निवेदन।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 29 जनवरी 2018

927...लिख कुछ तितली या तितली सा बस.....हम-क़दम का तीसरा क़दम

सादर अभिवादन
हम-क़दम का तीसरा क़दम
शीर्षक था एक चित्र...
और ये चित्र चीख-चीख कर कह रहा था
कि मैं बसंत हूँ
मुझ पर लिखिए कविता...
पर अफसोस... नहीं हुइ जागृत भावनाएँ..
अब की बार हम सोचते हैं...
पाठकों से ही माँगा जाए शीर्षक..
या दे दें फिर से एक मुश्किल सा समझा जाने वाला
आसान विषय....देखें सोई हुई शेरनी (कविता)
जागृत होती है या नहीं...

जो भी होगा मंडल तय करेगा.....

चलिए अब तक की प्राप्त रचनाओं का ज़ायज़ा लें....



पंकज भूषण पाठक"प्रियम"
फूलों से तितली का जीवन
तितली फूलों का श्रृंगार है
तूम पी लो सारा रस मेरा
हम मुरझाने को तैयार हैं।


आदरणीया सुधा जी.. इन साईट
धानी चुनर ओढ़
धरणी मुस्काई
तितलियों को देख - देख
गोरी इठलाई

टेसू के फूल और
आम की मंजरियाँ
सुना रहे नित रोज
नई - नई कहानियाँ

भ्राता श्री विश्वमोहन जी  
पपीहे  की प्यासी पुकार में,
चिर संचित  अनुराग अनंत है.
सृष्टि का यह  चेतन क्षण है,
अलि! झूमो आया वसंत है .


आदरणीया नीतू ठाकुर
जल बिन सूख रहा था गुलशन 
तितली पल पल नीर बहाये 
जैसे गुलों में प्राण बसे हों 
ऐसे उनसे लिपटी जाये 
देख रही हर पल अंबर को 



आदरणीय लोकेश नशीने
नहीं गैरों की कोई फ़िक्र मैं अपनों से सहमा हूँ
बचाकर आँख जो पीछे से खंज़र मार देते हैं

कभी जब सांस लेती है मेरे एहसास की तितली
यहाँ के लोग तो फूलों को पत्थर मार देते हैं



आदरणीया रेणु बाला जी
डाल- डाल पे फिरे मंडराती -
तु बनी उपवन की रानी तितली ;
हरेक फूल को चूमे जबरन -
तु करती मनमानी तितली !


 आदरणीया सखि आँचल पाण्डेय
मधुकर के संग नए रागों को गाऊँ
बागों में कुसुम संग मैं खिलखिलाऊँ
फ़िर रस को चुराकर मगन उड़ जाऊँ
चुपके चुपके चुपके चुपके



आदरणीया सखि मीना शर्मा
बहारों का संदेशा ले,
वो जब उड़ती थी, थमती थी,
सरसराते थे रंग जीवंत होकर
फूल-फूल में, कली-कली में !
उतर आते थे शाखों पर,
फ़िजाओं में, हजारों रंग बिखरते थे !!!




 सखी वैभवी पाण्डेय
मद भरी मादक 
सुगन्ध से 
आम्र मंजरी की
पथ-पथ में....
कूक कूक कर
इत-उत
इतराती फिरे
बावरी
कोयलिया....


भगिनी दिव्या अग्रवाल
स्वर्ण चुनर
ओढ़ वसुधा झूमी
महकी हवा

पीने पराग
तितलियाँ मचली
लगी बौराने


आदरणीय सखि सुधा देवराणी
रंग बिरंगे पंखो वाली
इक नन्हीं सी तितली आयी
पास के फूलों में वह बैठी,
कभी दूर जा मंडरायी...
नाजुक रंग बिरंगी पंखों को
खोल - बन्द कर इतरायी
थोड़ी दूर गई पल में वह
अपनी सखियों को लायी....
भाँति-भाँति की सुन्दर तितलियां
मिन्नी के मन को भायी ।




आदरणीय सखी कुसुम कोठारी जी
फूल फूल डोलत तितलियां
कोयल गाये मधु रागिनीयां
मयूर पंखी भई उतावरी
सजना चाहे भाल तुम्हारी
हरि आओ ना।


सखी श्वेता सिन्हा
एक गुनगुना एहसास 
बंद मुट्ठियों तक आ पहुँचा
पसीजी हथेलियों की 
आडी़ तिरछी लकीरों से
अनगिनत रंग बिरंगे
सोये ख़्वाब फिर से
ख़्वाहिशों के आँगन में
तितली बन उड़ने लगे।




आदरणीय डॉ. सुशील जोशी जी
एक तितली 
सोच कर 
उसे उड़ाने की 

तितली होती है 
कि नजर 
ही नहीं आती है 

तितली को 
कहाँ पता होता है 
उसपर किसी को 
कुछ लिखना है 
.................
आप सभी को आभार...
इस बार जितनी भी रचनाएँ आई वे सब शामिल है
क्रम सुविधानुसार दिया गया है..
श्रेष्ठ रचनाओ का आंकलन आप स्वयं करेंगे
अगला विषय कल के अंक में
इज़ाज़त दें..
यशोदा







25 टिप्‍पणियां:

  1. सुप्रभातम् दी,
    सभी रचनाकारों की सृजनशीलता को नमन, विविध रंगों में सजी एक चित्र देखकर लिखी गयीं रचनाएँ सच में अद्भुत है। सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
    मेरी रचना को भी आपने स्थान दिया आभारी है हम दी।

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी रचनायें बेहद खूबसूरत हैं
    सस्नेहाशीष संग शुभ दिवस छोटी बहना

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर एक तितली सी प्रस्तुति रंगों से भरी। आभार 'उलूक' के तितली उड़ाने के प्रयास को भी जगह देने के लिये यशोदा जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीय यशोदा दी -- आज पञ्च लिंकों के प्रांगण में खिली इस बसंत वाटिका को देख मन बाग़ - बाग़ है |हर और बासंती छटा है .फूल है , तितलियाँ हैं औए भावनाओं के उमड़ते मकरंद साहित्यिक भाईचारें की सुगंध बिखेर रहे हैं | खूब सार्थक सृजन हुआ तितली , फूल और बसंत के बहाने से हालांकि आदरणीय सुशील जी के शब्दों में --- तितली को क्या पता उस पर किसी को कुछ लिखना है |आज की रचनाओं पर अभी नजर भर मारी है | अभी किसी पर लिख नहीं पायी हूँ -- बाद में लिखूंगी | सभी रचनाकार साथियों को बहुत बहुत बधाई | सभी ने बेहतरीन लिखा है |

    आपको भी हार्दिक बधाई -- अत्यंत मेहनत से सुंदर लिकंक संयोजन के लिए |





    बसंत पर को मेरी ओर से कुछ पंक्तियाँ

    खिलो बसंत -- झूमे दिग्दिगंत --

    सृष्टि के प्रांगण में उतरे

    सुख के सुहाने सूरज अनंत |

    झूमो रे !गली-गली ,उपवन उपवन ;

    लुटाओ नव सौरभ का अतुलित धन

    फैलाओ करुणा- प्रेम का उजास .

    ना हो आम कोई ना हो खास ;

    आह्लादित हो ये मन आक्रांत !

    खिलो बसंत-- झूमे दिग्दिगंत !!!!!!!

    सादर और सस्नेह ------

    जवाब देंहटाएं
  5. शुभदोपहर....सुंदर संकलन.......ये कदम बढ़ते रहें......

    जवाब देंहटाएं
  6. आज पांच लिंकों का आनंद पर खिल उठी है बसंत की बगिया। रंग बिरंगी रचनाओं से खिलखिला रहा है आज का अंक।
    सभी भागीदार रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं साथ-साथ आभार भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए।
    बसंत लिखने के साथ-साथ उसे महसूस ना भी होता है जोकि बखूबी रचनाकारों ने अपना कमाल दिखाया है इस विषय पर किए गए सृजन में।

    हम-क़दम के बढ़ते क़दम सचमुच उत्साहवर्धक है। आप सभी सुधिजनों का पुनः- पुनः आभार।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कृपया महसूस ना को महसूसना पढ़ें। धन्यवाद।

      हटाएं
  7. रेणु जी को हार्दिक आभार सार्थक टिप्पणी के साथ बसंत पर रचना जोड़ने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  8. आदरणीय दी बहुत सुंदर प्रस्तुति
    इतनी सारी रंग बिरंगी खूबसूरत तितलियाँ एक साथ
    वो भी गाती गुनगुनाती
    आज की प्रस्तुति किसी हसीन बगीचे सी लगी
    जिसमें रचनाकारों ने अपनी रचना की सुगंध भर दी
    बेहद शानदार।
    हम कदम के हर कदम के साथ उत्सुकता बढ़ती जा रही है
    अगले शिखर का नाम क्या है और क्या लिखेंगे

    जवाब देंहटाएं
  9. खैल की मंडी
    .......................
    मंच सजा
    बोलियां लगी
    ये बिका
    वो बिका
    उसे इसनें खरीदा
    इसे उसने खरीदा
    कला बिक गई
    खैल बिक गया

    बोली लगी
    अमीरों ने लगाई
    कौन बिका
    कौन रह गया
    गरीबों नें तालियां बजाई

    किसी को ढैला ना मिला
    कही पैसों की बरसात हो गई
    बिकना भी अब यहां
    सम्मान की बात हो गई

    क्या मेरी टीम
    क्या तेरी टीम
    सब पैसों का खैल है
    निचोड़ रहे है जो
    बस गरीबों का ही तेल है
    -----------------------------

    https://deshwali.blogspot.com/2018/01/blog-post_86.html

    जवाब देंहटाएं
  10. आदरणीय दी बहुत सुंदर प्रस्तुति
    रंग बिरंगी खूबसूरत शब्दों से सृजनशीलता और भी निखर गई..दूर तक चलेगी हमकदम..
    सभी रचनाकारों को बधाई
    आभार।

    जवाब देंहटाएं
  11. तुम मेरी तितली बन जाओ
    मैं तेरा गुलाब बन बन जाऊं।

    बहुत बहुत आभार मेरी तितली को बगिया में रसपान कराने को। सभी की रचनाएं बहुत ही उत्कृष्ट हैं। पुनः धन्यवाद सञ्चालक मण्डल को

    जवाब देंहटाएं
  12. तुम मेरी तितली बन जाओ
    मैं तेरा गुलाब बन बन जाऊं।

    बहुत बहुत आभार मेरी तितली को बगिया में रसपान कराने को। सभी की रचनाएं बहुत ही उत्कृष्ट हैं। पुनः धन्यवाद सञ्चालक मण्डल को

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर रंगारंग हलचल प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह!! बहुत सुंंदर संकलन । खूब तितलियाँ उडीं ...सभी रचनाएँ लाजवाब।

    जवाब देंहटाएं
  15. अप्रतिम आज का संकलन 👏👏👏👏👏
    महकी सी फुलवारी
    आज उड़े गंध अति प्यारी
    मन उपवन सा आज सज गया
    हिय तितली बन आज उड़ गया !

    जवाब देंहटाएं
  16. वाह बहुत सुंदर प्रस्तुति है दीदीजी ऐसा लग रहा है की ऋतुराज के आगमन पर सभी ओर तितलिया मँडराती हुई बसंत का काव्यात्मक स्वागत उत्सव मना रही हैं
    हम कदम के इस कदम से तो सबके मन खिल गए
    सभी रचनाएँ बहुत सुंदर एवं मनमोहक है 👌
    सभी को खूब बधाई 👏👏
    और मेरी रचना को मान देने के लिए अति आभार 🙏
    आप सभी का दिन मंगलमय हो इस कामना के साथ सादर नमन शुभ दिवस 🙏🙏😊

    जवाब देंहटाएं
  17. आज हलचल पर बसंत घिर आया तितली के बहाने । शब्दों के मकरंद ने ऐसा जादू बिखेरा कि पाठक तितली बन खिंचे चले आ रहे हैं । ये आयोजन बेहद सराहनीय है । हलचल टीम को बहुत बहुत बधाई । सभी रचनाएं अनोखी हैं । सभी रचनाकारों को शुभकामनाएं । सादर

    जवाब देंहटाएं
  18. ऋतुराज, सजाकर साज
    झूमता आया !
    खिल उठे पुष्प,कलियों का
    मन हरषाया !
    चहुँ ओर, उठे हिलोर
    मगन मन भाया,
    टेसू पर लागे फूल,
    आम हरषाया !
    सतरंगी सुमनों संग
    सजी है 'हलचल'
    अभिनव रचनाओं संग
    बिखेरे परिमल !!!
    - मीना शर्मा
    सभी रचनाकारों ने दिए गए विषय पर अपने अपने ढ़ंग से जो भी लिखा, सराहनीय है। मैंने सबकी रचनाएँ पढ़ीं। विविधता में एकता के दर्शन हुए। मेरी रचना को शामिल करने हेतु हृदय से आभार। सादर।

    जवाब देंहटाएं
  19. सुन्दर प्रस्तुति यशोदा बहन एवं "पांच लिंकों का आनंद" के ब्लॉग पर बसंत का अवतरण अच्छा लगा। इस चर्चा में सम्मलित सभी रचनाकारों को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत ही लाजवाब प्रस्तुतिकरण उम्दा लिंक संकलन...
    बासंती छटा बिखेरती खूबसूरत रचनाएं...
    मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद...
    सादर आभार...

    जवाब देंहटाएं
  21. वाह...
    सतरंगी चमक लिए वासंती आभा बिखेरती रचनाओं का संगम.
    एक से बढ़कर एक सुन्दर कड़ियों का संकलन.
    मेरी रचना को शामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद .
    बहुत बहुत आभार.

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत ही लाजवाब प्रस्तुतिकरण उम्दा लिंक संकलन...
    बासंती छटा बिखेरती खूबसूरत रचनाएं...
    मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद...
    सादर आभार...

    जवाब देंहटाएं
  23. 'यशोदा दी संग सखी श्वेता' के स्तुत्य सद्प्रयास ने सही में वासंती अहसास को बंद मुट्ठियों तक पहुंचाया. साधुवाद, आभार एवं बधाई!!!

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...