निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

4536.... श्याम विरह में मीरा

 

शुक्रवारीय अंक में 
आप सभी का हार्दिक अभिनंदन।
-------

आज उत्तर भारत का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण त्योहार करवा-चौथ ब है। जीवनसाथी की दीर्घायु की मंगलकामनाओं और आस्था व समर्पण से जुड़ा यह पर्व  पति-पत्नी  के रिश्तों  में प्रेम और उत्साह भरता है। करवा-चौथ का सामाजिक महत्त्व अत्यंत व्यापक है। वर्तमान दौर में बाजारवाद हावी होने से
इस त्योहार का व्रत, उपवास ,पूजन के पारंपरिक स्वरूप से ध्यान हटाकर चमक-दमक,मंहगे उपहारों पर केंद्रित 
 हो गया है।
करवा-चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ। 

------
आइये पढ़ते हैं आज की रचनाएँ-


कठिन निर्जला
व्रत सरिता के
तीर सुहागिन प्यासी,
हर की पैड़ी
उज्जयिनी, पटना
प्रयाग या काशी,
घूँघट का
पट खोल प्रियतमा
चलनी चाँद निहारे.





उर के स्पन्दन की पीर अविरल नैनों में नीर 
आराध्य मिलन की लालसा चित्त रहे अधीर 
मान हरि को प्राण आधार सौंप जीवन पूंजी 
आकंठ विरह के रस में डूब वैरागन हो झूमी ।



सरस्वती आकाश पुत्री 

नभजा 

गगन है ज्ञान  !

अस्पृश्य रह जाता है 

हर विषमता से 

विवेक जगाता है ! 


पर्वत पुत्री उमा 

पार्वती है !

दुर्गा बन शौर्य जगाती 

गौरी बन आनंद बरसाती ! 




जब डाक टिकट रखे होते थे पर्स में। अब वे गायब हैं दो-चार रख भी लें तो रखे रखे खराब हो जाते हैं किसी लिफाफे चिट्ठी पर चिपकाने के काम नहीं आते। वैसे भी डाक कौन भेजता है। केवल जरूरी चीजें जैसे कानूनी और सरकारी कागजात। बाकी तो सब अब कूरियर सर्विस वालों के हवाले है। डाक टिकट की महत्ता घटाने में प्राइवेट कूरियर वालों की भूमिका महान है। सरकार भी यही चाहती है कि कम से कम लोग डाक के भरोसे रहें। डाक अब स्पीड पोस्ट हो गयी है उसे चाहो जो करवा लो, चाहे तो पार्सल, चाहे तो रजिस्टर्ड वगैरा वगैरा। 




असल में, उसे सिगरेट पसंद नहीं थी — वो बस एक वजह थी खुद से मिलने की। दिनभर की हड़बड़ी, काम, रिश्तों के सवाल-जवाब, सब थम जाते थे उस छोटे से धुएँ में। जब तक सिगरेट जलती, उसे लगता, दुनिया रुक गई है थोड़ी देर के लिए।
वो धुएँ में अपने डरों को देखती थी — वो जो किसी ने नहीं देखे।
कभी किसी रिश्ते का टूटना, कभी अपने ऊपर बढ़ता सन्नाटा, कभी वो सवाल जो जवाब मांगते नहीं थे, बस चुभते रहते थे।


--------
आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।
---

5 टिप्‍पणियां:

  1. श्रेष्ठ प्रस्तुति
    आभार
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. करवा-चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ ! अभिनव प्रस्तुति, आभार श्वेता जी !

    जवाब देंहटाएं
  3. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ🌷🌷। सुंदर प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  4. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌷। सुंदर प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  5. पावन पर्व पर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...