदार प्रस्तुति में मेरी रचना शामिल करने हेतु । सभी लिंक्स बेहद उम्दा एवं पठनीय । सभी रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ छिन गया है
    पिछले साल,
    दुखता है मन,
    पूछता सवाल ।
    एक रिश्ता अनाम
    शब्द और भाव..
    इनके बीच बंधा पुल
    टूट गया है ।
    एक बार जाकर
    कौन लौटा है ?
    अपनेपन की छाप
    चस्पा कर दिल पर
    सुगंध की तरह
    मन में रच-बस
    घुल गया है ।

    स्मृति वंदन ..

    जवाब देंहटाएं
  5. श्वेता जी, इस भाव-भीनी प्रस्तुति में साथ लेने के लिए आभार।
    हर रंग में खुशरंग रहें सब ।
    जो बिछङे उनकी याद रहे बस ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...