पुरखों ने बीज दिया मुट्ठी भर
कहा इसे सम्हाल कर रखना अपने पास
अपने पास जैसे धरती रखती है सब कुछ अपने पास
मिला लेती है अपने में, नष्ट करने के लिए नहीं
लौटा देती है, फिर ढेर सारा फल, बीज, वृक्ष और बहुत कुछ
किसी चीज को सम्हालकर रखने के लिए नहीं है कोई सुरक्षित जगह
बस धरती है सुरक्षित जगह, समझना धरती में तुम हो
धरती में होते हुए तुम महसूस करना धरती तुम में है।
और चलते-चलते
पर्यावरण की समस्या दिन-ब-दिन
बेहद गंभीर रूप लेती जा रही है, ऐसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी अपने दैनिक जीवन में
छोटी सी ,जितनी संभव हो उतनी सकारात्मक योगदान देने का प्रयास करें।
सकारात्मक संदेश से लबालब सुंदर लेख पढ़िए।
अगर हमारा अपना घर है और हम कुछ सौ-हजार हर माह ख़र्च करने में सक्षम हैं तो हमें अपने आसपास के उन्मुक्त पशु-पक्षियों का ख़्याल रखना चाहिए। उनके लिए कुछ उपलब्ध बर्तनों में अनाज-पानी अपनी खुली छत, बालकॉनी या मुख्यद्वार के बाहर नित्य प्रतिदिन रखनी चाहिए। मसलन- कबूतरों या पंडूकों (उत्तराखंड में इसे घुघूती या घुघुती कहा जाता है) के लिए बाज़रे या गेहूँ, गौरैयों के लिए टूटे चावल (खुद्दी), तोतों के लिए पानी में फूले हुए चने या साबूत मूँग, गिलहरियों के लिए मूँगफली के दाने, गली के कुत्तों के लिए दूध-रोटी और इन सभी के लिए सालों भर पीने के पानी अपने पास उपलब्ध बर्तनों में परोसा जा सकता है। साथ ही घर में कटी सब्जियों या फलों के अनुपयोगी अवशेषों को कचरे के डिब्बे में ना डाल कर आसपास में किसी द्वारा पाले गए गाय-भैंसों या बकरियों को या फिर किसी उपलब्ध गौशाले में दे देना चाहिए।
------
तृषित मरुस्थल कण-कण भीगे,
जवाब देंहटाएंतपित विरहिणी क्षण-क्षण भीगे,
रोम-रोम रसमय हो भीगे,
अंकुर -अंकुर तृण-तृण भीगे।
शानदार अंक
आभार
स्वस्थ रहें-मस्त रहें
सारे परबचन होते हैं
जवाब देंहटाएंइसलिए मनुष्य, मनुष्य से रुष्ट होते हैं
बढ़िया
जी ! नमन संग आभार आपका .. मेरी बतकही को अपने मंच पर स्थान देने के लिए ...
जवाब देंहटाएंसाथ ही कम से कम शब्दों में गहरी बातों को अपनी प्रस्तुति की भूमिका में संदेशपरक ढंग से पेश करने के लिए .. इंसान या इंसानियत हैं ही कहाँ धरती पर, कोई अपनी भाषा के लिए, तो कोई अपने धर्म-सम्प्रदाय के लिए, तो कोई अपनी जाति तो जाति, उपजातिसूचक 'टाइटल' के लिए भी (कि हमहीं सबसे उत्तम हईं), तो कोई पद के लिए, कोई दौलत के लिए अपनी-अपनी गर्दन में 'स्टार्च' लगा-लगा के उसे अकड़ाए हुए है .. और रही बात इंसान - इंसान में "फ़र्क" की तो .. धर्म-मज़हब से भी ज्यादा 'फ़र्क" करने वाला "फ़र्क" है, तभी तो "आरक्षण" है .. समस्त धरती पर ना सही .. कम से कम बुद्धिजीवियों के भारतवर्ष में तो हैं ही ना !?
ख़ैर !!! ... आइए ! .. हम सब मिल कर दुहराते हैं .. कि ..
"विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये॥।सीताराम सीताराम सीताराम कहिये ..."
🙏🙈🙉🙊🙏 .. बस यूँ ही ...
"विश्व पर्यावरण दिवस" मनाने के नाम पर औपचारिक पौधे-रोपण वाली 'सेल्फ़ी' को 'सोशल मीडिया' पर चिपका कर इस में उनकी भागीदारी का क्या औचित्य है भला :-
जवाब देंहटाएं(1) जिन्होंने भारतीय समाज में "परिवार नियोजन" शब्द के समाहित होने के बाद भी परिवार नियोजन के तहत निर्धारित संख्या सीमा से अधिक सन्तानें इस समाज को सौंपी हों।
(2) जो अपने घर में 'फ़्रिज' और 'ए सी' जैसे उपकरणों का उपयोग/उपभोग कर रहे हों।
(3) जो धूम्रपान करने के आदी हों।
(4) जो माँसाहार जैसे व्यसन से ग्रस्त हों।
(5) जो अपने "शौक़" और "पालने" के नाम पर पशु-पक्षियों, नभचर-जलचर को अपने घर के दायरे में परतन्त्र कर रखे हों।
(6) जो धर्म-आस्था की आड़ में समय-समय पर पर्व-त्योहारों के नाम पर पावन नदियों में या नदी तटों पर मनमाने ढंग से गन्दगी फैला आते हों।
(7) जो पर्यटन के नाम पर पहाड़ों, जंगलों, पर्यटन स्थलों पर रास्ते भर अपने अनुपयोगी कचरे बिखेरने में तनिक भी गुरेज़ ना करते हों।
(8) जो उत्सवों के नाम पर आतिशबाज़ी को जन्मसिद्ध अधिकार समझते हों।
इत्यादि-इत्यादि ...
पर्यावरण संरक्षण या संवर्द्धन केवल पेड़-पौधों को बचाना या बढ़ाना भर नहीं है, बल्कि समस्त जीव-जन्तुओं, नदी-पहाड़ों, हवा-पानी को सुरक्षित रखना है .. शायद ...
इंसानित की चिता जलाने वालों
जवाब देंहटाएंये है बस्ती इंसानों की नर्क नहीं है।
दमदार भूमिका के साथ लाजवाब प्रस्तुति
सभी लिंक्स बेहद उम्दा एवं पठनीय
मेरी रचना को भी यहाँ स्थान देने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रिय श्वेता !